CG Prime News@रायपुर. गर्मियों में स्कूलों और कई सरकारी दफ्तरों में छुट्टियों के सीजन में रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुसाफिरों को निराश किया है। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल के झलवारा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा, जिसके चलते 1 जून से 8 जून तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। इससे यूपी, एमपी, बिहार और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
नॉन इंटरलॉकिंग का काम
रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बिलासपुर जोन के अलग-अलग मंडल में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत ए झलावारा स्टेशन पर आईआरसीओएन द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होना है।
रेलवे ने नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था
रेल प्रशासन ने ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। सुविधा के कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया है। इस दौरान असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने आधिकारिक रेलवे पूछताछ सेवा हृञ्जश्वस्/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेकर यात्रा करने की सलाह दी है।
गोंदिया-बरौनी के मार्ग में परिवर्तन
इसके साथ ही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। 2 से 6 जून तक ये गाड़ी गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए बरौनी जाएगी। बता दें कि इससे पहले 9 ट्रेनें कैंसिल की गई थी।

