दुर्ग@ CG Prime News. माता की चुनरी शोभायात्रा में सरेआम कुछ युवक हथियार लहराते हुए नाच रहे है। उनके दिलोदिमांग से पुलिस का डर दूर हो गया है। बेखौफ पिस्टल और चापड़ लेकर खुलेआम नाच पब्लिक प्लेस में डीजे की धुन में मस्ती कर रहे हैं। जब यह बात पुलिस को पता चला तो पुलिस का कहना है कि थाने का निगरानी बदमाश है। इस समय फरार चल रहा है। उसे जल्द ही गिरफ्तार करेंगे। इस तरह से पब्लिक प्लेस में बदमाशों की हरकते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठती है।
दुर्ग शहर में नवरात्रि के मौके पर तीन दिन पहले चंडी मंदिर के पास से शोभायात्रा निकाली गई। माता की चुनरी शोभा यात्रा का वीडियो शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ निगरानीशुदा बदमाश खुलेआम हथियार लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक युवक पिस्टल लिए नाच रहा है तो दूसरा एक अन्य साथी काफी बड़ा चापड़नुमा हाथियार लिए नाच रहा है। उनके इस तरह हथियार लेकर नाचने से शोभायात्रा में शामिल दूसरे लोग दहशत में दिख रहे हैं। दुर्ग पुलिस के लिए सबसे हास्यात्पद बात तो यह है कि यह वही निगरानी शुदा बदमाश हैं, जिन्हें पुलिस फरार बता रही है। जब पुलिस के रिकार्ड में फरार बदमाश शहर में खुलेआम रह सकता है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बाकायदा हथियार लहराती हुए रह सकता है तो फिर कहने के लिए बचता ही नहीं है।

वीवीआपी जिले में पुलिस के झूठे दावों की खुली पोल
शहर में लगातार लूट, हत्या, चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं हो रही है। दुर्ग पुलिस के आला अधिकारियों ने यह दावा किया था कि वह नवरात्रि के त्यौहारों से पहले निगरानी शुदा बदमाशों को पकड़ेंगे। इससे रात के समय लोग शांतिपूर्वक आना-जाना करके त्यौहार का आनंद ले सके। लेकिन सेक्टर-10 में दुर्गा पंडाल के पास मारपीट हुई, पुलिस उदंडकारियों को थाना में बैठाई। हदें तब पार हो गई जिस तरह इस वीडियो में निगरानी बदमाश खुलेआम नौरात्रि के त्यौहार में हथियार लेकर नाच रहे हैं। इससे साफ है कि पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए सिर्फ झूठे दावे कर रही है।

