जगदलपुर@CGPrimeNews. शहर में घूम-घूमकर नशीली दवाइयां बेचने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों को भी जब्त किया है। पुलिस ने तीनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है।
मामले की जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुम्हारपारा माडिया चौक के पास यात्री प्रतिक्षालय में तीन लोग नशीली दवा बेच रहे है। इस सूचना पर कार्यवाही की गई। जहां पर तीन संदेही पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनको दौड़ाकर पकड़ा।आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने कुल 720 नशीली दवा बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम किशोर दास पिता कृष्णकुमार दास कुम्हारपारा कोसा सेंटर निवासी, नवीन झा पिता परमानंद झा गंगानगर वार्ड गीदम रोड निवासी, दिवाकर दीवान पिता सदानंद दीवान सुभाष पेट्रोल पंप के सामने हाटकचोरा जगदलपुर का रहने वाला बताया। तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।