ब्रेकिंग: शव देने के बदले 45 हजार रिश्वत लेते एसआई का वीडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन अटैच

– विभागीय जांच शुरू हो सकती है बरखास्तगी

गौरव तिवारी/भिलाई@CG Prime News. दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कुम्हारी थाना में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है। शुक्ला पर आरोप है कि शव देने के बदले उसने 45 हजार रुपए रिश्वत मांगी, जिसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो जब एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से करवाई की। इस मामले में विभागीय जांच शुरू करने का आदेश भी जारी कर दिए।

नजर रुपयों पर

एसपी ने बताया कि 4 जून 2022 को थाना कुम्हारी अंतर्गत मृतक-मनदीप सिंग पिता अर्जुन सिंग उम्र 24 वर्ष निवासी नवरंगसिंगवाला थाना जीरा जिला-फ़िरोज़पुर पंजाब की वर्धमान एजेंसी कंडरका में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस मामले की मर्ग जांच डायरी एसआई प्रकाश शुक्ला के पास थी। मर्ग जांच एवं शव सुपुर्दनामा एवं अन्य आवश्यक प्रक्रिया के दौरान मृतक के परिजन से पैसे की मांग की। परिजनों ने इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव से कर दी। एसपी ने परिजनों से कहा कि पैसे डिमांड का वीडियो उपलब्ध कराए। तत्काल कार्रवाई होगी।

सबूत के तौर पर वीडियो बनाकर एसपी को सौपा

रिश्वत लेते हुए वीडियो

परिजनों ने इसका गोपनीय तरीक़े से वीडियो रिकार्ड कर लिया। यहां तक थाना के लिए कुर्सी (चेयर) भी मांगी। थाना में चेयर पहुंचाने का वीडियो भी बनाया है। यही वीडियो एसपी को सौप दिए। प्रथम दृष्टया मामले में सत्यता प्रतीत होने पर एसपी ने तत्काल संज्ञान में लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए लाइन अटैच कर दिए। विभागीय जांच करने का आदेश जारी किया गया। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्राथमिक तौर पर रिश्वत की मांग करना पाया गया है। दुर्ग पुलिस ऐसी गतिविधियां, जो आमजन और कानून के खिलाफ हैं। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है।