निर्माणाधीन बिल्डिंग में तराई करने मकान मालिक छत पर गया, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

दुर्ग@CG Prime News. निर्माणाधीन अपने ही बिल्डिंग तराई करने छत पर गया मकान मालिक की सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना दुर्ग के शक्तिनगर वार्ड-18 की है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला मोहन मगर पुलिस को सौप दिया।

मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि घटना सुबह लगभग सवा सात बजे के आस-पास की है। मृतक परमेश्वर यादव उर्फ मोटू बिहारी के अपने निर्माणाधीन बिल्डिंग में तराई करने छत पर गया था। इसी दौरान वह नजदीक से गुजरने वाले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट से वह बुरी झुलस गया और उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस शव किया बरामद

शक्ति नगर में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर परमेश्वर यादव को करंट लगने की सूचना पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा शव बुरी तरह झुलसा गया था। पुलिस ने शव को बरामद कर दुर्ग जिला अस्पताल की मरच्यूरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।