-निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण
दुर्ग@CG Prime News. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे धमधा नाका अंडरब्रिज के निर्माणाधीन कार्य को देखने रेलवे अधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने अंडर ब्रिज के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को ट्रैफिक की परेशानियों से मुक्ति मिल सके। साथ ही आवागमन में लोगों को सहुलियत मिले।

उल्लेखनीय है कि धमधा नाका अंडर ब्रिज का अवलोकन करने जब कलेक्टर पहुंचे तो वहां पर निगमायुक्त हरीश मंडावी उपस्थित थे। कलेक्टर ने आयुक्त से कहा कि रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में लगातार समन्वय बनाए। निर्माणकार्य में किसी प्रकार का विलंब नहीं हो। धमधा नाका अंडर ब्रिज से सिकोला और आईएमए चौक की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। वहीं फ्लाई ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक दबाव भी कम हो जाएगा। बता दें कलेक्टर ने बीते दिनों सुपेला और कुम्हारी व कुगदा में भी अंडर ब्रिज के संबंध में रेलवे अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया था। इन सभी का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। तीन दिन पहले ही एक बेकाबू ट्रक ने फ्लाई ओवर ब्रिज पर सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को चपेट में लेकर ब्रिज को तोड़ते हुए नीचे गिर गया था। इस हादसे में ट्रक चालक समेत तीनों बाइक सवारों की मौत गो गई थी।
