दुर्ग वारदात: मोबाइल दुकान में 7 लाख की चोरी, पुलिस ने चोरों का पीछा किया अफसोस चकमा दे गए

चोरों की कार के सामने हाफती पुलिस की गाड़ी को लौटना पड़ा

दुर्ग@ CG Prime News. पोलसायपारा की एमआई मोबाइल दुकान में आधी रात चोरी हो गई। चोरी होते कुछ लोगों ने देखा तो वीडियो भी बनाया और पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। पुलिस 20 मिनट देरी से पहुंची। तब तक दुकान से 6 लाख रुपए का नया मोबाइल, 35 हजार रुपए का लैपटॉप, 27 हजार का एक पर्सनल मोबाइल, 40 हजार रुपए की पॉवर बैंक, स्मार्ट बैंक पर चोरों ने हाथ कर दिया। पुलिस के आने के पहले चोर बाकायदा कार में बैठकर निकल गए। हांलाकि पुलिस ने पीछा किया पर चोर भागने में सफल रहे। पुलिस पांच मिनट पहले आ जाती तो चोर रंगे हाथ पकड़े जाते। यह दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है।

स्काई कलर की कार से आए थे चोरी करने

दुर्ग कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि महावीर इलेक्ट्रिकल दुकान के संचालक ऋषभ जैन की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार व मंगलवार दरमियानी रात 3 बजे की है। एक कार में सवार तीन युवक दुकान के सामने उतरे। बाकि चालक समेत एक अन्य युवक कार से नहीं उतरा। तीनों दुकान के शटर को उठाकर अंदर घुसे। मोबाइल और एसेसीरिज समेत नकदी चोरी कर ले गए। टीआई ने बताया कि संचालक ने अभी चोरी हुई सामानों की लिस्ट नहीं दी है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। रात में ही दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गए थे। मामले की तफ्तीश की।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

समय रात 3.10 बजे। एक स्काई रंग की कार मोबाइल दुकान के सामने रूकी। कार में चार से पांच लोग सवार होंगे। उसमें से तीन युवक मास्क और रेड कलर की टोपी व मफलर लगाए थे। दुकान के शटर को चेक किया। फिर वापस लौटे और एक सब्बल हाथ में लिए दुकान के पास तीनों पहुंच गए। शटर के सेंटर लॉक के पास से सब्बल को डालकर शटर को उठा दिया। फिर अंदर घुसे और कांच तोड़ा। करीब 3.30 बजे उस दुकान से निकल गए।
( चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है)

दूसरी दुकान में चोरी करने वाले थे पर सायरन सुनकर भाग गए

वायरल वीडियो में आवाज आ रही है कि स..सर जल्दी पहुंचिए। कार राजा मोबाइल के पास खड़ी किए है। वहां भी चोरी करेंगे। इधर बदमाश कार से उतरे दुकान की ओर बढ़े। इसी बीच पुलिस गाड़ी की सायरन उन्हें सुनाई दी और कार में बैठे और दुर्ग कोतवाली थाना के सामने से राजनांदगांव की तरफ भाग गए। पुलिस की डायल 112 की गाड़ी ने पीछा किया लेकिन पुलिस की गाड़ी उनकी लग्जरी गाड़ी के पिछड़ गई।

पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम सही नहीं

जानकारी के मुताबिक आरोपी 3.10 बजे दुकान में पहुंचे। 3.13 पर पुलिस को सूचना दी गई कि दुकान में चोरी हो रही है। इधर आरोपी 3.30 बजे दुकान से निकल गए। जिस स्थान पर चोरी की वारदात हुई है वहां बैंक के दो एटीएम भी है। सूचना से पुलिस 20 मिनट बाद पहुंची। तब तक आरोपी भाग गए। जबकि थाना से महज 1 किलो मीटर की दूरी पर दुकान है। यह दुर्ग शहर का मुख्य मार्केट है। पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो चोर पकड़े जाते।

राजनांदगांव में भी चोरी की सूचना

जानकारी मिली है कि 25 मिनट में कार सवार राजनांदगांव पहुंचे। संजू मोबाइल दुकान में धावा बोला। जहां 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकल लिए। करीब 15 लाख रुपए की मोबाइल दुकान से चोरी कर ले गए। सामने आई है। चौकाने वाली बात यह है राजनांदगांव पुलिस को भी भनक नहीं लगी।

इनकी थी रात्रि गश्त ड्यूटी

शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव, पुलगांव टीआई नरेश पटेल, पद्मनाभपुर प्रभारी धरमराम मंडावी की रात्रि गश्त थी। इस घटना में समय से सूचना मिल गई थी। हमारी पेट्रोलिंग और डायल 112 की टीम ने पीछा भी किया। लेकिन आरोपी कार में थे। उन्हें पकड़ नहीं पाए। पुलिस का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा था।