भिलाई@CG Prime News. चिखली एसआर हॉस्पीटल में नर्सिंग-डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बैंडबाजा के साथ नर्सों को देवदूत मानकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आईसीयू इंचार्ज डॉ. अर्चना मेथाई, हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी, डॉयरेक्टर कैलाश सोनी और डॉ. अश्वनी शुक्ला उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अर्चना ने नर्सों का हौसला बढाया। हमेशा कार्य के प्रति इमानदारी और मरीजो के प्रति लगन से कार्य करने की सलाह दी। हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी ने कहा कि नर्स ही मानव जीवन को बचाने के लिए देवदूत का रूप ले कर मरीजों की देखभाल कर उनकी रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रही है। अपने कार्य को ही श्रेष्ठ कार्य मानकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा अपने व्यवहार से सब कुछ जीता जा सकता है, जिसके माध्यम से समस्त परिस्थितियों में मरीज के विशेष देखभाल के साथ मरीजो का ईलाज सुचारू रूप से चलता रहे। हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर कैलाश सोनी ने बताया कि समस्त स्टाफ नर्स मरीजो के साथ रह कर अपने सरल स्वभाव से मरीजो की सुरक्षा में विशेष योगदान दिया है, जिन्होंने निडर होकर इस जानलेवा कोविड महामारी को हराने के लिए अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में हरि, आभा , पार्वती, आईरिस, निधि, लवली, सिमरन, रोशनी, शालीन, किशोर, इंदु, ममता, ग्वालिन, निशा, पूजा, आलोक, विभा, प्रिया, रितिका, संतोषी, समीक्षा, आकांक्षा,श्रद्धा, टीनू, दिलेश्वरी, विणा, सुचिता,चन्द्रकली,रीना, प्रतिमा, प्रेरणा, बादल, प्रियंका, विकास, प्रीति मिश्रा, तारा पटेल, विजय बघेल, अफसार निशा व अन्य उपस्थित रहे।