भिलाई. लम्बे समय से सट्टा पट्टी का बजार सजाने वाले चार सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 हजार 990 रुपए नकद, डाट पेन, हजारों की सट्टा पट्टी पर्ची बरामद की है।
छावनी टीआई विनय सिंह ने बताया कि सट्टा-पट्टी खिलाने की शिकायत पर मिली। तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी छावनी निवासी देवेन्द्र कुमार साहू (25वर्ष) से 1230 रुपए, तामेश्वर साहू उर्फ सत्ते (45वर्ष) से 980 रुपए, छोटेलाल विश्वकर्मा और उत्तम साहू के कब्जे से 780 रुपए बरामद किया। इस कार्रवाई में जीएल डड़सेना, प्रधान आरक्षक चन्द्रशेखर सिंह, आरक्षक नितिन सिंह, चालक आरक्षक धमेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
