– रसूखदार ने हड़प लिया दो दुकान और गोदाम
दुर्ग.@ CG Primr News. कलेक्टर के जनदर्शन में सोमवार को एक दंपति फरियाद लेकर पहुंचा। लेकिन उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला और न ही कोई निराकरण हुआ। तब वह नाराज पति व पत्नी रोते हुए बाहर निकले और आत्मदाह की चेतावनी दे दी। दोनों पेट्रोल पंप की तरफ चल पडे़। सूचना मिली तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। फिर भी दोनों पेट्रोल पंप तक पहुंच गए। पुलिस ने पंप से पेट्रोल नहीं लेने दिया। पुलिस के समझाने पर महिला चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगी कि कोई सुनवाई नहीं हो रही साहब! किसकी बात को सुने, अब एक ही विकल्प बचा है। पति के साथ आत्मदाह करने जा रही हूं। आत्मदाह की बात सुनते पुलिस चौकन्नी हो गई और उसे रोक लिया और उन्हें पकड़कर दुर्ग सीएसपी कार्यालय में ले गए। समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
सोमवार को आम्रपाली 51 हाउसिंग बोर्ड निवासी संतोष पात्रो अपनी पत्नी मधुस्मिता पात्रो के साथ कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे व एसएसपी बीएन मीणा से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा। संतोष ने बताया कि 4 वर्ष से उसकी चार दुकान और गोदाम को विमल अग्रवाल दबंगई दिखाते हुए बलपूर्वक हड़प लिया है। उनकी हरकत से पूरा परिवार परेशान हो गया है। कई बार थाने में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद जब कलेक्टर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो संतोष पात्रो व उसकी पत्नी मधुस्मिता आक्रोशित हो गए। कोर्ट से निकलकर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर व पटेल चौक पर घंटो हड़कंप मच गया। दोनों पेट्रोल पंप की ओर भागे, लेकिन सीएसपी और टीआई दल बल के साथ पहुंच गए। स्थिति को संभाल लिया।
पेट्रोल पंप पर सीएसपी के सामने आग लगाने की धमकी
कलेक्ट्रेट से पहले पति-पत्नी पंप पहुंचकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास करते। पुलिस ने उन्हें रोक लिया। दुर्ग सीएसपी जितेंद्र यादव, कोतवाली थाना प्रभारी भूषण एक्का दल बल के साथ पहुंचे। दुर्ग अधिवक्ता रविशंकर सिंह ने भी समझाने का प्रयास किया। उधर पुलिस ने भारी मशक्कत करने के बाद दंपती को हिरासत में लिया और सीएसपी कार्यालय में ले गए। जहां समझाइश दी।