एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 14 लाख 42 हजार की ठगी, मेडिकल स्टोर संचालक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

– ओंगल यूनिर्वसिटी के खिलाफ यूपी में भी एक छात्र ने केस दर्ज कराया

दुर्ग@CG Prime News. मेडिकल स्टोर संचालक ने बेटे को एबीबीएस की पढ़ाई कराने की चाहत में 14 लाख 42 हजार 140 रुपए की ठगी का शिकार हो गया। जबकि उसका बेटा नीट क्वालिफाइड नहीं हुआ था। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी ओंगल यूनिर्वसिटी के डायरेक्टर के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

मोहननगर थाना पुलिस ने बताया कि वर्ष 2019 की घटना है। पुराना आपापुरा निवासी नेतराम जायसवाल ने शिकायत की है कि उसका बेटा प्रणीत जायसवाल नीट क्वालीफाइड नहीं कर पाया था, लेकिन उसे एमबीबीएस की पढ़ाई कराना चाहते थे। इस लिए प्राइवेट यूनिर्वसिटी की तरफ रूख किया। जब गुगल में सर्च किया तो आंध्र प्रदेश की ओम श्रीगायत्री विश्वकर्मा यूनिर्वसिटी की वेबवसाइट मिली। उससे यूनिर्वसिटी के डायरेक्टर गिरीनाथ शर्मा से बात की। उसने 15 लाख में सौदा किया। बिना नीट क्वालीफाइड किए उन्होंने प्रवेश के लिए सीट अलार्ट कर दिया। नोतराम ने किस्तों में 14 लाख 42 हजार 140 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जब तय तिथि में प्रवेश नहीं हुआ। तब रकम को वापस करने की मांग करने लगा। लेकिन अब तक रकम को नहीं लौटाया। परेशान होकर पुलिस ने शिकायत की।

यूनिर्वसिटी के खिलाफ यूपी में केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि ओंगल यूनिर्वसिटी के संचालक गिरीनाथा शर्मा के खिलाफ एक छात्र ने उत्तर प्रदेश में रिपोर्ट दर्ज कराया है। आरोपी जमानत के लिए दो बार अर्जी लगा चुका है। लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दिया है।पुलिस फरार आरोपी की तलाश में है।
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि एबीबीएस में प्रवेश के नाम पर करीब 15 लाख की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। जांच के बाद आरोपी यूनिर्वसिटी के संचालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply