बड़ी खबर: ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, एनसीबी ने की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब पूरी तरह ड्रग्स की तरफ चल पड़ी है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की टीम मंगलवार को लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की और खबर है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले रविवार और सोमवार को कुल मिलाकर करीब 14 घंटे पूछताछ की जा चुकी है। एनसीबी रिया से पूछताछ के जरिए बॉलीवुड हस्तियों द्वारा ड्रग्स के उपयोग की तह में जाना चाह रहा है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, एनसीबी ने 25 फिल्मी हस्तियों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई हो सकती है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत के मामले की जांच का एक हिस्सा अब बॉलीवुड में नशीली दवाओं के उपयोग और खरीद-फरोख्त तक जा पहुंचा है। चूंकि इसके सुराग रिया चक्रवर्ती के मोबाइल से 2019-20 में किए गए कुछ चैट से मिले हैं इसलिए रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक इस मामले में नामजद किए गए हैं।

इस मामले में शौविक सहित नौ लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुका है। इन सभी से पूछताछ में मिली जानकारियों के बाद ही एनसीबी ने रविवार से रिया से पूछताछ शुरू की है। रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने अपने भाई और अन्य लोगों से ड्रग्स संबंधी चैट की बात कबूल की है, लेकिन खुद ड्रग्स के उपयोग से इन्कार कर रही है। उसका यह भी कहना है कि उसके मोबाइल से भेजे गए चैट सुशांत खुद बोलकर लिखवाता था। एनसीबी रिया चक्रवर्ती से बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोगों और रिया के संपर्क में रहे ड्रग पेडलर्स के बारे में भी जानना चाह रही है।

Leave a Reply