Home » Raigarh Chhattisgarh news » Page 8
Tag:

Raigarh Chhattisgarh news

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “वोट बैंक बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने गलत फैसले लिए, अब हमें बड़ा अभियान चलाना पड़ रहा है।”

डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार हर जिले में STF का गठन कर रही है, जो बांग्लादेशियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाएगी। (CG News) इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जहां लोग इस संबंध में जानकारी दे सकेंगे।

फीडबैक लेकर कार्रवाई की जाएगी

डिजिटल माध्यमों से भी फीडबैक लेकर कार्रवाई की जाएगी और अवैध रहवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इससे पहले रायपुर पुलिस ने 10 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया, जिनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। उनके पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं। प्रशासन अब उन्हें देश वापस भेजने की प्रक्रिया में जुटा है।

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बसना थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने अपनी ही बड़ी बहन की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान सलमा जौहरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी भाई का नाम सलीम उर्फ गोलू जौहरी है, जिसे पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

जानें क्या है पूरा मामला…?

परिवार में अक्सर विवाद करने वाला आरोपी भाई सलीम, 17 जून की रात करीब 10:30 बजे अपने घर पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। (CG Crime News) जब सलमा ने उसे समझाने की कोशिश की, तो सलीम ने आंगन में रखे लकड़ी के गुटके से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। घायल सलमा को तत्काल बसना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस वजह से हुआ था विवाद…

मृतका की छोटी बहन सबनम जौहरी ने बताया कि परिवार में चार बहनें और एक भाई हैं। भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ अलग किराये पर रहता था, जबकि बहनें अपनी मां के साथ रहती थीं। सलीम अकसर कहता था कि परिवार मेरा ध्यान नहीं रखता। इसी वजह से वह अकसर विवाद करता था।

जांच में जुटी पुलिस

बसना थाने के टीआई नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि आरोपी ने आवेश में आकर प्राणघातक हमला किया। बहन की मौत के बाद मृतका की बहन की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

रायपुर। ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते युद्ध को लेकर छत्तीसगढ़ में बसे ईरानी मूल के नागरिकों में गहरी चिंता देखी जा रही है। हर साल धार्मिक यात्राओं के लिए बड़ी संख्या में ईरान जाने वाले इस समुदाय के लोग अब केवल यही प्रार्थना कर रहे हैं कि युद्ध बंद हो और शांति बहाल हो।

छत्तीसगढ़ में लगभग 5000 भारतीय-ईरानी मूल के लोग रहते हैं, जिनमें से करीब 1000 लोग रायपुर में बसे हैं। शेष लोग बिलासपुर, अंबिकापुर, कवर्धा और मुंगेली जैसे जिलों में रहते हैं। रायपुर के राजातालाब स्थित ईरानी इमामबाड़ा और सद्दू-मोवा क्षेत्र की ईरानी कॉलोनी में इनका प्रमुख निवास है। कॉलोनी में लगभग 100 परिवार रहते हैं।

700 साल पुराना रिश्ता, आज भी कायम है संस्कृति

यह समुदाय 500 से 700 साल पहले ईरान से भारत आया था और अब भी अपनी फारसी भाषा, संस्कृति और परंपरा को जीवित रखे हुए है। रायपुर में रहने वाले ईरानी अब भी फारसी में संवाद करते हैं और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मानते हैं। वे उन्हें “खामेनेई साहब” कहकर संबोधित करते हैं और उनके संदेशों को श्रद्धा से सुनते हैं।

व्यापार ही जीवन का आधार

ईरानी समाज के अधिकांश लोग छोटे व्यापारों से जुड़े हुए हैं। रायपुर के गोलबाजार, जयस्तंभ चौक, एमजी रोड और पंडरी में चश्मे, घड़ियां, बेल्ट जैसे उत्पाद बेचते हैं। यही उनके परिवार की रोज़ी-रोटी का साधन है।

युद्ध नहीं, शांति चाहिए: ईरानी समाज

ईरानी समुदाय के लोगों का कहना है कि हमारा दिल ईरान में अपने परिवार और समाज के लिए व्याकुल है। युद्ध कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। हम केवल यही चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति स्थापित हो और निर्दोष लोगों की जानें बच सकें।

अंबिकापुर। CG Murder News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ससुर ने कुल्हाड़ी से वार कर बहू की हत्या कर दी और लाश को घर से 50 मीटर दूर ले जाकर दफन भी कर दिया। आरोपी के इस खौफनाक करतूत से लोगों में दहशत का माहौल है। डरे-सहमे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी गई है। यह पूरा मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिमा के अमलीटीकरा मोहल्ले का है।

पति के मुताबिक, आरोपी ससुर अपनी बहू पर गलत नियत रखता था और छेड़छाड़ करता था, जिसका बहू विरोध करती थी। घटना की शाम शराब के नशे में धुत ससुर घर आया तब अपनी बहू से खाना मांगा और बहू ने खाना देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से बहु सरस्वती के गले में वार कर दिया। ताबड़तोड़ हमले से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कब्र की खुदाई की पुलिस कर रही तैयारी

वारदात को अंजाम देने के बाद डर की वजह से आरोपी ने लाश को दफन कर छुपाने की कोशिश की। यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पुलिस कब्र की खुदाई कर लाश बरामद करने की तैयारी कर रही है।

बालोद। Police Raid: जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने विगत दिवस विभिन्न होटलों, लॉज और रेस्टोरेंट में एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत जिला मुख्यालय स्थित मयूर होटल में रविवार रात करीब 10 बजे पुलिस ने दो कपल को एक कमरे से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से जिले के और भी होटलों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों कपल होटल के रजिस्टर में दर्ज नहीं थे और बिना पहचान सत्यापन के उन्हें कमरा उपलब्ध कराया गया था। इस घटना के बाद जिले के अन्य होटलों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई है। फिलहाल पुलिस अभी यह पूछताछ कर रही है कि आखिर पकड़े गए लोग कहां के हैं और कब से आ रहे हैं।

बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

बता दें कि इस तरह से कपल को रूम उपलब्ध कराने वाले होटल संचालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसका नतीजा कई तरह की आपराधिक घटनाएं भी सामने आने लगी है। पुलिस का मानना है कि बिना वैध पहचान और सूचना के कमरा उपलब्ध कराना कानून का उल्लंघन है, जिससे आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिल सकता है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह विशेष छापेमार कार्रवाई की गई है। होटल, लॉज, रेस्टोरेंट आदि में गतिविधियों की निगरानी आवश्यक हो गई थी। मयूर होटल से दो संदिग्ध कपल को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस का रुख सख्त, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में होटल और लॉज में चेकिंग अभियान और अधिक तीव्र किया जाएगा। जिले के सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे हर आगंतुक का पूरा विवरण दर्ज करें और संदिग्ध स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

सूरजपुर। कई बार अधिकारी अपने मातहतों की ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा जांचने ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं कि उनकी वाहवाही होती है। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र से सामने आया है। रविवार की देर रात बीएमओ डॉ. राकेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरपानी का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया। वे गर्भवती महिला का वेश धारण कर अस्पताल में दाखिल हुए। उन्होंने शॉल ओढ़ रखा था ताकि उनकी पहचान न हो सके। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आराम फरमा रहे थे।

बीएमओ जब उनके कमरे में पहुंचे और चेहरे से शॉल हटाया तो कर्मचारियों के होश उड़ गए। वे तत्काल उठ गए। इस दौरान बीएमओ ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि रात के वक्त भी यदि कोई मरीज आता है तो उसे तत्काल रिस्पॉंस करें।

उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहें, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। यहां से निकलने के बाद बीएमओ ने भटगांव सीएचसी व बंजा स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विभिन्न विभागों, वार्डों व उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। यहां मिली कमियों को जल्द दूर करने प्रभारियों को कहा।

स्वच्छता पर फोकस रखने के निर्देश

बीएमओ डॉ. राकेश सिंह ने अस्पतालों में स्वच्छता रखने के अलावा साफ पेयजल, शौचालय की साफ -सफाई रखने तथा भर्ती मरीजों का योजना अंतर्गत नियमानुसार आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के निर्देश दिए।

बीएमओ ने यह भी कहा कि यदि कोई कर्मचारी निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जशपुर/पत्थलगांव। ग्राम पंचायत इंजको में अन्नपूर्णा राइस मिल के समीप एक खेत के मेड़ में युवक की लाश मिली है।  इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मंगलवार सुबह खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने औंधे मुंह गिरे युवक को देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे पहले गांव में हल्ला मच गया। खेत में युवक की लाश देख कर लोग आपस में बातें करने लगे। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

हत्या की दिशा में जांच

युवक के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आस-पास के गांवों में शिनाख्ती की कोशिश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण इस रहस्यमयी घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

आखिर कब हुई मौत

जशपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक को रात के अंधेरे में मौत के घाट उतरा गया होगा। युवक के चेहरे, सीने, सिर ओर पैरों में गंभीर चोटें है, जिसके आधार पर ये मामला हत्या का लग रहा है वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों के कथन मुताबिक ये मामला पुरानी रंजिश का भी हो सकता है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की दिशा तय होगी।

डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को लेकर चेतावनी के बाद भारत सतर्क हो गया है। उसने तेहरान में रहने वाले सभी भारतीय लोगों से जल्द से जल्द बाहर निकलने को कहा है। ईरान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर लिखा, ‘चेतावनी। सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों (PIO) को, जो अपने स्वयं के संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी जाती है। बात दें कि ईरान में कामकाज के लिए छत्तीसगढ़ के कई लोग भी फंसे होने की जानकारी मिल रही है। सरकार इनसे संपर्क करने के प्रयास कर रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या दी है चेतावनी

भारतीय दूतावास ने दूसरी बार सलाह जारी की है। पहले उसने दूतावास से संपर्क बनाने और सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा था। उधर, ट्रंप कनाडा के कनानास्किस में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे, लेकिन जरूरी काम का हवाला देकर वहां से चले गए। इसके बाद उन्होंने ट्रुथ पर लिखा कि ईरान को परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, उसके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता, सभी लोगों को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।

इजरायल और ईरान के बीच जारी है बमबारी

ईरान और इजरायल के बीच मिसाइल और ड्रोन के भीषण हमले जारी है। दोनों देशों ने अपनी मिसाइल रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर लिया है। ईरान तेल अवीव को निशाना बना रहा है।ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कम से कम 224 लोग मारे गए हैं और 1,200 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।वहीं, इजरायल में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और 592 अन्य घायल हुए हैं।

रायपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रायपुर एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने हालिया फैसले में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का वेन्यू घोषित किया है। यह मुकाबला 23 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।

बता दें कि इससे पहले 3 दिसंबर को इंडिया Vs साउथ अफ्रीका का वनडे मैच भी होगा। वहीं इस फैसले से पूरे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड टीम करेगी भारत का दौरा

भारतीय टीम साल 2026 की शुरुआत तीन वनडे मैचों से करेगी, जिसमें उसका सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाना है। इस सीरीज के के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी, जो अलग-अलग वेन्यू में होंगे।

रायपुर में अब तक एक ही इंटरनेशनल मैच खेला गया

गौरतलब है कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक ही इंटरनेशनल मैच खेला गया है। जबकि आईपीएल, रोड सेफ्टी जैसी कई प्रतियोगिताओं का यहां सफल आयोजन किया जा चुका है। ऐसे में वनडे और इंटरनेशनल मैच आयोजन किया जाना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

कोंडागांव। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां 25 लोग से भरी तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा जिले के बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूमका के समीप हुआ। दरअसल, पोटपारा बोरई के 25 लोग नई नवेली दुल्हन को ससुराल मोहपाल डिगा से मायके लाने गए थे। कार्यक्रम खत्म कर लौटते वक्त रास्ते में वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और तेज रफ्तार चार पहिया वाहन भूमका दीगानार के पास पहुंचते ही पलट गया। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। पिकअप में ज्यादातर महिलाएं सवार थी।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया

बता दें कि क्षेत्र के जनपद सदस्य ने तत्परता दिखाते हुए अपनी बोलेरो और पिकअप वाहन की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव भिजवाया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के नाम

मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में मंगली बाई (60) और बुधियारीन नेताम (70) का नाम शामिल है। वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बड़ेडोंगर पुलिस के मुताबिक हादसे की खबर परिजनों को दे दी गई है। इसके साथ ही मंगली बाई और बुधियारीन नेताम समेत 3 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शवों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दंतेवाड़ा। Cg unique delivery in toilet छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र से एक झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढने वाली एक छात्रा ने नवजात बच्चे को जन्म दिया और नवजात को उसने कमोड में डाल फ्लैश चला दिया। जिससे कान-नाक में पानी जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।कहा जा रहा है कि परिजनों ने छात्रा को कटेकल्याण अस्पताल में बुखार और स्वांस में दिक्कत होने की बात कहकर भर्ती कराया था।

Cg unique delivery in toilet टॉयलेट में पैदा हुआ बच्चा

छात्रा को जब दर्द हुआ तो वह सीधा टॉयलट गई और वहां नवजात बच्ची को जन्म दिया। छात्रा ने बच्ची को कमोड में डाल फ्लैश चला दिया, उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो बच्ची आठ माह की थी और उसका वजन दो किलो से ऊपर था। हालांकि इस नवजात का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। जिला अस्पताल से जुड़े सूत्रों की मानें तो नवजात की मौत की वजह नाक-कान में पानी घुसना है। पुलिस मामले की पड़ताल करने में लगी हुई है।

सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र सवालों के घेरे में

जिस सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण में छात्रा का इलाज चल रहा था, वहां तो इस बात की भनक भी नहीं थी कि छात्रा गर्भवती है। वे तो बुखार और स्वांस में समस्या का उपचार कर रहे थे। नवजात बच्ची को कमोड में फेंकने के बाद उसकी तबियत खासी बिगडऩे लगी तो कटेकल्याण से जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में आने के बाद मामले का भेद खुला।

आखिर कौन था लड़का

छात्रा की मां मितानिन है। मितानिन तो गर्भवती माताओं पर ही काम करती है। वह भी कह रही है कि मालूम नहीं था कि उसकी बेटी गर्भवती है। बेटी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कटेकल्याण का ही लडक़ा है। हांलांकि पुलिस के संज्ञान में मामला आ चुका है, पर अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

विद्यालय में सातवीं की छात्रा

दंतेवाड़ा के एकलव्य आवासी विद्यालय मे छात्रा अध्यनरत थी। वह कक्षा सातवीं की परीक्षा देकर अपने गांव चली गई थी। वह गांव से वापस भी नहीं आई थी। सवाल संस्था प्रबंधन पर भी उठता है कि रुटीन चेकअप के बाद भी छह माह का गर्भ स्वास्थ्य विभाग की टीम क्यों नहीं पकड़ सकी? क्या संस्था ने मामले को दबाने के लिए पर्दा डाल दिया या रुटीन चेकअप के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। आदिवासी विकास विभाग का सीधा हस्तक्षेप होने के बाद भी अधिकारी कह रहे हैं एकलव्य संस्था उनके अधीन नहीं है।

बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया 

मेडिकल ऑफीसर प्रयंका सक्सेना ने बताया कि छात्रा को कटेकल्याण से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन ने और वहां के स्टॉफ से कहा था कि बुखार और स्वांस में दिक्कत हो रही है। उसी आधार पर ईलाज चल रहा था। इस दौरान उसको ब्लीडिंग भी हो रही थी। सोनोग्राफी और अन्य जांच करवाई गई तो पता चला कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। इसके बाद उसका प्रॉपर ईलाज शुरू किया गया। छात्रा अभी नाबालिग है।

मामले की जांच की जा रही

एसपी गौरव राय कहते हैं कि यह बेहद गंभीर मामला है। सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

चेन्नई। Company gift their employees SUV यहां की स्टार्ट-अप कंपनी अगिलिसियम ने अपनी स्थापना के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस अवसर पर कंपनी ने अपने उन 25 कर्मचारियों को एसयूवी कार उपहार में दी, जो शुरुआत से ही कंपनी के साथ हैं और कठिन समय में भी उनका साथ नहीं छोड़ा। इस पहल का उद्देश्य उन कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण को सम्मानित करना था, जो लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़े रहे।

शामिल हुए 500 कर्मचारी

यह समारोह चेन्नई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित अगिलिसियम के मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के अनुसार, कार उपहार की योजना को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, जिसके कारण प्राप्तकर्ताओं के परिवार इस उपहार से उत्साहित और आश्चर्यचकित हुए।

गिफ्ट को रखा सरप्राइस

प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली कंपनी अगिलिसियम ने अपनी स्थापना के बाद से उल्लेखनीय प्रगति की है। लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को एसयूवी से पुरस्कृत करने का निर्णय कंपनी की कठिन परिश्रम और निष्ठा को मान्यता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन एसयूवी प्राप्तकर्ताओं ने पिछले एक दशक में कंपनी की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी निष्ठा ने प्रतिस्पर्धी प्रौद्योगिकी उद्योग में अगिलिसियम की सफलता और विकास में योगदान दिया है।

इन कर्मचारियों को सम्मानित करके, अगिलिसियम ने न केवल उनके योगदान को मान्यता दी है, बल्कि भविष्य के कर्मचारियों के लिये भी एक मिसाल कायम की है।