Home » martyr ASP Akash Rao Giripunje
Tag:

martyr ASP Akash Rao Giripunje

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में सुकमा में आईईडी विस्फोट (IED Blast) में शहीद एएसपी (ASP) कोंटा आकाश राव गिरिपुंजे (martyr ASP Akash Rao Giripunje) के परिजनों से भेंट की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना प्रदान किया।

कहा बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे की वीरता और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शहादत देश के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा और उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। शाह ने शहीद के साहस को प्रेरणादायी बताते हुए उनके योगदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य करार दिया।

परिजनों को दिया हर मदद का आश्वासन

इस अवसर पर गृहमंत्री शाह ने शहीद के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान शहीद की पत्नी, उनके दोनों बच्चे और उनके माता-पिता मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

नक्सलियों के लगाए आईइडी (IED) की चपेट में आए थे एएसपी (ASP)

शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे सुकमा जिले के कोंटा में पदस्थ थे। वह अपनी टीम के साथ 8 जून को नक्सल विरोधी अभियान में निकले थे। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 9 जून को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया था।