Home » durg bhilai news » Page 29
Tag:

durg bhilai news

-15 हजार “तिलापिया” मछलियां तैर रही हैं, पथरिया के बायोफ्लॉक सिस्टम में

-बायोफ्लॉक सिस्टम से होगी 50-70 प्रतिशत तक कॉस्ट कटिंग, छोटे मार्जिन वाले मत्स्य पालकों को मिलेगा लाभ

CG Prime News@दुर्ग. विकासखंड धमधा के ग्राम पंचायत पथरिया में जिला प्रशासन, मत्स्य पालन के विस्तार के लिए बायोफ्लॉक सिस्टम से नवाचार किया जा रहा है। 15 हजार तिलापिया मछलियों के बीज से इसकी शुरुआत पथरिया के महिला ग्राम संगठन की 10 दीदियों द्वारा की गई है। जिसमें निषाद वर्ग से 7 महिलाएं कार्य कर रहीं हैं। पथरिया (डोमा) के गौठान में मछली पालन के लिए 7 लाख 50 हजार की लागत से बायोफ्लॉक का इंफ्र ास्ट्रचर के रूप में 7 टंकियां बनाई गई हैं व 50 हजार की अतिरिक्त राशि चारे (प्रोबायोटिक) व अन्य उपकरणों में खर्च की गई है।

मतस्य विभाग की उप संचालक सुधा दास ने बताया कि कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिले में बायोफ्लॉक जैसे नवीनतम जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग को अपनाया जा रहा है ताकि कम मार्जिन वाले मत्स्य पालक को भी ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके। बायोफ्लॉक सिस्टम द्वारा शुरुआती इन्वेस्टमेंट व मॉनिटरिंग सिस्टम से 50 से 70 प्रतिशत तक इस व्यवसाय को कॉस्ट इफेक्टिव बनाया जा सकता है। CG में मछली पालन को खेती का दर्जा मिलने से मछलीपालन के लिए सुविधाओं में जहां वृद्धि हुई है वहीं इस व्यवसाय से कई महिला स्व सहायता समूह इस व्यवसाय से जूड़ रही हैं। इसमें और विस्तार हो इसके लिए मतस्य संपदा योजना व अन्य योजनाओं की जानकारियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

कोयतुर फिश फार्मिंग से दी गई ट्रेनिंग

मतस्य विभाग द्वारा ग्राम संगठन कार्यकर्ताओं को बायोफ्लॉक से संबंधित इंट्रेक्टिव ट्रेनिंग देने के लिए लोकल स्तर पर संबंधित कार्य करने वालों से संपर्क साधा गया। जिसमें कुम्हारी की वंदना सुरेन्द्र को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। कोयतुर फिश फार्मिंग से ट्रेनिंग ले चुकी हैं और कुम्हारी में स्वयं का बायोफ्लॉक का स्टार्टअप कर रही हैं। ग्राम संगठन की दसों महिलाओं को इंट्रेक्टिव तरीके से एक दिन का लाईव सेशन कराया गया है। उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें समय-समय पर उन्हें विडियो और संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं।

मछलियों के लिए बोरी का मार्केट तैयार

पथरिया में बोरी को नवीन तहसील का दर्जा दिए जाने के बाद यहां का स्थानीय मार्केट खपत के दृष्टिकोण से एक बड़े मार्केट के रूप में तब्दील हो चुका है। नजदीकी हाट बाजारों में भी मछली की बिक्री की जा सकेगी। बायोफ्लॉक की 7 टंकियों का निर्माण कराया गया है। जिसमें कुल 15 हजार मछलियों के बीज डाले गए हैं। प्रत्येक मछली लगभग 500 ग्राम से लेकर 1 किलोग्राम वजन के लिए बढ़ाई जाएगी। 4 क्विंटल के करीब है। जिससे शुध्द कमाई लगभग साढ़े तीन लाख होने की उम्मीद है।

टीडीएस मीटर से सुसज्जित है बॉयोफ्लॉक

पथरिया के बॉयोफ्लॉक टैंक सिस्टम को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं। क्योंकि मछलियां पानी के अंदर समान्यत: डिसोल्व ऑक्सीजन को ग्रहण करती हैं, इसलिए डिसोल्व ऑक्सीजन टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई गई हैं। ताकि दीदियां समय-समय पर पानी में ऑक्सीजन की स्थिति पता लगाकर वस्तु स्थिति अनुरूप निर्णय ले सकें और ज्यादा से ज्यादा फिश ग्रोथ हासिल कर सके। इसके अलावा टैंक के अंदर मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए बर्ड नेट भी लगाए गए हैं। ताकि पक्षी मछलियों को अपना चारा न बना सके। फ्रेश वाटर, साल्ट वाटर, टेस्टिंग किट, टी.डी.एस. मीटर, वाटर पंप, पीएच मीटर, टेम्परेचर मीटर, सोलर पैनल और बैटरी बैकअप सिस्टम इत्यादि भी बायोफ्लॉक टैंक के लिए उपलब्ध है।

– नेहरु नगर फ्लाई ओवर ब्रिज की घटना

CG Prime News@भिलाई. दोस्तों के साथ बाइक सवार होकर सेक्टर एरिया में लगे व्यापार मेला देखने गए युवा एडवोकेट को अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाइक के सामने से परखच्चे उड़ गए। उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। सूचना पर परिजन पहुंचे और अस्पताल चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11.53 बजे फ्लाई ओवर ब्रिज नेहरु नगर होटल के सामने की है। कोहका कान्हा पार्क विवेकानंद नगर निवासी आयुष्य मिश्रा (25 वर्ष) सेक्टर एरिया से बाइक सवार होकर नेहरु नगर कोहका की ओर जा रहा था। फ्लाई ओवर ब्रिज पर टर्निंग प्वाइंट में एक अज्ञात वाहन ने उसे सामने से ठोकर मार दिया। उसकी बाइक के डैमेज हो गई। इस गंभीर हादसे में सिर पर चोट आई, जिससे सिर फट गया। उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

व्यापार मेला देखने सेक्टर एरिया में गया था

पुलिस ने बताया कि आयुष्य घर पर बोलकर गया था कि सेक्टर एरिया में व्यापार मेला लगा है। दोस्तों के साथ देखने जा रहा हूं। व्यापार मेला से वह रात को कोहका घर के लिए निकला। उसके दोस्त वहीं से अपने घर चले गए। फ्लाई ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। वह गंभीर रुप से घायल सड़क पर पड़ा था।

सड़क पर घनघना रहे मोबाइल से परिजनों को मिली सूचना

पुलिस ने बताया कि मौके पर एक युवक पहुंचा और उसने मोबाइल बजता देख उठाया और उसके परिजनों को जानकारी दिया। दुर्घटना में घायल फ्लाई ओवर ब्रिज होटल के पास पड़ा है। आयुष्य के पिता अनिल मिश्रा मौके पर पहुंचे। तत्काल उसे अस्पताल ले गए। लेकिन काफी देर हो चुकी थी।

पूना से वकालत की पढ़ाई कर घर लौटा था आयुष्य

पुलिस ने बताया कि आयुष्य मिश्रा के पिता अनिल मिश्रा राजनांदगांव में प्रोफेसर है। उसकी एक बहन है। वह घर का एकलौता चिराग था। पूना से वकालत की पढ़ाई किया। कुछ महीने पहले भिलाई आए और वकालत की प्रेक्टिश कर रहा था। इस सड़क हादसे में घर का चिराग बुझ गया। पूरे परिवार में मातम छा गया।

मामले की टीम कर रहीं जांच

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि फ्लाइ ओवर ब्रिज पर दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन से दुर्घटना हुई या फिर डिवाइडर से टकराने से, इसकी जांच की जा रही है। आसपास में लगे cctv कैमरे को खंगाला जा रहा है।

-वेस्ट बंगाल में 54 करोड़ का प्रकरण दर्ज

-कूटरचित दस्तावेज से दूसरे के शेयर अपने और परिवार के नाम किया

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के सीए और उसके परिवार के खिलाफ न्यायालय ने धोखाधड़ी के लिए थाना में अपराध दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोठारी परिवार इससे पहले कोलकाता में 54 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फरार बताया गया है। इस बार इनके खिलाफ करीब 80 करोड़ से अधिक के शेयर की धोखाधड़ी करने का आरोप है। न्यायालय ने पद्मनाभपुर सुरेश कोठारी, कुसुम कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी, ममता कोठारी, सीए श्रीपाल कोठारी निवासी के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस को धारा 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिया है।

बता दें दुर्ग रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के शेयर में फिर से एक बार 80 करोड़ से अधिक धोखाधड़ी का प्रकरण सामने आया है। इस मामले में दुर्ग पद्मनाभपुर निवासी सुरेश कोठारी, कुसुम कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी, ममता कोठारी, श्रीपाल कोठारी ने मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किया। कम्पनी के शेयर महावीर आवास योजना प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग के नाम पर थे।  उसे सुरेश कोठारी ने अपने सहयोगी अन्य व्यक्तियों के साथ मिल कर स्वयं के नाम पर कर लिया है। मामले की शिकायत महावीर आवास योजना प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग के डायरेक्टर रजत सुराना के अधिवक्ता अभिषेक वैष्णव ने न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष 156 (3) में याचिका प्रस्तुत किया था, जिसमें न्यायालय द्वारा कार्यवाही करते हुए सिटी कोतवाली को आरोपी सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी, कुसुम कोठारी, ममता कोतारी एवं सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 406, 120 34 के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट को सूचित करने का निर्देश दिया है। इस मामले का 28 जनवरी 2023 तक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।

वेस्ट बंगाल में पहले से प्रकरण दर्ज

वेस्ट बंगाल कोलकाता में भी आरोपी सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 406, 120बी के तहत कोलकाता के बुर्ताल्ला थाने में अपराध दर्ज है। जिसमें तीनों आरोपियों के द्वारा 54 करोड़ रूपये मूल्य के शेयर की धोखाधड़ी की है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। उच्च न्यायालय कोलकाता में यह मामला सीबीआई को स्थानांतरित करने आदेश लंबित है।

81 गुम बालकों को दिगर राज्यों से बरामद किया

CG Prime News@भिलाई. जिले में पेंडिंग प्रकरणों को लेकर थाना प्रभारियों द्वारा ढिलाई बरती जा रही थी। संबंधित अधिकारियों को पेंडेंसी को कम करने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सख्त हिदायत दी। इसके बाद सभी अनुविभाग के सीएसपी व एसडीओपी ने मामले को गंभीरता से लिया। थाना प्रभारियों का मार्गदर्शन करते हुए नवम्बर माह में रिकार्ड 1762 चालान न्यायालय में पेश कराए। साथ ही मुस्कान अभियान के तहत इस माह दुर्ग ज़िले में 81 गुम बालक बालिका महिला पुरुष को विभिन्न राज्यों से बरामद किया और परिजनों को सुपुर्द कर ख़ुशियां लौटाई हैl इसमें महिला थाना और एजेके थाना में भी लंबित प्रकरणों का निराकरण किया है। अब इस उत्कृष्ठ कार्य को देखते हुए एसपी ने थाना प्रभारियों व विवेचना अधिकारियों की प्रशंसा की। साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले टीआई को नगद इनाम देने की घोषणा की है।

एएसपी संजय ध्रुव व ग्रामीण एसपी अनंत साहू ने बताया कि एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थानों में टीम गठित की गई। थाना प्रभारियों को लम्बित प्रकरणों को सॉल्व करने में जुट गए। दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर, भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल रखेजा, छावनी सीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार झा, पाटन एसडीओपी देवांश और धमधा डीएसपी संजय पुण्डीर के नेतृत्व में 1762 चालान थाना प्रभारियों ने न्यायालय में पेश कियाl सबसे अधिक चालान भिलाई नगर अनुविभाग ने 474 चालान पेश कर नम्बर वन पर रहे। वहीं सबसे कम चालान धमधा अनुविभाग 164 चालान पेश कर सके। इस कार्य के लिए अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने प्रशंसा करते हुए इनाम की धोषणा की है। वहीं दिसम्बर माह में भी लम्बित प्रकरण का निराकरण करने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

पेश चालान- नवम्बर माह में 1762 न्यायालय में पेश किया गया l जिसमें दुर्ग अनुभाग -409 भिलाई नगर- 474 छावनी -455 पाटन- 263 धमधा- 152 में चालान पेश किया गया। नवम्बर माह में 1549 चालान तैयार किया गयाl जिसमें दुर्ग अनुभाग -375 भिलाई नगर – 442 छावनी -349 पाटन – 220 धमधा – 164 में चालान तैयार किया गया ।

मर्ग का निराकरण– इस माह में 254 मर्ग निराकृत किया गयाl जिसमें दुर्ग अनुभाग -22 भिलाई नगर अनुभाग- 125 छावनी अनुभाग -25 पाटन अनुभाग- 47 धमधा अनुभाग – 34 मर्ग निराकृत किया गया ।

शिकायत सुलझाएं– इस माह में 481 लम्बित शिकायतों का निराकरण किया गया l जिसमें दुर्ग अनुभाग -37 भिलाई नगर अनुभाग- 92 छावनी अनुभाग -245 पाटन अनुभाग- 55 धमधा अनुभाग – 17 शिकायतों का निराकरण किया गया ।

वारंटी गिरफ़्तार– नवम्बर माह में 758 वारण्ट तामिल किया गया l जिसमें दुर्ग अनुभाग -137 भिलाई नगर अनुभाग- 196 छावनी अनुभाग -313 पाटन अनुभाग- 74 धमधा अनुभाग -38 में वारंटियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

अनुविभाग वार जानकारी

– दुर्ग अनुभाग में कोतवाली दुर्ग ने 263चालान पेश और 236 चालान तैयार किया तथा 74 वारंटियों की गिरफ़्तारी की l

– भिलाई नगर अनुभाग में थाना सुपेला ने196 चालान पेश और203 चालान तैयार किया तथा 61 वारंटियों की गिरफ़्तारी की l

– छावनी अनुभाग में थाना छावनी ने160 चालान पेश और 100चालान तैयार किया तथा 125 वारंटियों की गिरफ़्तारी की l

– पाटन अनुविभाग में थाना उतई ने 103 चालान पेश और 93 चालान तैयार किया तथा 22 वारंटियों की गिरफ़्तारी की तथा जामगांव ने 54 चालान पेश 27 चालान तैयार तथा 26 वारंटी गिरफ़्तार किया l

– धमधा अनुविभाग में थाना नंदिनी ने 82 चालान पेश और 89 चालान तैयार किया तथा धमधा थाना ने 24 वारंटियों की गिरफ़्तारी की l

CG Prime News@भिलाई. बिलासपुर पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय के सत्र् दिसंबर-जनवरी 2023 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश 1 दिसंबर से शुरु होगा। विद्यार्थी विश्वविधालय की वेबसाइट से अपना ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।

विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीलिब में विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर एमए अंग्रेजी,  हिन्दी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनितिशास्त्र व शिक्षा, एम कॉम, एमएसडब्लू और एमएससी (गणित) में भी प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीजी डिप्लोमा इन योग साइॅस, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ, पी.जी.डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एण्ड न्यूमीडिया, पीजी डिप्लोमा इन एडवर्डटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन तथा साइबर लॉ जैसे रोजगार मूलक स्नातकोत्तर डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ डीएन शर्मा ने बताया कि सभी अध्ययन केन्द्रों में विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

मोबाईल, पासपोर्ट और पैन कार्ड जब्त

CG Prime News@भिलाई. लुक आउट सर्कुलर जारी होने से पहले शांति नगर सड़क-5 निवासी सट्टोरिया सतनाम सिंह ने भिलाई स्मृतिनगर चौकी में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने चौतरफा दबाव बनाया था, लेकिन उसे भनक लगी कि उसके परिवार के किसी भी सदस्य को ईडी उठा सकती है। जिससे वह डर गया और पुलिस के सामने घुटने टेक दिया। पुलिस और पत्रकारों के सामने महादेव एप ऑनलाइन सट्टा को बहुत ही गंदा काम बताया और गिडगिड़ाता रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पत्रवार्ता में उसे पेश किए। सोशल मीडिया पर लाइव होकर उससे पूछताछ शुरु की। एसपी ने बताया कि दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, बिलासपुर, कोटा, छिन्दवाड़ा, सिवनी, दिल्ली व भोपाल में महादेव एप ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की। महादेव एप ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ अंतर्राज्यीय स्तर पर की जा रही पुलिस की कार्यवाही से इस कारोबार में जुड़े लोग बहुत डर गए है। इस कारण फरार आरोपी शांति नगर सड़क-5 निवासी सतनाम सिंह ने सरेंडर किया। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, पैन कार्ड और पासपोर्ट जब्त किया।

इस मामले में पुलिस ने सतनाम सिंह का नाम खोला

हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका से आरोपी मुकेश कुमार, दीपक और श्रीकांत को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 2 लैपटॉप चार्जर, 9 मोबाईल सिम, 1 सट्टा का हिसाब किताब रजिस्टर बरामद किया। इस प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ करने पर जामुल निवासी नसीमुद्दीन उर्फ  नसीम और शांति नगर निवासी सतनाम सिंह का नाम आया। 15 अक्टूबर को फरार आरोपी नसीमुद्दीन उर्फ नसीम गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सतनाम सिंह फरार था। मंगलवार को उसने दुर्ग पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।

महादेव एप ऑनलाइन सट्टा खेलना गंदा काम है साहब, दोबारा नहीं करुंगा

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने जब आरोपी सतनाम सिंह को पत्रकारों के सामने पेश किया और सोशल मीडिया पर लाइव हुए। खुलकर उससे पूछता शुरु की। उसने बताया कि साहब पहले सट्टा पट्टी लिखता था। 10 प्रतिशत में पंजाब के देवेन्द्र सोढ़ी से महादेव एप की ब्रांच मिली। पैसे के लालच में पंजाब में ही काला कारोबार शुरु कर दिया, लेकिन सर यह बहुत गंदा काम है। इसमें नुकसान के सिवाय फायदा नहीं है। अब इस काम को दोबारा नहीं करुंगा।  

ट्रांसपोर्ट का पुश्तैनी बिजनेस, 12 गाड़ियां ट्रके और एक मंहगी कार है

एसपी को आरोपी सतनाम सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट का उसका पुश्तैनी बिजनेस है। उसके पास 12 ट्रकें और एक बीएमडब्ल्यू है। पुश्तैनी पैसे से कार व ट्रकों को खरीदा है। महादेव एप के काले कारोबार में 10 प्रतिशत लाभ की लालच में जुड़ा। इसका पार्टनर चेरा भाई सन्नी सिंह मुंबई में है। वह फरार है। आरोपी सतनाम महीने भर पहले सरेंडर की जुगत लगाने स्मृतिनगर चौकी पहुंचा। पुलिस से उसकी मुलाकात हुई। जब बात नहीं बनी। वह फिर से फरार हो गया। आरोपी सतनाम सिंह बहुत शातिर है। दोनों मोबाइल के कॉल हिस्ट्री को डिलिट कर दिया। पुलिस कॉल हिस्ट्री को रिकवर करेंगी। उसकी खोजबीन की जा रही है।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि महादेव एप ऑनलाइन सट्टा काला कारोबारी सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया। पंजाब से लेकर अन्य राज्यों में 5 पैनल चला रहा था। आरोपी पूर्व में आईपीएस क्रिकेट सट्टा में पकड़ाया है। इसके खिलाफ धारा जुआ एक्ट में कार्रवाई की है। पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आ सकते है। इसकी जांच की जा रही है।

CG Prime News@ भिलाई. 9वीं कक्षा की छात्रा ने घर पर स्टडी रुम में फांसी लगा लिया। जब पिता ड्यूटी से घर पहुंचा तो देखा बेटी दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे लटकी थी। पिता ने फंदाकाट कर उसे नीचे उतारा, लेकिन उसकी सांसे थम गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्युरी भेजा। घटना स्थल की तप्तीश की, लेकिन सुसाइडलनोट नहीं मिला।

नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि रिसाली प्रगति नगर निवासी केशव शर्मा बीएसपी ठेकेदार के अंडर में सुपरवाइजर है। पूछताछ में जानकारी मिली कि उसकी बेटी अदिती शर्मा (16 वर्ष) मैत्री निकेतन स्कूल में 9वीं पढ़ाई कर रही है। वह सुबह 8 बजे बाहर से दरवाजा बंदकर ड्यूटी चला गया है। चांबी दरवाजे के साइट में रख दिया था। जब दोपहर करीब 3 बजे वह घर लौटा। मुख्य दरवाजा को खोला। आदिती बेटी आवाज लगाई। कोई आहट नहीं हुई। तब वह बेटी के स्टडी रुम में गया। देखा तो अदिती पंखे से लटक रही थी। उसने तत्काल फंदे को काटकर बेटी को नीचे उतारा। उसकी सांसे रुक गई थी।

मां से पिता का तलाक, पापा के साथ रहती थी

टीआई ने बताया कि वर्ष 2016 में केशव शर्मा और उसकी पत्नी से तलाक हो गया। आदिती अपने पापा के साथ रहती थी। दोनों घर से बाहर जाते थे तो दरवाजे की चांबी को दिवार पर रख देते थे। इसकी जानकारी दोनों को थी। घटना के दिन जब वह ड्यूटी जा रहा था तो बेटी सो रही थी। केशव बाहर से दरवाजा बंद कर ड्यूटी चला गया था।

दुर्ग@CG Prime News. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रमिकों हेतु विभिन्न लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सियान श्रमिक के लिए एक नई योजना मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की घोषणा की। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत 59 से 60 वर्ष के हितग्राहियों को उनके कार्य के आभार में एकमुश्त दस हजार रूपए प्रदाय की जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस योजना का शुभारंभ दुर्ग जिले से हरेली के पावन पर्व से किया गया। 11 सियान श्रमिकों को 10 हजार की राशि एकमुश्त प्रदाय की गई। श्रमिकों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। जिले में आज दिनांक तक 351 श्रमिक सियान चिन्हाकित किए गए है। जिन्हे शीघ्र लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, बीएसएनएल परिसर, पटेल चौक, दुर्ग में संपर्क कर सकते है।

एनडीआरएफ की टीम नदी में खोज रही

दुर्ग.@CG PrimeNews. शिवनाथ नदी महमरा एनीकट में रविवार सुबह 9 बजे 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र डूब गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंचे। बच्चे को खोजने में गोताखोर जुटे है।

दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि पंचशील नगर निवासी तुषार साहू पिता भागवत साहू (14 वर्ष) पांच दोस्तों के साथ रविवार सुबह 9 बजे एनीकट नहाने गया था। एनीकट से काफी ऊपर जल स्तर हो गया है। उसके बाद भी वहां से लोग आना जाना कर रहे है, तुषार भी अपने दोस्तो के साथ एनीकट से पैदल उस पार जा रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया। नदी के तेज बगाव में वह बह गया। उसके दोस्तों ने काफी शोर मचाया जब तक आसपास के लोग वहां बचाव के लिए पहुंचते तुषार गहरे पानी में डूब गया था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम सभी सदस्य वोट व ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नदी में उतरे। तुषार की तलाश जारी है, उसका कहीं पता नहीं चला है।

मां को खाना दिया और पहुंच गया एनीकट

तुषार के चाचा गुरुनाथ साहू ने बताया कि उसकी मां काम पर कई थी। पिता ड्राइवर है। रविवार सुबह वह अपनी मां को खाना पहुंचाने के लिए निकला था। खाना देने के बाद मां से घर जाने की बात कहकर निकला। रास्ते में अपने पांच दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी की तरफ निकल गया। मोहल्ले के लड़कों ने बताया कि एनीकट में अचानक पैर फिसलने से तुषार गहरे पानी में डूब गया है।

कृष्ण कुंज के लिए नगरीय निकायों में चिन्हांकित स्थलों में कार्य शुरू

दुर्ग@CG Prime News. जिले के चार नगरीय निकायों में एक एकड़ भूमि पर कृष्ण कुंज बनाया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुके ने कृष्ण कुंज के लिए चिन्हांकन स्थलों का निरीक्षण किया। उनके साथ डीएफओ शशिकुमार भी थे। कलेक्टर ने शुरूआत पांच बिल्डिंग, दुर्ग में चिन्हांकित भूमि से की। यहां पर आरंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है।

कलेक्टर ने सुंदर विहार, भिलाई में चिन्हांकित भूमि को देखी। फिर भिलाई चरौदा, कुम्हारी आदि में चिन्हांकित स्थलों को देखा। उन्होंने कहा कि कृष्ण कुंज को विकसित करने के पीछे शासन की मंशा है कि भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण माने जाने वाले पौधों की वाटिका तैयार हो सके, इन वृक्षों के तले सुकून का माहौल शहर के लोग बिता सकेंगे। यह बहुत सुंदर शांत जगह होगी, इस तरह से इसे विकसित करें। कलेक्टर ने कहा कि बरगद, पीपल जैसे पेड़ आक्सीजन भी बहुत ज्यादा देते हैं और बहुत दीर्घजीवी होते हैं। कृष्ण वाटिका के पौधे जब बड़े हो जाएंगे तो बहुत हरियाली भरा और बेहद सुंदर स्थल बन जाएगा। कृष्ण कुंज इसलिए भी अहम है क्योंकि पहली बार हमारी संस्कृति में चिन्हांकित पौधों को एक साथ रोपण किया जा रहा है।

चार निकाय में एक एकड़ पर रोपे जाएंगे 250 पौधे

डीएफओ शशिकुमार ने बताया कि एक एकड़ में लगभग 250 पौधों का रोपण होगा। इसमें बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे पौधों का रोपण होगा। कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर इनका रोपण आरंभ हो जाएगा। कलेक्टर ने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि शासन की यह बहुत महत्वपूर्ण पहल है और हमें खुशी है कि हमारी कालोनी को इसके लिए चुना गया है। सर्वाेदय विहार के निवासियों ने कहा कि कृष्ण कुंज नाम से ही बहुत आध्यात्मिक और धार्मिक अनुभव हो रहा है। इसके विकास के बाद यह सुंदर जगह बन जाएगी।

सिकोला में हाइटेक नर्सरी तैयार, लोकार्पित करेंगे मुख्यमंत्री

सिकोला में हाइटेक नर्सरी तैयार हो गई है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री ने सिकोला में मातृछाया पथ में कृष्णकली का पौधा रोपित किया था। अब वो पौधा काफी बड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री अपने भ्रमण के दौरान मातृछाया पथ भी देखेंगे। हाइटेक नर्सरी का कलेक्टर डॉ. भुरे ने निरीक्षण किया। डीएफओ ने बताया कि यहां फलदार पौधे तैयार किये जाएंगे। इसके लिए पाली हाउस बनाया गया है। यह बेहद हाइटेक तकनीक से बनाया गया है।

कुम्हारी में महामाया रोड पर स्थित बांधा में भूमिगत रिचार्ज के लिए ट्रीटमेंट पर काम तेज

मुख्यमंत्री ने कुम्हारी भ्रमण के दौरान उद्यान के पास स्थित बांधा में वाटर रिचार्ज की संभावनाओं पर काम करने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस बांधा में मुरूम भूमि होने के कारण पानी ठहरता नहीं। यदि ट्रीटमेंट किया जाए तो भूमिगत जल का बढ़िया रिचार्ज हो सकता है। मुख्यमंत्री के निर्देश के तुरंत बाद यहां काम आरंभ किया गया और 60 लाख रुपए की लागत से यह कार्य किया जा रहा है।

सीमार्ट का किया अवलोकन

कलेक्टर ने भिलाई में सीमार्ट का अवलोकन भी किया। सीमार्ट का भी लोकार्पण शीघ्र ही किया जाएगा। कलेक्टर ने अगले पंद्रह दिनों में इसका काम पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसएचजी द्वारा बहुत अच्छे प्रोडक्ट बनाये जाते हैं। इनके डिस्प्ले को सुंदर तरीके से करें और मार्ट को बढ़िया तरीके से संवारे।

दुर्ग@CG Prime News. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत बालोद के 15 कार्यालय सहायकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 15 कार्यालय सहायक श्रेणी-दो पदोन्नत होकर कार्यालय सहायक श्रेणी-1 बनाए गए। मुख्य अभियंता एम जामुलकर ने 25 मई को पदोन्नति आदेश जारी किया और पदोन्नत हुए कर्मचारियों को हमेशा बेहतर कार्य एवं उपभोक्ता सेवा में और अधिक समर्पित होकर तत्परता से कार्य करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्युत विभाग में उनकी जिम्मेदारियों का एहसास भी कराया।

दुर्ग रिजन बिजली कंपनी की पीआरओ माया चंद्राकर ने बताया कि भिलाई पश्चिम संभाग कार्यालय से सुरेन्द्र कुमार वर्मा, भिलाई पूर्व संभाग -पवन कुमार ठाकुर, दुर्ग शहर जोन-अर्जुन सिंह परगनिहा, डौंडी लोहार सब डिविजन- सुभाषचंद्र गायकवाड़, सिकोसा वितरण केंद्र- शत्रुघन लाल नायक, संभागीय कार्यालय भिलाई- दीपक दीवान, निजामुद्दीन खान, वृत्त कार्यालय- कृष्ण कुमार शर्मा, आलोक कुमार शर्मा, कुमारी केएसएन लक्ष्मी, सुपेला जोन- शशीधर द्विवेदी, वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय- के इंदिरा, निर्मला शर्मा, कुमारी केएस मिनी और शहर संभाग दुर्ग-पी अप्पाजी पटनायक को पदोन्नति प्रदान की गई है।

– कल हो सकता है मामले का खुलासा

भिलाई@CG PrimeNews. उतई केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो और आरोपियों को आगरा फतेहाबाद में दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ओरोपियों को लेकर पुलिस निकल गई है। वहीं मास्टरमाइंड की पुष्टि करने और उसके अन्य लिंक की पतासाजी में भोपाल और भिंड़ के बीच दूसरी टीम जगह-जगह धमाचौकड़ी मचाई हुई है। संभावना है कि आरोपी मास्टरमाइंड डीएस तोमर भी जल्द ही पुलिस के हत्थे लग सकता है।

उतई आरसीटी में हुई आरक्षक की परीक्षा में शामिल होने पहुंचे 2 दलाल और 4 अभ्यर्थीयों को उतई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एसपी ग्रामीण अनंत साहू व पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने दो टीम भेजी थी। एक टीम पहले मध्य प्रदेश के भिंड-मुरैना पहुंची। जहां गैंग के मास्टमाइंड तोमर की खोजबीन में जारी है। इसी बीच टीम ने उच्च अधिकारियों को दूसरी टीम भेजने की आवश्यकता बताई थी। दुर्ग पुलिस बाई रोड आगरा पहुंची। जहां पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दी थी। उन ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी घर नहीं मिली। उधर सोमवार को एएसआई केएस गौर के नेतर्त्व में आगरा गई टीम ने फतेहाबाद से दो आरोपियों को धर दबोचा।