Home » chhattisgarh news » Page 10
Tag:

chhattisgarh news

रायपुर। Chhattisgarh Politics: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए एक बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है। अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने परफॉर्मेंस आधारित मूल्यांकन प्रणाली की खुलकर वकालत की।

काम नहीं करने वालों को हटाने पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि, जो काम नहीं करते वो खुद से कभी जगह नहीं छोड़ेंगे। पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए। इसी आधार पर एक्शन, परिवर्तन खुलेआम होना चाहिए।

मैं 72 साल का हूं…

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए। इसी के आधार पर खुलेआम कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 72 साल का हूं, मुझमें अभी भी ऊर्जा है। नए लोग किसी भी उम्र के हों, परफॉर्मेंस आधार होना चाहिए। कोई युवा है, और परफॉर्म नहीं कर पा रहा तो क्या मतलब।

खरगे ने कही थी यह बातें

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद में हुई AICC बैठक में पार्टी नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि, ‘जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बटाते उन्हें आराम करने की जरूरत है और जो जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए। यह बयान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक सख्त चेतावनी है, लेकिन पार्टी का पुराना रिकॉर्ड इस पर सवाल खड़े करता है। वहीं इस बयान पर अब राजनीती का माहौल गरमा गया है।

मुंगेली जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अश्लील वीडियो वायरल करने का एक मामला सामने आया है। जहां युवक ने सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती कर उसका विश्वास जीता फिर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानें पूरा मामला…

दरअसल मामला मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आदर्श सिंह के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी आदर्श सिंह ने दो साल पहले पीड़िता से स्नैपचैट के माध्यम से दोस्ती की थी। इस दौरान उसने लड़की का विश्वास जीतकर उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वह वीडियो को आधार बनाकर पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी निजता का उल्लंघन करते हुए वह वीडियो उसके परिजनों को वायरल कर दिया।

इस शर्मनाक हरकत के बाद पीड़िता के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ गंभीर प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

Public Holiday: घूमने का शौक रखने वाले लोग सिर्फ दो चीजों के इंतजार में रहते हैं, पहला पैसा और दूसरा अवसर। इसी बीच धूमने का एक और सुनहरा अवसर मिलने वाला है। दरअसल अप्रैल में स्टूडेंट्स के लिए कई सारी छुट्टियां रहने हैं, जिसकी शुरुआत ईद और राम नवमी के साथ हो गई है। इसके साथ ही आपको आगे और कई सारी छुट्टियां मिलने वाली है, जिनकी लिस्ट हम आपको यहां बताने वाले है। तो आइए जानते है किस दिन कौन सी छुट्टी रहने वाली है।

अप्रैल में स्कूलों में कितनी हैं छुट्टियां

अप्रैल में स्कूली बच्चों की तो मौज हो मौज होने वाली है। अप्रैल में कई त्यौहार व पर्व की वजह से ढेरों सारी छुट्टियां मिलने वाली है। 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषण की गई है। इस दौरान बच्चें कही घूमने का प्लान भी कर सकते हैं।

बैंक में इतने दिनों की रहेगी छुट्टी

बात करें बैंक के कर्मचारियों की तो एक बार फिर उनकी मौज होने वाली है। एक बार फिर से लंबा वीकेंड मिलने वाला है। दरअसल अप्रैल में 10-12-13-14 तारीख को फिर से छुट्टियां मिलने वाली है। बता दें कि अगर आप 11 अप्रैल को अवकाश लेंगे तो आपको ऐसे करके पांच दिनों का अवकाश मिल जाएगा। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।

बैंक में कब-कब रहेगी छुट्टी

10 अप्रैल (गुरुवार)- महावीर जयंती
12 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
13 अप्रैल (रविवार) – रविवार
14 अप्रैल 2025 (सोमवार) – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे

1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन करें मौज

अप्रैल 2025 में छुट्टियों के साथ लंबे वीकेंड मनाने के मौके भी मिल रहे है। गुड फ्राइडे 18 अप्रैल (शुक्रवार) के बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी भी रहने वाली है। ऐसे में लोग छोटी यात्राओं या पारिवारिक समारोहों का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा, महावीर जयंती 10 अप्रैल (गुरुवार) को है। अगर लोग शुक्रवार की छुट्टी ले लें, तो उन्हें 5 दिनों का लंबा ब्रेक मिल सकता है।

अप्रैल 2025 में रविवार की छुट्टियां

13 अप्रैल – दूसरा रविवार
20 अप्रैल – तीसरा रविवार
27 अप्रैल – चौथा रविवार

अंबिकापुर के रहवासियों को प्रशासन ने बड़ा झटका दे दिया है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित गंगापुर खुर्द क्षेत्र के 50 से अधिक परिवारों को बेदखली का नोटिस मिला है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस 4 अप्रैल को जारी किया गया है।

रहवासियों को कार्रवाई के एक दिन पहले नोटिस

बता दें प्रभावितों को 7 अप्रैल को नोटिस दिया गया यानी कार्रवाई के एक दिन पहले ही नोटिस (eviction notice) मिला है, ऐसे में लोगों में असंतोष और आक्रोश फैल गया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन का दावा कर रहा है कि रहवासियों ने शासकीय नजूल भूमि पर बिना वैध दस्तावेज के मकान बना रखे हैं, जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है।

Ambikapur News

प्रशासन ने दी चेतावनी

प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि 8 अप्रैल 2025 तक स्वयं कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करेगा और सामग्री राजसात की जाएगी।  स्थानीय निवासी वर्षों से निवास का हवाला देकर प्रशासन से सुनवाई और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। कार्रवाई के एक दिन पहले नोटिस देने से लोगों में आक्रोश चरम पर है।

रायपुर। राजधानी में आज मंगलवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि किसी विवाद के चलते युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के नगर निगम कॉलोनी का है। फिलहाल पुलिस ने वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक की पहचान गोपी निषाद के रूप में हुई है।

जानें पूरा मामला…

जानकारी के मुताबिक, गोपी निषाद उर्फ मंगल सुबह से शराब और गोली के नशे में धुत्त था। आज मंगलम भवन के सामने आरोपी शुभम साहू और गोपी निषाद के बीच नशे को लेकर मामूली विवाद हुआ। इस दौरान शुभम साहू ने गोपी निषाद के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके बाद गोपी निषाद की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साइबर पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी शुभम साहू को मेकाहारा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि आरोपी शुभम साहू पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी जैसे अपराधों में जेल जा चुका है।

जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जो आदमी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है, कि आखिर मानवता जा कहां रही है? दरअसल नाबालिग से 3 साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें नाबालिग गर्भवती हो गई और उसने 7 महीने के बच्चे को जन्म दिया। लेकिन डर से उसने बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया। बता दें यहा मामला बगीचा थाना इलाके का है।

Jashpur News: इस हालत मे मिला नवजात बच्चे का शव

मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना इलाके में 31 मार्च को राजपुरी नदी किनारे झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली। राहगीर रोने की आवाज सुनकर पास पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान खून से लथपथ बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई।

ओरापी के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी एक नाबालिग लड़की खुद थाने पहुंची। पूरी घटना का खुलासा किया। उसने बताया कि डुमरटोली निवासी 26 साल का रितेश तिग्गा पिछले 3 साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने 7 माह की बच्ची को जन्म दिया, फिर डर की वजह से झाड़ियों में फेंक दिया।

बगीचा थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि, नाबालिग की शिकायत के बाद आरोपी रितेश तिग्गा के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जांजगीर-चांपा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराध थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन मानव तस्करी या रेप जैसे घटना की खबर सुनने को मिलती है। इसी कड़ी में एक बार फिर चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदे को पुलिस ने धर पकड़ा है। बता दें कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से मिली सटीक जानकारी के आधार पर की गई है।

Crime News: आरोपी की पहचान

वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल मनहर नाम से है, जो कामता गांव, थाना शिवरीनारायण का रहने वाला है। NCRB द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट अपलोड किया था जिसकी मॉनिटरिंग केंद्रीय स्तर पर की गई थी। इसके बाद जिले की पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश मिले।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर

सूचना मिलने के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट की धारा 67(B) और पॉक्सो एक्ट की धारा 14(2) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 24×7 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखता है।

यदि किसी व्यक्ति द्वारा अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री, विशेषकर बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो या फोटो अपलोड किया जाता है, तो उसकी जानकारी संबंधित राज्य या थाना पुलिस को भेजी जाती है और तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाती है।

सरगुजा जिले में एक 20 वर्षीय युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें मृतक युवक की मां ने प्रधान आरक्षकर पर पैसे मांगने का दबाव बनाने को लेकर आरोप लगाया है। बता दें कि यह मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानें पूरा मामला…

मिली जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय आशीष मिंज युवक ने घर के समीप आम पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल बना हुआ है। (CG News) बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक नवंबर 2024 में लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी चुकंदर सिमरपारा में मृतक आशीष मिंज के घर में 16 वर्षीय संध्या कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

वहीं युवक ने भी कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया था। (Surguja Suicide News) इलाज के बाद युवक स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया था। मृतिका संध्या कुमारी के मौत को लेकर शंका जाहिर करते हुए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इसकी शिकायत भी की थी।

50 हजार रुपए की मांग की गई थी…

Surguja Suicide News: शिकायत के बाद लखनपुर पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही थी और नोटिस देकर आशीष मिंज और उसके पिता को पूछताछ के लिए लखनपुर थाने पूर्व में बुलाया गया था। आरोप है कि पूछताछ के दौरान मामला दबाने को लेकर प्रधान आरक्षक द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत पिता के द्वारा लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस से थी।

वहीं दोबारा पूछताछ के लिए अलमा मिंज पिता और (मृतक) आशीष मिंज को प्रधान आरक्षक के द्वारा लखनपुर थाने बुलाया गया था और पुलिस थाने के ऊपर के कमरे में पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे युवकों के द्वारा आशीष मिंज के साथ मारपीट की गई थी।

मां के सामने रोया, सुबह लगाई फांसी

उसे शाम 7 बजे थाने से छोड़ा गया। इसके बाद युवक अपनी मां के सामने रोने लगा। (Surguja Suicide News) बेटे ने अपनी मां को पूछताछ के दौरान उसके साथ हुए घटना क्रम के बारे में जानकारी दी।

वहीं रात में खाना-पीना खाकर सभी सो गए। वहीं अगली सुबह यानी आज घर के ही पास फांसी के फंदे पर झूलता हुआ युवक का शव मिला। इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

जशपुर। Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देवर ने भाभी के प्रेमी की हत्या कर दी। करीब चार महीने की गहन जांच के बाद पुलिस ने मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से अनिरुद्ध दास का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह पूरा मामला मामला थाना कांसाबेल का है। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने बहुत ही शातिर और क्रूर तरीके अपनाए। आरोपी ने वारदात के बाद शव को जला दिया। इतना ही नहीं उसने पकड़े जाने के डर से हड्डियों को चूर-चूर कर नदी में बहा दिया था। 4 महीने बाद जंगल से मिली हड्डियों के टुकड़ों से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है।

जानें पूरा मामला…

इस सनसनीखेज और नृशंस हत्याकांड का खुलासा करते हुए जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मृतक का नाम अनिरुद्ध दास उम्र 40 साल थी। अनिरुद्ध सरगुजा जिले के लिचिरमा गांव का रहने वाला था। पिछले साल 20 नवंबर 2024 को अपने घर से रघुनाथपुर कहकर निकला था, लेकिन कभी वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन चार महीने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन जशपुर पुलिस ने हार नहीं मानी।

पुलिस टीम को जांच के दौरान जानकारी मिली कि गुम व्यक्ति अनिरुद्ध दास का श्याम पैंकरा के परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था जो कभी-कभी उससे मिलने उसके घर आता-जाता था। इस कारण श्याम पैंकरा अनिरुद्ध दास से रंजिश रखता था तथा मौका देखकर ठिकाने लगाने की योजना बनाया था। इसी बीच 20 नवंबर 2024 को मृतक शाम करीब 08:00 बजे मुंडाटोली कांसाबेल महिला के घर के पास आया तब श्याम पैंकरा प्रदीप उर्फ पीलु, कुन्दन पैंकरा तीनों उसे देखकर पप चोर है, कहकर पकडे़ और रोड से अलग ले जाकर हाथ-मुक्का तथा पत्थर से बेदम पिटाई की।

आरोपियों ने कुल्हाड़ी से काटा सिर

मारपीट के दौरान अनिरूद्ध दास बेहोश हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे जमीन में जोर से पटक दिया फिर साईज पत्थर से सिर को पहले कुचल दिया और टांगी से गला काटकर सिर धड़ से अलग कर दिया गया। जिसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए तिरपाल और रस्सी ले आया। इसके बाद लाश को तिरपाल में लपेटकर स्कॉर्पियो में रखकर कोतबा के अंबा कछार के घने जंगल में दफना दिया। वहीं, अंबा कछार से दो ढाई किलोमीटर दूर जाकर सिर को जमीन में दफना दिया। फिर वहां से घर लौट आया।

हड्डियों को चूर-चूरकर नदी में बहाया

वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन बाद श्याम पैंकरा ने धड़ को जलाए हुए स्थान पर जाकर देखा तो वहां मृतक के चप्पल और हड्डियों के अवशेष नजर आ रहे थे जिसे वह बोरे में भरकर अपने घर ले आया और अपने घर की बाड़ी में जलाने का प्रयास किया। हड्डियों के नहीं जलने पर उसे नाले में ले जाकर बहा दिया और फिर सिर को भी गड्ढे से निकालकर जलाने की कोशिश की लेकिन हड्डियों के नहीं जलने पर उसे बेलाघाट के जंगल में ले जाकर पहाड़ी से फेंक दिया।

हड्डियों को चूर करने में पिता ने की मदद

जांच के दौरान पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को मारपीट के बारे में बताया। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ की गई, लेकिन सभी पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन गांव वालों से पूछताछ में जब उन्होंने घटना वाले दिन श्याम और अन्य आरोपियों की मौजूदगी की बात कही। इसी बीच पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने जुर्म को कबूल कर लिया। इस हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जब हड्डियां पूरी तरह जल नहीं पाई, तो शयाम उसे घर ले आया। घर में श्याम जब सिर की हड्डियों को चूर कर रहा था, तभी उसके पिता दिलबंधु साय पैंकरा (70) ने उसे देख लिया। इस पर उसके पिता ने सिर हड्डियों के चूर को बेला घाट के खंडहर में छिपाने में श्याम की मदद की।

ये आरोपी गिरफ्तार

आरोपीगण मृतक अनिरूध्द दास को महिला से अवैध संबंध के रंजिश के कारण मारपीट की नृशंस हत्या कर साक्ष्य छिपाने, शव को जला कर नष्ट किए जाने के अपराध के सबूत पाए जाने से श्याम पैंकरा पिता दिलबंधु साय पैंकरा उम्र 30 वर्ष, प्रदीप उर्फ पीलु उम्र 32 वर्ष, कुन्दन पैंकरा उम्र 34 वर्ष, गोलू राज पैंकरा उम्र 24 वर्ष, दिलबंधु साय उम्र 70 वर्ष सभी निवासी कांसाबेल मुडाटोली थाना कांसाबेल जिला जशपुर को गिरतार किया गया है।

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर स्थित रामगढ़ में गुरुवार की दोपहर 7 वर्षीय एक बालिका के साथ बड़ा हादसा (Big incident) हो गया। दरअसल बालिका अपने माता-पिता के साथ रामगढ़ पहाड़ स्थित मंदिर में दर्शन करने आई थी। यहां अचानक बंदरों ने परिवार पर हमला कर दिया। इससे बचने बालिका भागने लगी और पैर फिसल जाने से वह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि वह एक पेड़ पर अटक गई, हालांकि उसका एक पैर टूट गया लेकिन जान बच गई। फिर करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की टीम ने उसे सुरक्षित खाई से निकाल लिया।

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर निवासी मिथलेश साहू अपनी पत्नी संतोषी साहू, बेटी नव्या 7 वर्ष और अन्य लोगों के साथ गुरुवार की सुबह निजी वाहन से रामगढ़ (Big incident) आया था। नवरात्रि पर उसने कठिन चढ़ाई चढ़कर रामगढ़ मंदिर में दर्शन किए।

इसके बाद पूरा परिवार पहाड़ पर स्थित जानकी कुंड की ओर जा रहा था। इसी बीच वहां मौजूद बंदरों के झुंड ने करीब 12.30 बजे उनपर हमला कर दिया। यह देख सब इधर-उधर भागने लगे। बेटी नव्या भी डरकर भाग ही रही थी कि उसका पैर अचानक फिसल गया और वह पहाड़ से करीब 200 फीट नीचे गहरी खाई में (Big incident) गिर गई।

Big incident: पेड़ पर अटकी, टूटा पैर

पहाड़ से गिरकर वह खाई में एक पेड़ पर अटक गई। उसके पैर टूट गया और जान बच गई। नव्या को खाई में गिरते ( Big incident) देख माता पिता एवं अन्य परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया तो लोग इकट्ठे हुए। सूचना पर प्रशासन और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

इसके बाद उसे सुरक्षित निकालने रेस्क्यू शुरू किया गया। मौके पर उदयपुर SDM बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरी, उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, नायब तहसीलदार आकाश गौतम और रेंजर कमलेश राय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

साड़ियों की बनाई रस्सी, चला रेस्क्यू

बालिका को खाई से निकालने उसकी मां सहित वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने अपनी साड़ियां दीं ताकि उसका उपयोग रस्सी के रूप में किया जाए। इसके बाद वहां का बैगा उसी के सहारे खाई में उतरा।

फिर खाई से बालिका को पीठ पर बांधकर वह सुरक्षित उसे ऊपर ले आया। रेस्क्यू शाम 5 बजे तक यानी करीब 4 घंटे तक चला। इसके बाद बालिका को अस्पताल ले जाया गया। यहां उसका इलाज जारी है।

माता-पिता की आंखों में आए आंसू

अपनी बेटी नव्या को सुरक्षित देख उसके माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए। उन्होंने भगवान का आभार जताया। वहीं रेस्क्यू में लगी टीम को भी उन्होंने धन्यवाद दिया। बालिका के सुरक्षित बच जाने से सभी ने राहत की सांस ली।

बलरामपुर-रामानुजगंज. जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने वाड्रफनगर जनपद पंचायत के परसडीहा क्षेत्र में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें पटवारी और रिश्वतखोरी एक तरह से पर्याय हो चुका है।

Patwari Bribe News: जानें मामला…

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राजेश पटेल परसडीहा जनपद पंचायत वाड्रफनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा अपने निजी भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन दिया गया था, जिसके बाद राजस्व हल्का पटवारी हेमंत कुजूर उससे पैसे की डिमांड कर रहा थ। आवेदक के अनुसार, पटवारी ने 10000 रुपए की मांग की थी।

वहीं आवेदन ने बतौर एडवांस 2000 रुपए पटवारी को दे चुका था, जिसके बाद शेष 8000 रुपए की रकम देना था। आज पटवारी को रकम देने के लिए तहसील कार्यालय के ठीक सामने आवेदक पहुंचा था। पटवारी के रकम लेते हुए एसीबी की टीम ने 8000 रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Patwari Bribe News

अंबिकापुर जिले में एसीबी की एक और बड़ी कार्रवाई

वहीं अंबिकापुर जिले में एसीबी ने एक और कार्रवाई की है। इसमें नीरज वर्मा नाम के पटवारी को भी रिश्वत लेते पकड़ा है। बता दें कि पटवारी नीरज वर्मा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने धरदबोचा। जानकारी के मुताबिक पटवारी का सहयोगी करमु राम को भी ACB की टीम ने पकड़ा।

बताया जा रहा है ​कि रिश्वतखोर पटवारी नीरज वर्मा चेन्द्रा लालमाटी में पदस्थ है। नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका देने के एवज में अंबिकापुर निवासी पीड़ित पवन पांडेय से पटवारी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की रकम 10 हजार रुपए लेने के बाद भी पटवारी ने पीड़ित का काम नहीं किया। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी नीरज वर्मा और उसके सहयोगी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने पुलिसकर्मी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चोरी किया गया। इसके साथ ही सोना चांदी के जेवरात पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है। बता दें कि यह गांधीनगर थाना क्षेत्र की घटना है।

कैसे आए इतने हथियार

जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना के ठीक पीछे 300 मीटर की दूरी पर गांधी चौक के पास का है। बलरामपुर जिले के जिला पंचायत CEO का गनमैन आशीष तिर्की का घर बताया जा रहा है। एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।