Home » chhattisgarh breaking news » Page 7
Tag:

chhattisgarh breaking news

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दिल्ली.Bihar Assembly Elections: BJP candidates will contest on 101 seats बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान के बीच शनिवार को एनडीए (NDA) ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। बिहार में बीजेपी (BJP) 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं सीएम नीतिश कुमार की जदयू (JDU)101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम (RLM) को 6 सीटें दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

‌‌अब BJP-JDU बराबर के भाई

2005 से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक JDU ने हमेशा बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है। JDU पिछले 4 चुनाव में हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहता था। 2020 में ही जदयू 115 और बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर लड़ेंगी। अब दोनों बराबर वाले भाई हो गए हैं।

चिराग इस बार NDA का हिस्सा

2020 का चुनाव तत्कालीन लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने अकेले लड़ा था। पार्टी ने 135 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। हालांकि एक सीट पर ही जीत मिली थी। लोजपा ने खासतौर से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ प्रत्यक्ष रूप से नहीं लड़ा। हालांकि जून 2021 में लोजपा में टूट हुई और पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) बनी, जबकि चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) है, जो इस बार के चुनाव में NDA का हिस्सा है। पशुपति की पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

6 सीटें मिलने पर कहा- मैं संतुष्ट हूं

सूत्रों की माने तो मांझी को गयाजी की टेकारी, अतरी, इमामगंज, बराचट्टी विधानसभा के साथ ​​​​​​सासाराम की कुटुंबा और जमुई की सिकंदरा विधानसभा सीट मिली है। उपेंद्र कुशवाहा सासाराम, दिनारा, उजियारपुर, महुआ, बाजपट्टी और मधुबनी से चुनाव लड़ेंगे। सीट शेयरिंग से पहले 40 सीटों की डिमांड करने वाले जीतन राम मांझी ने 6 सीटें मिलने पर कहा- मैं संतुष्ट हूं।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर.Petition seeking CBI probe into Chhattisgarh Naan scam dismissed छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। नान घोटाले को लेकर जनहित याचिकाओं के साथ ही अपील को हाईकोर्ट ने निराकृत और खारिज कर दिया है।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस प्रार्थ प्रतीम साहू की डिवीजन बेंच में नान घोटाले से जुड़ी 8 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। इनमें से कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण सालों से लंबित थीं।

सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने मामलों का निराकरण कर दिया था, इसके बाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई तय की थी। डिवीजन बेंच ने स्पष्ट कहा कि मामला अब ट्रायल के अंतिम चरण में है, ऐसे में जांच एजेंसी बदलने का कोई औचित्य नहीं है। हाईकोर्ट ने जिन लोगों पर एसीबी ने चालान नहीं किया है, उनके खिलाफ ट्रायल कोर्ट में आवेदन लगाने की छूट दी है।

170 गवाहों के बयान हो चुके

राज्य सरकार की ओर से दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अतुल झा ने बताया कि ट्रायल कोर्ट में अब तक 224 में से 170 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अब मामला अंतिम चरण में है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान केवल दो याचिकाकर्ता हमर संगवारी एनजीओ और अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ही उपस्थित हुए।

अन्य याचिकाकर्ता या उनके वकील अनुपस्थित रहे, जिसके चलते हाईकोर्ट ने उन याचिकाओं को खारिज कर दिया। वहीं, भाजपा नेता धरमलाल कौशिक की ओर से अधिवक्ता गैरी मुखोपाध्याय उपस्थित हुए, जिन्होंने याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी, जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

यह है नान घोटाला

नान यानी नागरिक आपूर्ति निगम पर आधारित यह घोटाला छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में हुई बड़ी अनियमितताओं से जुड़ा है। राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार 55 लाख परिवार थे, लेकिन 70 लाख राशन कार्ड बनाए गए। करोड़ों रुपह्य के चावल, दाल, नमक और अन्य खाद्य सामग्री की आपूर्ति में व्यापक घोटाला हुआ।

घटिया गुणवत्ता का नमक, जिसमें जांच के दौरान कांच के टुकड़े तक पाए गए, आदिवासी इलाकों में वितरित किया गया। नान के 27 जिला प्रबंधक, क्षेत्रीय अधिकारी और मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी इस रैकेट से जुड़े बताए गए। इसके बावजूद एसीबी ने कई जिला प्रबंधकों को अभियुक्त नहीं बनाया, जबकि छापों के दौरान अवैध लेन-देन के प्रमाण मिले थे।

cg prime news

CG Prime News@कोंडागांव. Kondagaon district of Chhattisgarh received the first national level award from NITI Aayog कोंडागांव जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आयोजित “नीति फॉर स्टेपट्स’ – ‘यूज केस चैलेंज अवॉर्ड्स’ में कोंडागांव जिले को ‘स्वास्थ्य एवं पोषण’ श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को एलबीएसएनएए मसूरी में आयोजित समारोह में नीति आयोग के सीईओ  बी. वी. आर. सुब्रमण्यम और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर श्रीराम तरणीकांति द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार जिले द्वारा प्रस्तुत “Reducing Anaemia in Pregnant Women” (गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की कमी लाने) संबंधी पहल के लिए दिया गया, जिसमें डेटा-आधारित विश्लेषण, नवीन हस्तक्षेप, सतत निगरानी और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए गए हैं।

जिले में संचालित इस पहल के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं में रक्ताल्पता की दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का समन्वित रूप से संचालन किया गया। इस नवाचार के परिणामस्वरूप जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। नीति आयोग द्वारा इस उपलब्धि को आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम के तहत एक उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में चयनित किया गया है।

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने इस सम्मान को जिले की संपूर्ण टीम, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और समुदाय के सहयोग को समर्पित करते हुए कहा कि  “यह उपलब्धि कोंडागांव की टीम भावना और सामुदायिक सहभागिता का परिणाम है। हमारा उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सतत सुधार लाना है।” यह सम्मान न केवल कोंडागांव जिले के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. PM Narendra Modi launched agriculture schemes worth Rs 41000 crore for farmers प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित मुख्य समारोह से देश के किसानों को 41 हजार करोड़ रूपए से अधिक की कृषि परियोजनाओं का उपहार दिया। उन्होंने इस मौके पर दो नई योजनाएं- प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। इनमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के लिए 30 हजार करोड़ रूपए और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के लिए 11 हजार करोड़ रूपए शामिल है।

CG PRIME NEWS

PM मोदी ने 41 हजार करोड़ की कृषि योजनाओं का किया शुभारंभ, CM साय ने बताया प्रदेश के तीन जिले भी शामिल

1100 ये अधिक परियोजनाओं को उद्धाटन किया

इसके अलावा पीएम मोदी ने कृषि और संरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषक सभागार से हजारों किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ऑनलाईन जुड़कर इस अभियान के शुभारंभ के साक्षी बने। इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, सांसद और विधायक भी वर्चुअली रूप से जुड़े थे।

पीएम ने कहा कृषि में आत्मनिर्भरता का नया इतिहास

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत रत्न जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती के दिन आज देश कृषि आत्मनिर्भरता का नया इतिहास रच रहा है। आज से प्रारंभ हुई दोनों योजनाएं देश के अन्नदाताओं को सशक्त बनाने और कृषि आत्मनिर्भरता के नए युग की शुरुआत है। खेती को लाभकारी और आधुनिक बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर सिद्ध होंगी। उन्होंने बताया कि दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में भारत का कृषि निर्यात बढ़ा है, शहद उत्पादन, पशुपालन, मत्स्यपालन सहित सहायक कृषि गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि विकास के पैरामीटर में पिछड़ रहे जिलों के लिए केंद्रित आकांक्षी जिला योजना के माध्यम से सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सुधार का काम हुआ है। ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत खेती किसानी में पिछड़े देश के 100 जिलों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 36 नई योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा किसानों की भागीदारी से खेती की तस्वीर बदलेगी और किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।

आने वाली पीढ़ी बनेगी सशक्त

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों और आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया गया है। यह मिशन न केवल कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि देश में पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी प्रयास है। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रोटीन अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए हमें मिलकर दलहन उत्पादन की सशक्त व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत अपनी दलहन आवश्यकताओं को पूर्ण रूप से पूरा नहीं कर पा रहा है। दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से दाल उत्पादन में वृद्धि होगी और लगभग दो करोड़ दाल उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

सीएम ने कहा किसान हित में योजनाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu dev sai) ने कहा कि बड़ी ख़ुशी की बात है कि किसान हित में दो नई योजनाओं में छत्तीसगढ़ के तीन जिलों जशपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा को भी शामिल किया गया है। इसके लिए मैं छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने इन दो नई योजनाओं के लिए प्रदेश के किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन योजनाओं से खेती-किसानी की तस्वीर बदलेगी और आर्थिक सम्पन्नता भी आएगी। सीएम ने योजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और कृषि अभियांत्रिकी सब मिशन योजना के तहत किसानों को टैऊक्टरों, कृषि उपकरणों की चाबी भी सौंपी और अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टै्रक्टर पर बैठकर किसानों का उत्साहवर्धन किया।

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का बोलबाला

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का बोलबाला है। जीएसटी में बड़ा रिफॉर्म हुआ है। GST रिफॉर्म के बाद एक दिन मैं एक ट्रैक्टर शो रूम में गया, यहां आकर मुझे पता चला कि एक ट्रैक्टर के पीछे 40,000 से 60,000 तक की राशि बचत हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टॉल देखने के दौरान यहां मुझे एक किसान भाई मिले जिन्होंने हार्वेस्टर खरीदा, उन्हें एक लाख रुपए से भी अधिक की भी बचत का फ़ायदा मिला। यह देखकर बड़ी ख़ुशी होती है कि हमारे किसान भाइयों को इतना फायदा मिल रहा है।

सीएम साय ने बताया कि सरकार छत्तीसगढ़ में किसानों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। किसानों से किया हर वादा हमने पूरा कर दिया है। 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान की खरीदी, दो साल का बकाया बोनस भुगतान किया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने किसानों को प्राथमिकता में लेते हुए राज्य में 1500 से अधिक सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त करने के लिए एकमुश्त 2800 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की।

कृषि हितैषी योजनाओं का मिल रहा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कृषि योजनाओं के मजबूतीकरण के लिए कई अहम कार्य हुए। किसान क्रेडिट कार्ड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सीमांत किसान हैं, उन्हें सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं का बड़ा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है और यह योजना उसी दिशा में एक ठोस पहल है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Ganiari double murder case: accused arrested दुर्ग जिले के ग्राम गनियारी में दादी-पोती के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी मृत नाबालिग बालिका का प्रेमी ही निकला। आरोपी ने अपनी सगाई होने और परिवार वालों के समक्ष अवैध संबंध उजागर होने के डर से साजिश के तहत नाबालिग प्रेमिका की हत्या की। बेटी के चीखने की आवाज सुनकर दादी जैसे ही घर से निकली तो उसे भी चाकू से गोदकर मार डाला। पुलिस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद उसके दोस्त पंकज निषाद और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

धारदार हथियार से की थी हत्या

शनिवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 6 मार्च 2024 को पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में दादी और पोती की हत्या कर दी गई थी। वृद्धा और नाबालिग पोती के शरीर में धारदार और भोथरे हथियार से वार कर हत्या की गई थी। शरीर पर अनेक चोटों के निशान थे। घटना की सूचना पर एफएसएल, फिंगर प्रिंट, डॉग स्कॉट और वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची थी।

62 संदेहियों से किया गया पूछताछ

मृतिकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए विवेचना के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल पर केम्प कर 62 सन्देहियों से पूछताछ की गई। सन्देहियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अहमदाबाद एवं रायपुर में सन्देहियों का ब्रेन मेपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया गया।

बालिका से संबंध की बात स्वीकारी

प्राप्त रिपोर्ट से जो साक्ष्य प्राप्त हुए उनके आधार पर प्रमुख सन्देहियों से सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें चुमेन्द्र निषाद द्वारा अवैध संबंध की स्वीकारोक्ति की गई । सगाई के उपरांत अवैध संबंधों का खुलासा होने के भय सेशराब तस्कर के एक सहयोगी पंकज निषाद और एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया।

ऐसी रची हत्या की साजिश

पुलिस ने बताया कि मृतिका (बालिका) को यह पता चल गया था कि आरोपी चुर्मेद्र की सगाई 19.02.2024 को हो चुकी है। अपने सहेलियों के माध्यम से मृतिका, चुर्मेंद्र और उसके परिवार को बरबाद करने की बात बोली थी। इन बातों के पता चलने पर आरोपी ने अपने शराब तस्कर साथियों के साथ मिलकर मृतिका (बालिका) को मार डालने की योजना बनाई। घटना के दिन आरोपी चुमेंद्र लोगों को गुमराह करने के लिए अपने दोस्तों के साथ चौथिया खाने उतई के पास घुघसीडीह गया था।

वहां से रात्रि करीबन 1:00 से 1:30 बजे के मध्य वापस गांव आया। अपने भाई को फोन करके दरवाजा खुलवाया। अपने भाई के सोने के बाद बाहर निकल कर योजना के तहत पंकज और एक अन्य साथी को व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया तो उसके साथी पंकज निषाद और अन्य स्कॉर्पियों गाडी़ क. सीजी 06, ई 6666 में आकर मृतिका के घर के बाहर सड़क में खड़े हुए।

लड़की से कहा चलो शादी करेंगे

आरोपी चुमेंद्र मृतिका (बालिका) को आवाज देकर दरवाजा खुलवाकर अंदर गया । योजनाबद्ध तरीके से झूठ बोलकर चलो शादी करेंगे कहकर भाग चलने को कहा । मृतिका ने तुम्हारी सगाई हो गई है, मैं नहीं जाउंगी कहकर मना कर दी थी। आरोपी को यह भी शंका थी कि मृतिका (बालिका) तीन महीने से गर्भ से है। मना करने पर आरोपी चुमेंद्र ने गुस्से में आकर वहीं पड़े टंगीया से बालिका के सिर में कई बार प्राण घातक हमला किया। चिल्लाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था।

बेटी की आवाज सुनकर उसकी दादी के उठने पर उसे भी चाकू से गर्दन में मारा तो वह बचने के लिए बाहर भागी। उसे पकड़ कर उसके गर्दन में कई बार चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गिर गई तो उसे घसीट कर अंदर लाया। हत्या करने के बाद आरोपी ने घटना में प्रयुक्त चाकू व हाथ तालाब में धोकर अपने दोनों साथियों को बताया कि काम हो गया है। फिर वे अपने अपने घर चले गए।

पहले से अपराधिक रिकॉर्ड आरोपी का

पुलिस ने बताया कि आरोपी चुनेंद्र निषाद अपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके विरूद्ध पूर्व में थाना पुलगांव में अपराध कमांक 489/2019 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप.क. 300/2023 धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अप.क. 330/2025 घारा 74,296,115 (2) 351(2) बीएनएस के तहत् तथा आरोपी पंकज निषाद के विरूद्ध अपराध क. 69/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप. क. 454/2021 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अप. क. 48/2025 धारा 34 (2) 36, आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।

आरोपी चुमेन्द्र निषाद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं आरोपी पंकज निषाद से मोबाईल, स्कार्पियों वाहन को जब्त किया गया है। घटना में एक अन्य आरोपी की भूमिका की भी पतासाजी की जा रही है। प्रकरण में वरि. पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव, एसीसीयू के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

1. चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद उम्र 23 वर्ष
2. पंकज उर्फ पवित्र निषाद उम्र 30 वर्ष।

 

देह व्यापार में नाबालिग बच्चियों को धकेला

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दुर्ग.(cg prime news) थाना मोहन नगर पुलिस ने नाबालिग को जबरन देह व्यापार में धकेलने के गंभीर मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पीड़िता मूलतः जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है, नवरात्रि में मैंहर दर्शन के लिए घर से निकली थी। मेला समाप्त होने के बाद उसकी मुलाकात कटनी स्टेशन में एक महिला प्रीति बेसरा से हुई, जिसने नौकरी दिलाने के बहाने उसे दुर्ग बुलाया। (Two women arrested for pushing minor into prostitution)

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी प्रीति बेसरा ने  पीड़िता को उरला स्थित घर में बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार के लिए दबाव डालती रही। उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर लोगों को भेजीं और उसका विरोध करने पर पीड़िता पर शारीरिक और मानसिक दबाव बनाया गया। किसी तरह मौका पाकर पीड़िता वहां से भागी और थाना मोहन नगर पहुंचकर पूरी घटना बताई।

उरला की रहने वाली महिलाएं घर से चलाती थी देह व्यापार

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर मोहन नगर टीआई केशव कोसले ने मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की। टीम ने पीड़िता की निशानदेही पर दोनों आरोपियां प्रीति बेसरा (22 वर्ष, निवासी दल्लीराजहरा, हाल उरला) और सीमा सोनी (47 वर्ष, निवासी उरला) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

बहला-फुसला कर देह व्यापार में ठकेलती थी आरोपी महिवाएं

टीआई ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 तथा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिगों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. ACB caught clerk taking bribe in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सरकारी ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क को 10 हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क मनोज टोंडेकर ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी करने के लिए युवक से रिश्वत की मांग की थी।

शुक्रवार सुबह जैसे ही मनोज टोंडेकर ने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से 10,000 की कैश राशि बरामद किया है। फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

प्रोत्साहन राशि देने मांगी रिश्वत

शिकायकर्ता अभिलाष बर्मन ने कुछ दिनों पहले एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसने अंतरजातीय विवाह किया है। अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से दो लाख 50 हजार रुपए दी जाती है। जिसके लिए उसने करीब साल भर पहले आदिम जाति कल्याण विभाग में आवेदन पत्र जमा किया था।

रिश्वत की बार-बार मांग करता था आरोपी

पीडि़त ने बताया कि राशि स्वीकृत होने के बाद विभाग का क्लर्क 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था, वो रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसने विभाग के क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। रंगीन नोट शिकायतकर्ता को दिया। जिसे पीडि़त ने रिश्वत के तौर पर आरोपी बाबू को दिया था।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Durg DEO conducted surprise inspection of schools दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने गुरुवार को धमधा और दुर्ग विकासखंड के विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमधा में शालेय समय पर अधिकांश शिक्षक-कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मंजूला गजभिये, हीना कौसर, तरूलता सिन्हा, व्या. एल.बी गोविन्द कुमार सहायक शिक्षक एल.बी., सीमा जैन, सहायक ग्रेड-02, सुधा शर्मा, सहायक ग्रेड-03 अनुपस्थित मिले।

प्राचार्य और टीचरों को थमाया नोटिस

प्रार्थना के दौरान शिक्षक स्टाफ और छात्र-छात्राएं कभी भी आते जाते पाये गये। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं पर आने जाने का कोई भी समय निर्धारित नहीं होने से प्राचार्य जोगेन्द्रर खनिजों और अनुपस्थित 6 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। सेजेस हिन्दी माध्यम शास. उ.मा.वि. कन्या धमधा के निरीक्षण के दौरान किरण वर्मा व्या. एल.बी. अनुपस्थित पाई गई। साथ ही भौतिक/रसायन शास्त्र में प्रायोगिक कार्य अपूर्ण पाया गय। जिसके कारण प्राचार्य सरिता लिखारे को नोटिस जारी किया गया है। वहीं कालखण्ड अनुसार प्रायोगिक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

प्रधानपाठक नहीं थी स्कूल में

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमधा के निरीक्षण के दौरान सूजिता ताम्रकार, विष्णु प्रसाद माली, अंजली कुलकर्णी, शिक्षक एल.बी. अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया हैं। शासकीय प्राथमिक शाला धमधा का निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक लीना ताम्रकार अनुपस्थित मिली। जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया हैं। सेजेस हिन्दी माध्यम शा.उ.मा.वि. जेवरासिरसा का निरीक्षण दौरान पाया गया है, समय सारिणी अनुसार प्रायोगिक कालखण्ड प्रदर्शित नहीं किया गया है। प्रायोगिक कार्य अपूर्ण मिला। अपूर्ण प्रायोगिक कार्य कालखण्ड अनुसार समय-सीमा मे पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये गये हैं।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Paddy procurement to begin in Chhattisgarh from November 15 छत्तीसगढ़ सरकार इस बार 15 नवंबर से धान खरीदी करेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 15 नवंबर से धान खरीदी की घोषणा करते हुए बताया कि सभी पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
पिछले साल धान खरीदी 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक चली थी। इसमें प्रदेश के 25.49 लाख किसानों ने हिस्सा लिया था और रिकॉर्ड 149.25 लाख टन धान खरीदा गया था। राज्य सरकार ने इस बार भी किसानों को समय पर भुगतान और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, 31 अक्टूबर तक पोर्टल में कराना होगा पंजीयन

सरकार सीधे करेगी निगरानी

मुख्यमंत्री ने धान खरीदी की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करेगी। साथ ही, खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक खास निगरानी व्यवस्था भी लागू की जाएगी। प्रदेश के बॉर्डर में निगरानी बिठाई जाएगी, ताकि तस्करी और अवैध धान पर नियंत्रण लगाया जा सके।

टोल फ्री नंबर 1800-233-1030 पर मिलेगी जानकारी

किसान पोर्टल से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-1030 पर संपर्क किया जा सकता है। पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण के बाद किसान अपने गांव और खेत के अनुसार खरीदी केंद्रों में धान बेच सकते हैं। राज्य सरकार ने खरीदी केंद्रों पर न केवल धान संग्रह की सुविधाएं सुनिश्चित की हैं, बल्कि किसानों के हित में भुगतान जल्द हो और प्रक्रिया में पारदर्शिता को भी प्राथमिकता दी है।

धान बेचने के लिए पोर्टल में पंजीयन जरूरी

किसानों के पंजीकरण के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल का उपयोग किया जाएगा। इस साल किसान 31 अक्टूबर तक पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकृत किसानों को यूनीक फार्मर आईडी दी जाएगी, जिससे उनकी खरीदी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी। अब तक 21.47 लाख किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. National Highway 130-D will connect Narayanpur-Abujhmad with Maharashtra बस्तर अंचल को महाराष्ट्र से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी के निर्माण को अब नई गति मिली है। सरकार ने कुतुल से नीलांगुर (महाराष्ट्र सीमा) तक 21.5 किलोमीटर हिस्से के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस सड़क के निर्माण के लिए न्यूनतम टेंडर देने वाले ठेकेदार से अनुबंध की प्रक्रिया शर्तों सहित पूरी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग मंत्रालय द्वारा प्रमुख अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर को दिए गए हैं। कुल तीन खंडों में निर्मित होने वाले 21.5 किलोमीटर सड़क के निर्माण हेतु लगभग 152 करोड़ रुपए न्यूनतम टेंडर दर प्राप्त हुई है, जिसे छत्तीसगढ़ शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

CG PRIME NEWS

नारायणपुर-अबूझमाड़ को महाराष्ट्र से जोड़ेगा नेशनल हाईवे 130-D, पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया, CM बोले-खुलेगा विकास का रास्ता

195 किलोमीटर कुल लंबाई

बतां दें कि कुतुल, नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थित है। कुतुल से महाराष्ट्र सीमा पर स्थित नीलांगुर की दूरी 21.5 किलोमीटर है। यह नेशनल हाईवे 130-डी का हिस्सा है। इस सड़क का निर्माण टू-लेन पेव्ड शोल्डर सहित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनएच-130डी राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 195 किलोमीटर है।

यह एनएच-30 का शाखा मार्ग (स्पर रूट) है। यह कोण्डागांव से शुरू होकर नारायणपुर, कुतुल होते हुए नीलांगुर (महाराष्ट्र सीमा) तक जाता है। आगे महाराष्ट्र में यह बिंगुंडा, लहरे, धोदराज, भमरगढ़, हेमा, लकासा होते हुए आलापल्ली तक पहुँचता है। जहाँ यह एनएच-353डी से जुड़ जाता है। इस मार्ग के विकसित होने से बस्तर क्षेत्र सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जुड़ जाएगा और व्यापार, पर्यटन एवं सुरक्षा को बड़ी मजबूती प्राप्त होगी।

नारायणपुर से कुतुल होते हुए नीलांगुर तक छत्तीसगढ़ में

नेशनल हाईवे 130-डी का कोण्डागांव से नारायणपुर तक का लगभग 50 किमी. हिस्सा निर्माणाधीन है। नारायणपुर से कुतुल की दूरी 50 किमी. है। वहाँ से महाराष्ट्र सीमा स्थित नीलांगुर तक 21.5 किमी. की दूरी है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 195 किमी. है, जिसमें से लगभग 122 किमी. का हिस्सा कोण्डागांव-नारायणपुर से कुतुल होते हुए नीलांगुर तक छत्तीसगढ़ राज्य में आता है। इस सड़क के बन जाने से बस्तर अंचल को महाराष्ट्र से सीधा और मजबूत सड़क संपर्क मिलेगा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुविधा सुलभ हो सकेगी।

पीएम ने दिया सहयोग

सीएम साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के सहयोग से इस नेशनल हाईवे के अबूझमाड़ इलाके में स्थित हिस्से के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस और निर्माण की अनुमति प्राप्त हुई। जिससे इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण का रास्ता खुल गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी केवल सड़क नहीं बल्कि बस्तर अंचल की प्रगति का मार्ग है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Farmers from 19 villages in Durg protested at the Collectorate दुर्ग जिले में 19 गांवों के किसानों ने गुरुवार को कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। वहीं एक किसान ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास भी किया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई थी। दरअसल जिले के 19 गांवों के लगभग 1650 किसान 400 केवी ट्रांसमिशन टावर लाइन परियोजना में लंबित मुआवजा भुगतान की लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसी मामले को लेकर किसानों ने कलेक्टोरेट का घेराव किया था। किसानों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा मुआवजा वितरण में अनियमितता और मनमानी की जा रही है।

किसान ने की आत्मदाह की कोशिश

कलेक्टोरेट घेराव के दौरान किसान नेता ढालेश साहू ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, अधिकारियों और पुलिस ने समय रहते उन्हें रोक लिया। इस घटना के बाद किसानों में भारी आक्रोश देखा गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों के अनुसार, वे कई बार आंदोलन और आवेदन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है। उनकी मुख्य मांग है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके प्रतिनिधिमंडल की सीधी मुलाकात करवाई जाए।

किसानों ने प्रशासन पर लगाया जबरन साइन कराने का आरोप

किसानों ने बताया कि उनके खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन परियोजना का मुआवजा अब तक नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालयों द्वारा बिना अधिसूचना, ग्रामसभा की सहमति या सर्वे रिपोर्ट के किसानों से जबरन हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। जो मुआवजा अधिनियम 2013 का उल्लंघन है।

एडीएम बोले मुआवजा तय दर पर मिलेगा

किसानों की मांग थी कि टावर बेस का 200 प्रतिशत और राइट ऑफ वे का 30 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए। एडीएम ने कहा कि मुआवजा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा तय दर पर ही मिलेगा, जैसा कि परियोजना के प्रारंभिक प्रकाशन में निर्धारित था। उन्होंने किसानों को विस्तृत पत्रक देने का आश्वासन दिया, जिसमें बताया जाएगा कि कितनी जमीन प्रभावित हुई और मुआवजा किस आधार पर तय किया गया।

सभी शंकाओं का समाधान करने के लिए सात दिन बाद पुन: बैठक बुलाई जाएगी। एडीएम ने कहा कि शासन से मुआवजा राशि पूरी तरह प्राप्त हो चुकी है और किसी तरह की कमी नहीं है। किसानों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित कर किया।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Five youths arrested for selling narcotic capsules near Durg District Hospital दुर्ग जिले में नशीली दवाईयां बेचने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 हजार प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त किया है। बुधवार को एएसपी (ASP) सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। दुर्ग पुलिस नशे के विरूद्ध पूरे जिले में ऑपरेशन विश्वास चला रहा है। जिसके चलते नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

घेराबंदी करके दबोचा

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल दुर्ग के मर्चुरी के पास तीन व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (कैप्सूल) रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा, उमेश कुमार कश्यप बताया। आरोपियों के पास से ट्रामाडोल कैप्सूल कुल 160 पत्ता, प्रत्येक पत्ता में 24 कैप्सूल कुल 3840, दो स्मार्ट फोन को जब्त किया।

9840 ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 स्मार्ट फोन जब्त किया

गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर दो अन्य आरोपी आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी को जामुल सब्जी बाजार के पास से पकड़कर पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपने कब्जे में रखे 250 पत्ता नशीली कैप्सूल, प्रत्येक पत्ता में 24 कैप्सूल, कुल 6,000 कैप्सूल और दो स्मार्ट फोन को जब्त किया। इस प्रकार प्रकरण में कुल पांच आरोपियों से कुल 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 स्मार्ट फोन जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में उनि प्रताप सिंह ठाकुर, उनि उदय शंकर झा, सउनि चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक गजेन्द्र यादव, हिमांशु जंघेल, खिलेश कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. आसिफ मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी जोन 01 खुर्सीपार
2. प्रेम सिंह उम्र 36 साल निवासी कैम्प 01 थाना छावनी
3. शाहिद कुरैशी उम्र 36 साल निवासी दुर्गापारा न्यू खुर्सीपार
4. रवि कुमार शर्मा उम्र 3 साल निवासी न्यू खुर्सीपार
5. उमेश कुमार कश्यप उम्र 38 साल निवासी कैम्प 02 भिलाई