Home » cg news latest updates » Page 6
Tag:

cg news latest updates

दुर्ग। Sex Racket: छत्तीसगढ़ में लाख कोशिशों के बाद भी देह व्यापार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कॉलेज के पास चल रहे जिस्मफरोशी के धंधा का बड़ा खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री और साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। यह पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 170/126, 135(3) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भिलाई-03 में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

किराए के मकान में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा

मिली जानकारी के मुताबिक, अहेरी गांव स्थित कल्याण कॉलेज के पास आज एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि काफी समय से यहां एक किराए के मकान में हो रही संदिग्ध गतिविधियों हो रही थी, जिस पर हम नजर बनाए हुए थे। कुछ दिनों बाद संदेहास्पद मकान को घेर कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री और साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

बलीराम वर्मा
ओमप्रकाश पटेल
हेमलता चेलक
धनेश्वरी सेन। इन सभी पर आरोप है कि वे अहेरी स्थित कल्याण कॉलेज के पास एक किराए के मकान में पिछले कई महीनों से सेक्स रैकेट चला रहे थे।

Sex Racket: किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, शक में ग्रामीणों ने घर को घेरा, फिर… इस हाल में पकड़ाए महिला-पुरुष

ग्रामीणों को था कई महीनों से शक

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने बताया कि कल्याण कॉलेज के पास स्थित एक मकान में बीते कुछ महीनों से लगातार अनजान लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। इससे शक हुआ कि वहां कोई अवैध गतिविधि चल रही है। इसी बीच सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। लोगों ने कहा कि ऐसे अवैध कृत्य गांव के माहौल को खराब कर रहे हैं। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

बलरामपुर। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे है। इसी बीच बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट के समीप बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस पलटने से एक 11 वर्षीय मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 25 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय बलरामपुर लाया गया है।

बारात लेकर जा रही थी बस

मिली जानकारी के मुताबिक, बस शंकरगढ़ से झारखंड बारात लेकर जा रही थी। बस में करीब 70 से 80 बाराती सवार थे। जैसे ही बस कंठी घाट के पास पहुंची ही थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ से करीब 50 फीट नीचे गिर गई। इस दौरान लोगों में खलबली मच गई। पहाड़ से बस के गिरने के दौरान 2-3 पेड़ भी उखड़ गए। किसी तरह लोग बस से निकल कर बाहर आए उनका रुदन सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही चांदो थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं सूचना पर बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से बस को रास्ते से हटाया गया।

2 लोगों की हालत गंभीर

इस हादसे में एक महिला, मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 25 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय बलरामपुर लाया गया है। वही 2 लोगों को गंभीर हालत में अंबिकापुर रिफर किया जा रहा है। बताया जाता है कि पिछले कई महीनो से कंठी घाट पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की मंथर गति दुर्घटनाओं को जन्म दे रही है

कोरबा। Fire in hospital cg छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक सरकारी अस्पताल में सुबह आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज जान बचाने बाहर भागने लगे। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में लगी। बताया गया कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

तीसरी मंजिल में लगी आग

कोरबा शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज कुंवर अस्पताल की ऊपरी मंजिल में आज सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। यहां मौजूद कर्मचारियों ने इसे देखा और इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। बताया गया कि घटना के समय अस्पताल में करीब 10-12 मरीज भर्ती थे।

जान का नुकसान नहीं हुआ

घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। इस बीच एक प्रसूता महिला अपने नवजात शिशु को लेकर अस्पताल से बाहर निकलकर बाहर सड़क किनारे बैठ गई थी। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक राज ने बताया कि दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। आग बुझने के बाद उन्हें भीतर ले जाया गया। घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

रिकॉर्ड जलकर खाक

उन्होंने बताया कि आग में कुछ उपकरण और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण स्टोर रूम में रखे उपकरणों में आग लगी। आग लगने का सही कारण और उससे होने वाले नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

भिलाई . एक तरफ जहां हर कोई इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर पोस्ट और रील्स अपलोड करने में लगा हुआ है, वहीं कुछ ऐसे बच्चे भी हैं, जो इन चीजों से कोसो दूर है। इनके ना तो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंट है और न ही इनको टेलीविजन देखना पसंद है। बस, यही खूबियां इनको दूसरे बच्चों से अलग करती हैं और टॉपर्स बनाती हैं। ये बच्चे और कोई नहीं अपने एजुकेशन हब भिलाई के वो होनहार हैं, जिन्होंने इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप किया है।

कौन कौन बने टॉपर्स

सीबीएसई ने मंगलवार को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए है, जिसमें भिलाई की अयाती बिजोरिया ने 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा शहर के दर्शित जैन ने 98.60 फीसदी अंक हासिल किया है। कक्षा 10वीं में इस साल 102 बच्चे 97 फीसदी तक अंक लेकर आए हैं। शहर के होनहार प्रसुन श्रीवास्तव और क्रिशांग साहरिया को 98.80 फीसदी अंक मिले हैं, वहीं आराध्य तिवारी, आयुष्मान शर्मा और ईशान कुमार ने 98.20 फीसदी अंक पाए हैं।

टॉपर्स – सीबीएसई – 12वीं

अयाती बिजोरिया – 98%

अब एक लक्ष्य दूर है आईआईटी
मेरी सफलता का पहला श्रेय पैरेंट्स और टीचर्स के लिए है। आखिर में मेरी मेहनत है। मेहनत ही इकलौता तरीका है, जिससे सफलता मिल सकती है। मैंने अपनी पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया और फोन से दूरी बना ली, ताकि सिर्फ पढ़ाई में कॉन्सन्ट्रेट कर सकूं। आजकल दो तरह की पढ़ाई करनी होती है। स्कूल की पढ़ाई और प्रवेश परीक्षा। दोनों में ही टीसर्च ने खूब मोटिवेट किया। पढ़ाई के दौरान हफ्ते के दिन बांट लिए थे, कि कौन से दिन क्या पढऩा है। पैरेंट्स ने पढ़ाई का कभी पे्रशर नहीं दिया। मुझे लगता है कि हर बच्चे को एक अच्छा गुरु जरूर मिलना चाहिए। अपने जूनियर्स को कहना चाहती ,मन लगाकर पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है।

दर्शित जैन – 98.60

कामयाब सर्जन बनकर देश सेवा की इच्छा
देश सेवा के लिए मेडिकल की फील्ड एक बेहतर जरिया है। इसलिए कक्षा १२वीं में गणित के बजाए बायोलॉजी चुना। स्कूल के दौरान जब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं, तब बोर्ड की तैयारी और बेहतर हो जाती है। ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ। जब कभी नीट की तैयारी और १२वीं बोर्ड की प्रीपरेशान ने थकाया, तब पैरेंट्स और दोस्तों से हौसला बढ़ाया। माता पिता डॉक्टर्स हैं, इसलिए उन्होंने कई टॉपिक्स को बेहतर तरीके से समझाने में बड़ी मदद की। एग्जाम के दौरान रात-रातभर पढऩा होता है, ऐसे में पैरेंट्स और दोस्त भी साथ जागा करते थे। मम्मी चाय बनाकर पिलाते तो पापा भी मेरे पास बैठकर मोटिवेट करते।

सक्षम अग्रवाल – 98.60

सीए नहीं, इकोनॉमिस्ट बनने की चाह
दसवीं के बाद मेेरे पास भी गणित और विज्ञान पढऩे का विकल्प मौजूद था, लेकिन मैंने मन की सुनी और कॉमर्स चुना। पिता बिजनेसमैन हैं और दीदी भी सीए की पढ़ाई कर रही है। ऐसे में हमेशा से इसी सेक्टर में कुछ बढिय़ा करने का इरादा था। पिता ने भी इसमें साथ दिया। अगले कुछ दिनों में दिल्ली यूनिवर्सिटी और इससे संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा होनी है। इसमें सलेक्ट होकर एसआरसीसी या सेंट स्टेफन कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहता हूं। हर फील्ड अच्छी होती है बशर्त, उसमें पूरी शिद्दत से जुटना होता है। एक कामयाब इकोनॉमिस्ट बनकर देश सेवा करने की इच्छा है।

टॉपर्स – सीबीएसई – 10वीं –

क्रिशांग सहरिया – 98.80%

छोटी उम्र में दो किताबें, यूट्यूब चैनल भी
सफलता के लिए लगन सबसे जरूरी होती है। मैंने १०वीं की शुरुआत से ही टारगेट फिक्स कर लिया था कि हर रोज स्कूल के बाद ३ से ४ घंटे घर में भी पढ़ाई करनी है। इसमें एनसीईआरटी किताबों ने बहुत मदद की। हमेशा से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग में रुचि है, इसलिए ९वीं से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी है। ज्यादा किताबे खरीदने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबों से ही पढ़ें। कोडिंग में रुचि है, इसलिए शुरुआत में ही मैंने अपने स्तर पर दो वेबसाइट भी तैयार की। म्युजिक का भी शौक है। गाने बनाना पसंद है, जिसे मैं अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता हूं।
किताबें भी लिखी है, डिटेक्टिव क्रिड्स बाय क्रिशांग सहारिया।

प्रसुन श्रीवास्तव – 98.80%

पैरेंट्स का नाम रौशन करने की चाह

प्रसुन का सिर्फ एक ही मकसद है, जेईई। इसके लिए १०वीं से ही तैयारी भी शुरू कर दी। पिता राजनांदगांव में रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर हैं, जिन्होंने हर मोड़ पर खुश रहने की सीख दी। परिवार ने कभी भी माक्र्स की उलझन में नहीं उलछाया, बल्कि हर कदम पर सहयोग किया। रोजाना ३ से ४ घंटों की एक्स्ट्रा मेहनत का परिणाम है कि मुझे इतने अच्छे अंक मिले। मेरे भैया भी ट्रीपल आईटी रायपुर से सीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। उनको देखकर भी हर परीक्षा में अव्वल रहने और कामयाब होकर माता-पिता का नाम रौशन करने की प्रेरणा मिली।

आराध्य तिवारी – 98.20%

बुजुर्गों का साथ बहुत जरूरी

मेरा मानना है कि घर में बुजुर्गों का होना बेहद जरूरी है। मेरे मम्मी-पापा दोनों ही टीसर्च है, जिनका मेरी पढ़ाइ और सफलता में बड़ा योगदान है, मगर दादाजी और दादीजी ने भी मेरी पढ़ाई में बहुत सहयोग किया। सुबह मैं उनके पास बैठकर बातें करता हूं, जिससे पॉजीटिव वाइब आती है। वहीं रात को उनके पास जाकर दिनभर की पढ़ाई की हाल सुनाता हूं। उनकी दुआ से मुझे यह सफलता मिली। मेरा मानना है कि, कम से कम १२वीं तक बच्चों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए जैसा कि मैं रहा। इसके अलावा लगन से की गई पढ़ाई से यह मुकाम दिलाया।

                   

रायगढ़। Auto driver wants justice एक और जहां प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है.वही शहर में परिवार को सड़क पर उतर न्याय की गुहार लगाना पड़ रहा है। सप्ताह भर पहले असामजिक तत्वों द्वारा ऑटो में की गईं आगजनी की शिकायत के बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी। अब मजबूरन उस ऑटो ड्राइवर को अपनी पत्नी और तीन बच्चो के साथ तखती लेकर फरियाद लगाना पड़ रहा है। तख्ती पर लिखा है, एसपी साहब मेरे परिवार को गोली मार दो या फिर हमें न्याय दिलवाइए।

जानिए ड्राइवर क्यों हुआ मजबूर

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर निवासी मानिकदास महंत ने अपने परिवार का भरण पोषण करने एक इलेक्ट्रिक ऑटो फाइनेंस कराया गया था. जिसे 27 अप्रैल की रात अज्ञात तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ऑटो चालक ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गईं थी। जिसकी न तो कोतवाली पुलिस द्वारा पावती दी गईं. और न ही कोई मौके पर जांच के लिए पहुंचा। 

ऑटो से ही चलता है घर

पीड़ित परिवार के भरण पोषण का एक मात्र सहारा था। वही दूसरी और फाइनेंस कम्पनी द्वारा किस्त भरने दबाव बनाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस द्वारा वाजिब कार्यवाही न होता देख पीड़ित अपनी पत्नी और तीन छोटे बच्चो के साथ हाथो में तखती लिए पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाने निकला। पकड़े गए तख्ती में न्याय न मिलने पर परिवार को गोली मार देने की मांग रखी गईं थी। बहरहाल, पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचने से पहले ही कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी मिल गईं और पीड़ित को उसके परिवार के साथ थाने ले आया गया। जहां उसे जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

जगदलपुर। Funeral conflict in cg बस्तर में शव दफन को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को भी बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक में गांव के श्मशान घाट में मृत युवक के शव दफन को लेकर मसीह समाज और मूल आदिवासी समाज में विवाद गहराने के बाद मसीह समाज के लोगों ने शव को ताबूत में रखकर मुख्य मार्ग में प्रदर्शन किया। शव दफन के विवाद को लेकर बस्तर में यह कोई पहली घटना नहीं है। बताया जा रहा है कि दशापाल गांव के सरपंच समेत ग्रामीणों ने ईसाई रीति रिवाज से शव का गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार नहीं करने दिया।

Funeral conflict in cg सड़क हादसे में हुई थी मौत

इसके बाद मृतक के परिजन व मसीह समाज के लोगों ने शव को मुख्य मार्ग में रखकर चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन किया।भारी बारिश के बीच मसीह समाज के लोग ताबूत में शव को रखकर सड़क पर देर शाम घण्टों बैठे रहे। आखिरकार प्रदर्शन के बावजूद गांव में शव दफन नहीं हुआ। इसके बजाय जगदलपुर के करकापाल में ईसाई कब्रिस्तान में शव दफन किया गया। जानकारी के मुताबिक बीते 21 अप्रैल को दशापाल गांव का रहने वाला अजय बघेल नाम का युवक सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया था।

जिसके बाद उसे डीमरापाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ दिन इलाज के बाद युवक की बुधवार को मौत हो गई। मृतक के शव को डीमरापाल अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखा गया था। इस बीच परिजनों ने मसीह समाज की रीति रिवाज से अजय बघेल का शव दफन की तैयारी शुरू कर दी।तैयारी में लगे ही थे की दशापाल गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

धर्मांतरण बना विवाद का कारण

दरअसल, मृतक अजय बघेल ईसाई समुदाय से थे. ऐसे में ईसाई समुदाय के रीति रिवाज से मृतक के अंतिम संस्कार करने का दशापाल के ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। दशापाल के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिवार वाले आदिवासी समुदाय से धर्मान्तरण कर मसीह धर्म अपना लिया था। पहले यह आदिवासी थे, इसलिए मूल आदिवासी प्रथा के आधार पर मृतक का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया जाए। अन्यथा गांव के कब्रिस्तान में मसीह समाज के रीति-रिवाज से शव दफन नहीं करने दिया जाएगा।

संविधान चाहिए-कब्रिस्तान चाहिए

पंचायत के फैसले से नाराज ईसाई समुदाय के लोगों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में छोटे बच्चे तक हाथों में तख्ती लिए नारे लगाते दिखाई दिए। ईसाई समुदाय के लोग विरोध करते हुए संविधान चाहिए-कब्रिस्तान चाहिए के नारे लगाते रहे। उन्होनें कहा कि जब तक अजय बघेल का गांव के कब्रिस्तान में शव दफन करने नहीं दिया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

आखिर जगदलपुर के कब्रिस्तान में किया गया शव दफन

चक्काजाम की सूचना पर बकावंड ब्लॉक के एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, तहसीलदार जागेश्वरी गावड़े और थाना प्रभारी डोमेन्द्र सिन्हा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे मसीह समाज के लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन ईसाई समुदाय के लोग धरने पर बैठे रहे। देर शाम तक काफी मान मनौव्वल के बाद आखिरकार मृतक अजय बघेल के शव को जगदलपुर के करकापाल में स्थित ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।

बलरामपुर। Balrampur crime जिले में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए आंगनवाड़ी भवन बनाने के लिए भूमि सीमांकन करने गए राजस्व हल्का पटवारी से ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। अनुभाग के सभी पटवारी ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर मामले पर शिकायत दर्ज कराई है। पटवारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पटवारी को इतना पीटा कि उसकी जान पर बन आई। उसने वहां से भागने में ही भलाई समझी।

Balrampur crime आखिर क्यों हुई ऐसी हरकत

दरअसल, जिले में इन दिनों शासन के निर्देशानुसार, सुशासन तिहार चल रहा है। इसी के तहत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत जाटों में सुशासन तिहार में नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसके लिए भूमि चिन्हांकन के लिए हल्का पटवारी राजस्व सोमेश्वर सिंह सहित यात्रा पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में शासकीय जमीन का चिन्हांकन करने के लिए पहुंचे थे।

इसी दौरान उक्त जमीन पर काबिज दुबराज सिंह एवं उसका लड़का नन्हे सिंह हल्का पटवारी राजस्व के ऊपर एट से प्राणघातक हमला कर दिया। हालांकि, हमले के बीच से पटवारी किसी तरह सही सलामत बचकर वापस भाग निकला। वहीं, पटवारी संघ ने मिलकर पूरे घटना को लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर मामले पर शिकायत दर्ज कराई है।

बाप बेटे पर कैसे दर्ज

शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं ड्यूटी में तैनात राजस्व हल्का पटवारी के ऊपर हमला करने को लेकर नियम अनुसार, वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है। पटवारी पर हमला करने वाले दोनों बाप बेटों को पुलिस अपने हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूरे घटनाक्रम को लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है।

अंबिकापुर। सुशासन तिहार में अजब-गजब की डिमांड (Unique demand) लोगों द्वारा की जा रही है। कोई ससुराल जाने बाइक की डिमांड कर रहा है तो कोई शादी करने के लिए लड़की की। कोई गांव में मुनादी के लिए स्कूटी की मांग कर रहा है तो कोई परीक्षा में पास कराने की। इस बीच सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक सीख अनोखा डिमांड आया है। आवेदनकर्ता ने विराट कोहली से मिलाने की मांग की है।

युवक का नाम राम मनोहर उइके है। वह उदयपुर ब्लॉक के ग्राम परसा का निवासी है। उसने सुशासन तिहार  में 11 अप्रैल को दिए गए आवेदन में लिखा है कि वह विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है।

उसने लिखा है कि उसे विराट कोहली सर जी से मिलवाने की कृपा करें। युवक का यह आवेदन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

आवेदन पढ़कर अधिकारी भी हैरान

सुशासन तिहार में कुछ आवेदन ऐसे आ रहे हैं जिसे पढ़कर संबंधित विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। शासन की मंशा है कि सुशासन तिहार के माध्यम से लोगों की जमीनी समस्या सामने आए, लेकिन कुछ लोग ऐसी डिमांड कर रहे हैं जिसे पूरा कर पाना टेढ़ी खीर है।

अंबिकापुर। Sarguja water crisis केंद्र सरकार द्वारा गांव गांव में मीठा पानी देने के लिए जल जीवन मिशन योजना बनाई गई है। योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना है. लेकिन विभागीय लापरवाही और ठेकेदार द्वारा किए जा रहे धीमी गति के काम के कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

इसको लेकर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सरगुजा संभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन योजना बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। उन्होंने कहा कि, योजना का प्रदेश में फेल होना पूरी तरह से सरकार की गलती है। सरगुजा संभाग में पेयजल को लेकर बनी हाहाकार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने जल अधिकारियों से बैठक का भरोसा दिलाया।

जानिए क्या है जिले में स्थिति

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मालखरौदा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरों में पानी पहुंचाए जाने पानी टंकी व नल कनेक्शन का निर्माण किया गया है, लेकिन हकीकत में इस योजना से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण मालखरौदा मुख्यालय में देखा जा सकता है।

Sarguja water crisis देखिए सांसद का बयान

मनेंद्रगढ़। Rafting Accident: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल हसदेव नदी में बांस से बनी नाव जिसे (रिवर बम्बू राफ्टिंग) कहा जाता है, उसका संतुलन अचानक बिगड़ गया। इसकी वजह से भाजपा के नेता और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि जो नेता पानी में गिरे, वे गर्मी के कारण मौज-मस्ती करने कूद गए थे। मैं तैराकी जानता हूं, डूबने का तो सवाल ही नहीं है।

नदी का भ्रमण कर रहे थे

मिली जानकारी के मुताबिक, हसदेव नदी में वन विभाग ने शनिवार को ही बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत कराई है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, डीएफओ मनीष कश्यप सहित अन्य नेताओं जिसमें नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा भाजपा नेता राहुल सिंह और युवा नेता सभाजीत यादव के अलावा मंत्री श्याम बिहारी का एक सुरक्षा कर्मी दो बम्बू नाव पर सवार होकर नदी का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई।

नहीं हुई कोई जनहानि

बताया जा रहा है कि एक बम्बू राफ्टिंग का संतुलन गलत तरीके से बैठने के कारण अचानक बिगड़ गया। हादसे के बाद भाजपा नेता राहुल सिंह और सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। जबकि सभाजीत यादव बम्बू में पलट गए और धर्मेन्द्र पटवा संतुलन बिगड़ता देख बाहर निकल गए। गनीमत रही कि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री का है ये कहना

मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यहां गर्मी बहुत है जो नेता डूबे थे, वे मौज मस्ती में कूद गए थे। वहीं उन्होंने बिना सुरक्षाकर्मी के नदी में राफ्टिंग (Rafting Accident) करने पर कहा कि तैराकी में बहुत एक्सपर्ट हूं। लाइफ जैकेट पहने हुए था, इसलिए सुरक्षाकर्मी की जरूरत नही थी। डूबने पर मेरे सुरक्षाकर्मियों को मेरी जरूरत पड़ती।

सूरजपुर। Student Gangrape And Murder Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक भीषण और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सेंदरी के जंगल में आज एक नाबालिग बच्ची का शव मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह बच्ची महुआ बिनने घर से निकली थी। अगले दिन उसी जंगल में बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला है, जिस हालत में उसका शव बरामद हुआ है उसे देख के गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात के बाद उसका मर्डर कर दिया। मृतका के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Student Gangrape And Murder Case: महुआ बीनने गई थी बच्ची

जानकारी के अनुसार, नाबालिक बच्ची बीते दिन (शुक्रवार) को सुबह-सुबह घर से महुआ चुनने घर से निकली थी, लेकिन वह दोपहर तक जब घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। दोपहर से शाम हो गई और शाम से रात… लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चल सका था। परिजन लगातार उसे जंगल और गांव में ढूंढ रहे थे। इसी दौरान आज सुबह जंगल में नाबालिग का शव संदिग्ध हालत में मिला।

इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि शव मिलने की सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

गैंगरेप के बाद मर्डर! जंगल में नग्न मिली 8वीं कक्षा की छात्रा की लाश, धारदार हथियार से रेता गला, फिर... घसीटने के भी निशान

गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई। शव को काफी दूर तक घसीटकर ले जाया गया था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी उसे छिपाने या दफनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, वे इसमें सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और फॉरेंसिक टीम को सबूत जुटाने के लिए मौके पर भेजा गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को और स्पष्ट सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

लोगों में भारी आक्रोश

इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया छात्रा के साथ गैंगरेप  के बाद मर्डर माना जा रहा है। पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

महासमुंद जिले से जो मामला सामने आया है, उसमें पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसा कांड कर दिया, जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। खासकर पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी को पहाड़ से नीचे धकेल दिया। जिसके बाद काफी समय तक महिला की लाश वहीं पड़ी रही।

जानें क्या है मामला…

बता दें कि एक माह पहले सिंघोड़ा क्षेत्र के शिशुपाल पर्वत पर एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी। जांच के बाद पहचान खीरबाई मानिकपुरी के रूप में हुई। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। महिला की हत्या उसके ही पति भोजराम मानिकपुरी ने की थी।

गुनाह कुबूला कर लिया

बताया गया कि भोजराम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। 7 मार्च को वह उसे बाइक से शिशुपाल पर्वत ले गया और विवाद के बाद पहाड़ से धक्का देकर हत्या कर दी। मोबाइल लोकेशन और तकनीकी सबूतों के आधार पर जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।