Home » cg crime news » Page 6
Tag:

cg crime news

– कबाड़ी ललित घर से फरार

CG Prime News@भिलाई. छावनी लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया प्रिसीजन इंजीनियरिंग कार्पोरेशन कंपनी की बाउंड्री वाल फांदकर लोहे की प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपियों में नाबालिग समेत लोहे का प्लेट खरीदने वाला कबाड़ी भी पकड़ाया है। वहीं कबाड़ी ललित को पुलिस फरार बता रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे की प्लेट और एक पिकअप जब्त किया है।

जामुल टीआई याकुब मेनन ने बताया कि 14 व 15 दिसम्बर की दरमियानी रात की घटना है। प्रिसीजन इंजीनियरिंग कार्पोरेशन 139- सीएफ लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया में 50 प्लेट चोरी हो गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। टीम ने संदेहियों पर नजर रखना शुरु की। इस बीच तीन संदेही नाबालिग पकड़ाए। उनसे पूछताछ की। तीनों आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि चोरी की प्लेट्स को कबाड़ी मोहम्मद चांद और विक्की को बेचा है। दोनों कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर लिया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई। तब चोरी के प्लेट्स को खरीदना स्वीकार कर लिया। कबाडिय़ों का सरगना ललित को बेचना बताया।

विमल मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में चोरी का प्लेट्स खपाया
टीआई ने बताया कि टीम के साथ ललित के यार्ड में दबिश दी। वाहन चालक घनश्याम यादव और प्रिंस भट्टी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने चोरी की प्लेट्स को पिकअप से एसीसी चौक विमल मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज के शरद मेश्राम के यहां डंप किया। इसके बाद पेट्रोलिंग टीम को भेजकर आरोपी शरद मेश्राम को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 50 लोहे के प्लेट्स को जब्त किया।

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग टप्पा तालाब में हुई ऑनर किलिंग के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने नाबालिग लड़की के साथ मृतक को देख लिया था। जिससे बौखलाए आरोपियों ने रात में ही हत्या की साजिश रची और शौच के बहाने उसे तालाब के पास बुलाया। तीनों ने मिलकर चांदी की चेन से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद तीनों अपने अपने घर भाग गए। दूसरे दिन पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। इस बीच पुलिस को एक क्लू मिला। तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। न्यायिक रिमांड पर सलाखों के पीछे भेज दिया।

बुधवार को शहर एएसपी संजय ध्रुव और दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने मामले का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि 19 अप्रैल को शिवपारा निवासी मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा पिता परदेशी ठाकुर (20 वर्ष) की लाश टप्पा तालाब में मिली। सूचना पर दुर्ग सीएसपी के मागर्दशन में कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने टीम के साथ मौका मुआयना किया। मृतक के गले में चांदी की चेन दबी हुई थी। मामला संदिग्ध लगा। हत्या के आधार पर मामले की जांच शुरू की। पता चला कि जिस घर में शादी समारोह था। उसी आयोजन में मृतक और आरोपी के साथ विवाद हुआ था। पुलिस ने हत्या की कड़ियों को जोड़ना शुरु किया तो एक अहम क्लू हाथ लगा। आधी रात को एक व्यक्ति ने तीन लोगों को जाते हुए देख लिया था। उसी क्लू के आधार पर आरोपी बलदाउ सारथी उर्फ हर्ष (19 वर्ष), लल्लन सारथी पिता विक्रम सारथी (19 वर्ष) और मीर सारथी पिता रमेश सारथी (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया।

इस लिए रची हत्या की साजिश

दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि टीआई के नेतृत्व में 4 टीम गठित की। मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की। पता चला कि एक आरोपी के नाबालिग भतीजी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना की रात करीब 9 बजे उस लड़की से मिलने गया और उसके साथ अश्लील हरकते कर रहा था। आरोपियों ने देख लिया। मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा उन्हें देख छत से पाइप के सहारे भाग निकला। इस घटना से क्षुब्ध होकर आरोपी बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी ने अपने दोस्त लल्लन सारथी और मीर सारथी को इसकी जानकारी दी। मंदिर पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर हत्या की साजिश रची। रात 2 बजे मंदिर में मिलने की बात कर अपने घर चले गए।

शौच के बहाने ले गए तालाब, चांदी की चेन से गला घोटा

पुलिस ने बताया कि प्लानिंग के मुताबिक तीनों आरोपी रात 2 बजे हनुमान मंदिर के पास मिले। बलदाउ अपने दोस्त लल्लन और मीर ने मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा के पास गए। 100 मीटर दूर मृतक प्रकाश बैठा था। उसे शौच चलने की बात कहकर तालाब के पास लेकर गए। तालाब पहुंचने के बाद बलदाउ सारथी ने मृतक को धक्का मारकर गिरा दिया। मीर सारथी ने मृतक का मुंह दबा दिया। मृतक बचाव में मीर से खींचातानी करने लगा। यह देख लल्लन सारथी ने जोर से उसका हाथ पकड़ लिया। तभी बलदाउ सारथी ने पीछे से मृतक की गले में पहने चेन को खीचकर गला घोट दिया। उसे टप्पा तालाब में फेंक दिया। इसके बाद सभी आरोपी अपने अपने घर जाकर सो गए।

आरोपियों को पकड़ने में इन्होंने किया सराहनीय कार्य

ऑनर किलिंग मामले की जांच में निरीक्षक गौरव तिवारी, उप निरीक्षक मुकेश सोरी, भुनेश्वर यादव, सहायक उपनिरीक्षक पूरन दास, प्रधान आरक्षक योगेश चन्द्राकर, हरीशचंद्र चौधरी, कुलेश्वर साहू, चेतन साहू, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, चित्रसेन साहू, शौकत हयात खान, धीरेन्द्र यादव, तिलेश्वर राठौर, फारूख खान, जी रवि, ललित साहू, सुरेश जायसवाल, विरेन्द्र महानंद , खुर्रम बख्श और सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

बाल संप्रेषण गृह से लौटा, कर दी बड़ी वारदात

इस मामले का आरोपी लल्लन सारथी जब नाबालिग था। उस दौरान उसने मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या में शामिल था। धारा 302 के मामले में बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। वहीं से छूटने के बाद आरोपी बलदाउ और मीर सारथी के साथ हत्या कर डाली। इसके पहले मृतक सहित तीनों आरोपी धारा 327,323,506,294,341 के आरोप में जेल जा चुके थे।

भिलाई@CG Prime News. खेतिहार मजदूर बनकर दुर्ग पुलिस ने सेक्सटॉर्सन गैंग के मुख्य आरोपी को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीन दिन तक आरोपी के गांव में मजदूर बनकर रेंकी की थी। गिरफ्तार आरोपी फेसबुक पर युवतियों की फोटो लगाकर लड़कों से दोस्ती करता था। फिर विडियों कॉल के जरिए अश्लील विडियों बनाकर ब्लेकमेलिंग करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा ने बताया कि बोरी थाना क्षेत्र के दीपक देवांगन घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल के दौरान परिवार, दोस्त और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला की वह दीपक 2-3 दिन से परेशान था। इसके बाद मृतक के फोन की जांच की गई। जांच में पता चला की किसी अंजान लड़की द्वारा विडियो वायरल करने के नाम पर पैसे की मांग कर ब्लैकमेल करने से परेषान था। किसी अज्ञात लड़की द्वारा वाट्सएप के माध्यम से अश्लील विडियों वायरल कर देने से लोक लॉज के भय से आत्महत्या कर लिया। इसके बाद थाना में धारा 306, 384, 34 भादवि, 67, 67 ( क ) आई टी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की तकनीकी जांच के लिए सायबर सेल युनिट को जिम्मेदारी दी गई। सायबर सेल ने आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए मोबाईल नंबर और बैंक खाता का विश्लेषण किया गया। इस मामले में देश में सेक्सटॉर्शन गैंग के नाम से चर्चित मेवात हरियाणा के आरोपियों को पाईंट आउट किया। फिर पूरी तैयारी के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना किया गया। तीन दिन की मशक्कत के बाद गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें खूबसूरत लड़कियों की फोटो लगाते थे। फिर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। जैसे ही कोई दोस्त बन जाता है उस वाट्सएप नंबर मांगकर बातचीत शुरू करते हैं। इसके बाद उसे पूरी तरह जाल में फंसाकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा जाता है और पीड़ित को कपड़े उतारने के लिए कहा जाता है। वीडियो काल पर आते ही गैंग मेंबर अश्लील वीडियो चलाते हैं और वीडियो काल को रिकार्ड करके लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। फिर वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की उगाही की जाती है।

तीन दिन तक खेतीहर किसान बन पुलिस ने की रेंकी
आरोपियों की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम को हरियाणा, राजस्थान के लिए रवाना किया गया। टीम ने आरोपियों के निवास स्थान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जहां अधिकतर लोग अपराधिक पृष्ठभूमि के थे। पुलिस को आरोपियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही थी। फिर ग्राम पुनहाना, लोहिंगाखुर्द, तिगांव, चांडाका, फिरोजपुर झिरका गोकलपुर में लगातार कैम्प कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान मामले के मुख्य आरोपी वकील अहमद को ग्राम लोहिंगाखुर्द में लोकेट किया गया, लेकिन ग्राम लोहिंगाखुर्द में दो पक्षों के बीच में खूनी संघर्ष चल रहा था। पुलिस की टीम लगातार गांव के बाहर खेतीहर किसान बनकर 3 दिनों तक आरोपी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान मुख्य आरोपी गांव ग्राम से बाहर घूमने निकला और पुलिस की टीम ने लगभग 30 किमी. तक पीछा कर रास्ते में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

दो आरोपी अब भी फरार
सेक्सटॉर्सन मामले के दो आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस लगातार उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। इस मामले में तीन लोग आरोपी षामिल है। इसमें वकील अहमद पिता सहीद 30 साल, जहीर अब्बास पिता नूर मोहम्मद, अजरूद्दीन पिता आसू हैं। पुलिस ने गैंक के मुख्य आरोपी वकिल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों ओरोपियों की तलाष की जा रही है। पूछताछ करने पर आरोपी वकील अहमद ने बताया की करीब 2 सालों से फेसबुक पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फेन्ड रिक्वेस्ट भेजता। फिर वीडियो कॉल करने के लिये उकसाता है। वीडियो कॉल कर नग्न युवतियों के वीडियो को चलाकर पीड़ित का अश्लील विडियो रिकार्ड कर लेता है। इस वीडियो को व्हाट्सअप एवं फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम खातों में ट्रांसफर करवाया जाता है।

आरोपियों को पकड़ने में रही इनकी भूमिका
सेक्सटॉर्शन गैंग के आरोपियों को पकड़ने में दुर्ग पुलिस के भूमिका सराहनीय रही। इसमें बोरी थाना के निरीक्षक संतोष मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक शहबाज खान, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, जगजीत सिंह, सायबर सेल से निरीक्षक गौरव तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक विक्रांत यदु, विजय शुक्ला व जावेद खान मुख्यरूप से मौजूद थे।

भिलाई@ CG Prime News. खुर्सीपार पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। इस्पात कंपनी के मालिक मुकेश अग्रवाल ने 5 लाख रुपए आयरन एंड स्टील सामग्री की खरीदी के लिए एक व्यक्ति को एडवांस दिया था। एडवांस लेने के बाद आरोपी ने रकम को गबन कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम सुपेला निवासी मुकेश कुमार अग्रवाल (49 वर्ष) ने शिकायत की है। उसने बताया कि 4 जनवरी 2020 को सिरसा पदुम नगर पुरानी भिलाई निवासी प्रदीप दुबे से उसकी मुलाकात उसके ऑफिस में हुई थी। दुबे दिनोदिया इस्पात कंपनी खुर्सीपार आया और बोला कि आयरन स्टील का सामान मध्य प्रदेश के इंदौर से दिलवा देगा। उसने सामान की फोटो भी दिखाई थी।

एडवांस के बाद नहीं की सप्लाई

फोटोग्राफ्स देखने से मुकेश अग्रवाल उसके झांसे में आ गया और सामान के लिए 5 लाख रुपए एडवांस भी दे दिया। उसके बाद उसने सामान की सप्लाई नहीं की। मुकेश अग्रवाल जब भी उसे फोन करते है तो वह आज कल सप्लाई देगा का रोना रोते रहता है। टालमटोल कर घुमाने रहा। इस तरह दो साल गुजर जाने के बाद भी जब उसने सामान की सप्लाई नहीं की। परेशान होकर वह एफआईआर दर्ज करा दिया।

सीनियर सिटिजन एक दिन पहले हुआ उठाईगिरी का शिकार

दुर्ग@ CG Prime News. बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दूसरे दिन भी उठाइगिरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। पुलिस बाहरी गैंग का हवाला देते हुए हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। पुलिस दावा है कि सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, आरोपी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे की घटना है। इंटरनेशनल कालोनी तालपुरी डहेलिया- 368 निवासी विछिप प्रधान (35 वर्ष) ने शिकायत की है उसकी रिसाली में जय महालक्ष्मी किराना एवं डेली निड्स की दुकान है। नेहरु नगर निवासी बीएलएस एवं एसोसिएट कंट्रक्शन के संचालक हर्षित मिश्रा का दोस्त है। बैंक से संबंधित उसके सारे काम देखता है। दोपहर में हर्षित की कार से चंद्रामोर्या टाकिज के पास केनरा बैंक गया। जहां से 3 लाख 36 हजार रुपए निकाला और बैग को कार में रखा। वहां से निकलकर पुष्पक नगर सड़क-1 आफिस पहुंचा। जहां कार को खड़ी कर मिलने गया। थोड़ी देर में जब कार के पार आया देखा तो कांच टूटा था। पैसा से भरा बैग कार से गायब था। शिकायत को 24 घंटे बीत गए, लेकिन आरोपी का अब तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं लगा है।

बाइक के पीछे बैठा बदमाश हेलमेट लगाया था

टीआई ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया है। घटना के पास में सीसीटीवी कैमरा मिला, उसके फुटेज को खंगाला गया। हलांकि साफ नहीं है, लेकिन दो आरोपी थे। बाइक के पीछे बैठा एक आरोपी हेलमेट लगाया था। वह कार के पास पहुंचा और ड्राइवर साइड वाली सीट के कांच को तोड़ा। इसके बाद कार में रखा पैसे वाला बैग लेकर भाग गया।

सीनियर सिटिजन के साथ हुई उठाइगिरी का अब तक नहीं मिला सुराग

मंगलवार को सुबह सीनियर सिटिजन बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख रुपए अपनी एफडी से निकाला था। जब वह स्कूटर पर सवार होकर कुछ दूर पहुंचा तो उसकी गाड़ी का हवा कम हो गया। पंचर समझ कर गाड़ी को खड़ी किया। इतने में एक लाख रुपए से भरा बैग पार हो गया। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज मिले है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

भिलाई@ CG Prime News. 15 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घर में अकेली बच्ची का मुंह दबाकर दरिंदा उसे उठाकर झाडियों में ले गया। उसके साथ बालात्कार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506, 4 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

जामुल टीआई गौरव पांडेय ने बताया कि घटना 26 जनवरी दोपहर 2 बजे की है। 15 वर्षीय पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना में शिकायत की। उसने शिकायत में बताया कि उसकी मां एक एनजीओ में झंडा फहराने गई थी। वह घर पर अकेली थी। मोहल्ले में रहने वाला मुंहबोला फूफा आरोपी शाहरुख खान (22 वर्ष) पहुंचा। पहले उससे पुछा कि घर में कौन है। उसने कहा कि घर में कोई नहीं है मां झंडा फहराने एनजीओ गई है। इसके बाद दरिंदा उसका हाथ पकड़ कर खेत में ले जाने लगा। उसने विरोध किया तो उसका मुंह दबा दिया और उठाकर अटल अवास की झाडिय़ों में ले गया। जहां उसके साथ अपनी हवस बुझाई।

परिवार को जान से मारने वाली धमकी से डर गई थी बच्ची

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीडि़ता को बहुत डरा दिया था। उसने कहा कि इस घटना की जानकारी पुलिस में दी तो खैर नहीं, पूरे परिवार को जान से मार देगा। लड़की सिसकियां लेते हुए घर पहुंची। इतनी सहमी हुई थी कि मां को सिर्फ यही बोली की शाहरुख ने गंदाकाम किया। इसके बाद कुछ नहीं बोल पा रही थी। बाद में उसकी छोटी बहन ने जिद कर उससे घटना के बारे में उगलवा लिया। तब उसकी मां उसे अस्पताल ले गई। इसके बाद थाना पहुंची। बता दें 24 जनवरी को उसकी छोटी बहन के साथ भी बलात्कार करने की कोशिश की। बच्ची घर पर बताई, लेकिन उसकी मां ने बातचीत कर मामले को शांत कर लिया था।

भिलाई@ CG Prime News. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 15 लाख ठगी करने वाले कथित पुलिस अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। तीन बेरोजगारों को कॉस्टेबल की नौकरी तो नहीं मिली, लेकिन उसके झांसे में आकर घर की जमापूंजी को गवा दिया और कर्जदार भी बन गए। रकम लौटाने को लेकर ठग घुमाता रहा। अत: मदत की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंचे।

रानीतराई थाना पुलिस ने बताया कि ग्रान रेंगाकठेरा निवासी मिलेश चतुर्वेदी, केवल कुमार बांधे, कुंदन कुमार ने संयुक्त रुप से शिकायत की है कि जिला कोंडागांव फरसगांव वार्ड- 2 निवासी आरोपी दीपेन्द्र कुमार नाग, पिता शिवलाल नाग (35 वर्ष) ने पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। भरोसा में लेते हुए उसने अपने को एसआईबी का अधिकारी बताया। उसके झांसे में आकर अलग-अलग तीनों ने 8 लाख, 5 लाख, 2 लाख रुपए दिए। पैसा देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो रकम लौटाने की बात करने लगे। इस पर वह आनाकानी कर रहा है। कुल 15 लाख रुपए चपत लगाकर आरोपी भाग गया। पुलिस ले जुर्म दर्ज किया है।

खुद को बताया एसआईबी में पदस्थ

पीड़ित युवक मिलेश चतुर्वेदी, पिता दिनदयाल चतुर्वेदी उम्र 24 साल ने बताया कि फरस गांव निवासी दीपेन्द्र कुमार नाग 27 दिसम्बर को मेरे गांव रेंगाकठेरा (रानीतराई) आया था। मुझसे और गांव के केवल कुमार बांधे पिता दयालुराम बांधे उम्र 24 साल, कुंदन कुमार पिता सालिक राम कुम्हार उम्र 24 साल से मिला और अपने आप को एसआईबी पुलिस विभाग में नौकरी करता हूं। कांकेर में पदस्थ हूं बताया। आरोपी ने पुलिस विभाग में वर्ष 2012 में बहुत लागों की नौकरी लगाने की बात की। उसने कहा कि आप लागों को भी वर्ष 2017 के भर्ती में पुलिस में भर्ती होना है तो मेरे पुलिस विभाग के एसपी, डीएसपी और भर्ती सेल के अधिकारी से अच्छा जान पहचान और पहुंच पकड़ है।

आठ महीने से पैसे के लिए घुमा रहा आरोपी

आरोपी ने युवकों को झांसे में लेते हुए एडवांस बुकिंग कराने के लिए पहले 3-4 लाख रूपए देने और बाद में रिजल्ट आने के पहले पूरी रकम 7 से 8 लाख रूपए देने कह बात कही। जिसके बाद मैंने 8 लाख, केवल बांधे ले 5 लाख, कुन्दन लाल ने 2 लाख रूपए नगद और खाते के माध्यम से कुल 15 लाख रूपए जमा कर दिया। जब पुलिस भर्ती रिजल्ट आया तो हम तीनों लोगों का नाम नहीं था। इन बातों को लेकर बाद में जब दीपेंन्द्र कुमार नाग से सम्पर्क किया तो उसका मोबाइल बंद मिला और उसके घर जाकर सपंर्क किया तो पैसा वापस करने का नाम नहीं ले रहा है।

चेक हो गया बाउंस

आरोपी, पीडि़त युवकों को आज पैसा दूंगा, कल दूंगा कहकर 8 माह से घुमा रहा है। पैसा वापस नहीं कर रहा है। पीडि़तों ने बताया कि जब भी घर फरसगांव जाकर पता करते तो हैं तो वह घर से हमेशा बाहर भागे-भागे फिरता है। अपना मोबाईल भी बंद करके रखता है, जिस कारण से हम तीनों बेरोजगार युवक बहुत ही ज्यादा आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानियों के दौर से गुजर रहे है। आरोपी दीपेन्द्र नाग ने पैसा वापसी के संबंध में अपना बैंक खाता 32445205314 का तीन लोगों के नाम से 8 लाख, 5 लाख, 2 लाख रूपए का चेक दिया था। जिसे बैंक में जमा करने पर खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के कारण से चेक बाउंस हो गया।

भिलाई@ CG Prime News. जिला दुर्ग, बालोद और बिलासपुर के भोलेभाले किसानों को मछली पालन योजना के नाम पर हर महीने मोटी रकम की कमाई का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले कंपनी के संचालकों को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान भीलवाड़ा जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस गुरुग्राम की फॉरच्र्यून फीस प्रोड्यूसर कंपनी के एमडी और सीईओ को दुर्ग लाई है। इस मामले में पुलिस पत्रवार्ता लेकर खुलासा करेंगी।

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर टीम गठित की गई। दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में मोहन नगर टीआई जितेन्द्र वर्मा की टीम राजस्थान भीलवाड़ा रवाना हुई। पुलिस ने जेल से ट्रांजिट रिमांड लिया। कंपनी के एमडी और सीईओ को गिरफ्तार कर दुर्ग लाई। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड लेगी। गौरतलब है कि कंपनी ने मतस्य पालन योजनाओं का झांसा देकर चार दर्जन से अधिक किसानों को करोड़ों रुपए की चपत लगाकर दुर्ग से भाग गई। किसान लगातार कंपनी के एजेंटों का चक्कर लगाते रहे। पीडि़त किसानों की शिकायत के बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था। ठगों ने छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग, बालोद और बिलासपुर के 97 किसानों को झांसे में आ गए। कुल 5 करोड़ 33 लाख रुपए की चपत लगाए, वहीं दुर्ग जिले के 47 किसानों से 2 करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक रकम लेकर भाग गए थे।

भिलाई@ CG Prime News. चरोदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी घर में ड्राइवर सुनील शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी के बेहद करीब पहुंच गई है। पुलिस के हाथ लगे मोबाइल से मर्डरमिस्ट्री को सुलझा सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है। वहीं एक अन्य संदेही पर पुलिस नजरे गड़ाए है।

भिलाई तीन थाना पुलिस ने मामले के जांच शुरु की। पुलिस ने सबसे पहले मृतक और उसकी पत्नी के मोबाइल को जब्त कर लिया। मोबाइल को चेक किया तो एक मोबाइल से वाट्सएप चेटिंग हुई थी। लेकिन उस चेट को डिलिट कर दिया। यहीं पुलिस के लिए एक अहम सुराग मिल गया। इसी दिशा में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और हत्या की कडिय़ों को एक के बाद एक जोडऩा शुरू किया। पुलिस को यह भी पता चला कि एक व्यक्ति आधी रात को सुनील के घर में आया था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

अस्पताल में भर्ती पर संदेही
जानकारी के मुताबिक पुलिस को जिस व्यक्ति पर संदेह है। वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस उस संदेही पर नजर रखी हुई है। बीमारी के इलाज की मियाद पूरी होने पर उससे पुलिस पूछताछ करेंगी। इसके बाद पुलिस हत्या के रहस्य का खुलासा कर सकती है।

यह है मामला

गौरतलब है कि २४ जनवरी को राइस मील से ड्राइवरी कर सुनील शर्मा घर पहुंचा। इसके बाद शराब पीने घर से निकल गया और रात ९ बजे घर लौटा। उसकी पत्नी रानी शर्मा ने खाना खिलाया। वह बाहर हॉल में सो गया। २५ जनवरी की सुबह ६ बजे अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर प्रहार कर दिया। वह घायल व खून से लथपथ पड़ा था। उसकी पत्नी रानी शर्मा और बच्चों को बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर भाग गया। जब रानी के मायके से उसकी मां और पिता पहुंचे तब उसके दरवाजा को खोला। फिर सुनील को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही सुनील ने दम तोड़ दिया।

रायपुर@CGPrimeNews. धमतरी में नकाबपोश बदमाशों ने देशी शराब की दुकान से 14 लाख रुपए लूट लिए हैं। बदमाशों ने रविवार देर रात गार्ड को मारपीट कर बंधक बना लिया और फिर रुपए लेकर भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद गार्ड ने खुद को छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। एएसपी मनीषा ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, रांवा में देशी शराब की भट्टी है। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण बिक्री की सारी राशि दुकान में ही रखी थी। रात करीब 2 बजे बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाश पहुंचे। सुरक्षा में मौजूद गार्ड से मारपीट की और दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए।

बदमाशों ने दुकान में लगे लॉकर को उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए। जाते-जाते गार्ड को दुकान में ही बंधक बना दिया। लॉकर में दो दिन की शराब बिक्री के करीब 14 लाख रुपए थे। बदमाशों के जाने के बाद गार्ड ने किसी तरह खुद को मुक्त कराया और अर्जुनी थाने को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

बीजापुर.CG Prime News @ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों ने एएसआई की बेरहमी से हत्या कर वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार को जवान की लाश कुटरू और बीजापुर मार्ग केतुलनार के नजदीक सड़क पर लावारिस हालत में मिली। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गायब एएसआई का शव बरामद हुआ है, जहां उसकी बाइक मिली थी, उससे करीब डेढ़-2 किलोमीटर दूर उसका शव मिला है। एएसआई की टंगिया से मारकर हत्या की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम और गॉड ऑफ ऑनर के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

घर जाने निकला था एएसआई
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर छुट्टी लेकर एएसआई नागैय्या कोरसा अपने घर के लिए निकले थे। जिसके बाद बीच रास्ते से अचानक गायब हो गए। एएसआई कुटरू थाने में पदस्थ था। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो मंगापेटा के पास लावारिस हालत में उनकी बाईक मिली थी। तभी से ये शक गहरा गया था कि कहीं नक्सलियों ने तो उनका अपहरण किया है। आशंका है कि नक्सलियों ने पहले एएसआई का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। अपहृत एएसआई की हत्या कर कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के नज़दीक सड़क पर शव को फेका गया है।

भिलाई. CG Prime News @ एक ही रात में चार सेंधमारी से बौखलाई पुलिस चोरों के पीछे पड़ी तो एक ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ जो लॉकडाउन के बीच चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के सामने आरोपियों ने पांच घरों में चोरी करने की बात बताई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 78 हजार की मशरूका बरामद किया। जब पुलिस ने गिरोह की गुंडली खंगाली तो तीन आरोपियों के खिलाफ दर्जनों भर चोरी के मामले विभिन्न थाना में दर्ज पाए गए। पुलिस उक्त गिरोह के सदस्यों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी की है।
टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि पीछले दिनों से लगातार चोरियां हो रही थी। टीम गठित कर क्षेत्र के संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की गई। तब चौकाने वाले खुलासे हुए। लॉकडाउन में सेंधमारी को अंजाम देने वाले आरोपियों में विकास चौहान उर्फ गोलू,जब्बार कुरैशी, गौतम ठाकुर, जावेद अहमद और जुबेर कुरैशी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पांच घरों में चोरियां करना स्वीकार किया। जिस घर में घुसे, जो मिलता था उसी पर हाथ साफ कर लेते। चोरी की वस्तुओं को बेचकर हिस्सा कर लेते थे। उस चोरी के पैसे से नशे और अैय्यासी करते थे। आरोपियों के कब्जे से एलईडी टीवी, मोबाइल, सोने चांदी के जेवर, सिलेंडर, बर्नल, कॉसा की थाली और नकदी बरामद किया है।
तीन की खुलेगी हिस्ट्रीशीट

टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि आरोपी विकाश चौहान उर्फ गोलू, जब्बार कुरैशी और गौतम ठाकुर के खिलाफ चोरी जैसे दर्जनों अपराध दर्ज है। तीनों आदतन चोर है। पूराने अपराधिक प्रकरण के मद्देनजर तीनों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। इसके लिए एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर से अनुमति लूंगा।