Home » bilaspur police » Page 9
Tag:

bilaspur police

रायपुर। Illigal construction इन दोनों मसीही समाज को लेकर प्रदेश में हर दूसरे दिन हंगामा खड़े हो रहे हैं। धर्मांतरण के मामले में मसीह समाज घिर रहा है वही उनकी पूजा पद्धति और चर्च को लेकर भी विवाद खड़े हो रहे हैं। ऐसा एक मामला रायपुर में आया है। रेलवे प्रशासन ने डब्ल्यूआरएस रेलवे कॉलोनी में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे चर्च के निर्माण को रोक दिया है। रेलवे की टीम जब मौके पर पहुंची तो निर्माण से जुड़े लोग जमीन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया।

बाद में फैलाई गई अफवाहें

रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई गई कि तोड़फोड़ की जा रही है। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की गई है, बल्कि अवैध निर्माण को रोका गया है।

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों को भी अफवाहों से बचने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई है।

मुंगेली जिले के कुटुंब न्यायालय में पदस्थ पीठासीन अधिकारी पर अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं, जिससे अधिवक्ता संघ में भारी नाराजगी देखी गई। इसी कड़ी में जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली ने इस संबंध में विरोध जताते हुए पीठासीन अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की थी, जिसको लेकर अब न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के बीच विवाद थम सा गया है।

CG News: जज का हुआ तबादला

बता दें शुक्रवार से न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग करते हुए मुंगेली जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था। जिला न्यायालय के सभी कार्यो का बहिष्कार का निर्णय लिया गया था, जिसमें राजस्व न्यायालय भी शामिल था। विधि और विधायी कार्य विभाग के सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने शनिवार को एक विभागीय आदेश जारी किया था। जारी आदेश मुताबिक मुंगेली के कुटुम्ब न्यायालय के जज कीर्ति लकड़ा का जगदलपुर स्थानांतरण कर दिया गया। साथ ही मुंगेली फैमिली कोर्ट की जिम्मेदारी न्यायाधीश राजीव कुमार को दी गई।

जानें पूरा मामला….

दरअसल, जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के सदस्यगण ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर निवेदन किया था कि प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय मुंगेली के पीठासीन अधिकारी कीर्ति लकड़ा द्वारा नियमानुसार अधिवक्ताओं को पक्षकारों की ओर से पैरवी की अनुमति मिलने के बाद प्रकरण की पैरवी के दौरान पक्षकारों के सामने साक्ष्य के दौरान वह लगातार हस्तक्षेप कर अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार करती हैं।

अधिवक्ताओं का अपमान…

CG News: वहीं उनके द्वारा यह कहा जाता है कि पक्षकार जो कटघरे में खड़े हैं वह दूसरे पक्षकार को घूर रहे हैं तथा अधिवक्ता द्वारा यह कहे जाने पर कि दोनों पक्षकार आपस में पति-पत्नि है और एक दूसरे को घूर रहे हैं तब पीठासीन अधिकारी कीर्ति लकड़ा द्वारा अधिवक्ताओं को यह कहा जाता है कि पक्षकार आपको देख रहा है इसलिए आप न्यायालय से बाहर जाए या सीट पर बैठ जाएं।

तथा अनुमति मिलने के बाद पक्षकारों के हित में अधिवक्ताओं द्वारा कहे जाने पर अनुमति निरस्त करने की धमकी दी जा रही थी जो कि अमानवीय दुर्व्यवहार और बेईज्जत करने की श्रेणी में आता है ऐसे न्यायालय में अधिवक्ताओं को कार्य कर पाना नामुंकिन हो गया है। फिलहाल अब इस मामले में जज के खिलाफ कदम उठाते हुए जज का स्थानांतरण कर दिया गया है।

रायपुर। Cg assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को पीएचई विभाग में सिविल इंजीनियरों की भर्ती का मुद्दा जोर-शोर से उछला। इस भर्ती में बीई और बीटेक डिग्रीधारकों को अपात्र करार दिए जाने को लेकर विपक्षी भाजपा और सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा। विधायकों ने भर्ती नियमों में संशोधन की मांग की, लेकिन विभागीय मंत्री अरुण साव इसके लिए तैयार नहीं हुए। इससे नाराज कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

Cg assembly अरुण साव ने दिया जवाब

भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण सूचना के तहत यह मुद्दा उठाया और सरकार से सवाल किया कि जब 2017 में इसी विभाग में उप अभियंता की भर्ती में डिग्रीधारकों को पात्र मानते हुए नियुक्तियां दी गई थीं, तो इस बार उन्हें क्यों बाहर कर दिया गया? इसके जवाब में विभागीय मंत्री अरुण साव ने कहा कि यह भर्ती पूरी तरह से नियमों के अनुरूप हो रही है और इस पद के लिए केवल तीन वर्षीय डिप्लोमा धारकों को पात्र माना गया है। Cg assembly उन्होंने यह भी कहा कि हर विभाग अपनी आवश्यकता के अनुसार भर्ती प्रक्रिया तय करता है।

सिर्फ होता रहा हंगामा

इस चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ऐसे ही एक अन्य मामले में डिग्रीधारकों के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए मंत्री से सवाल किया कि क्या सरकार शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करेगी? इस पर मंत्री का जवाब स्पष्ट नहीं रहा। Cg assembly कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने भी इस भर्ती प्रक्रिया में खामियां गिनाते हुए सरकार से इसमें सुधार कर डिग्रीधारकों को भी पात्रता सूची में शामिल करने की मांग की।

बीजापुर। Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) आज 18 मार्च को कोर्ट में 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट और केस डायरी लेकर IPS मयंक गुर्जर बीजापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे। बता दें कि इस चार्जशीट में 70 से ज्यादा गवाह के बयान दर्ज हैं। सभी आरोपी अभी जगदलपुर जेल में हैं। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

IPS और बीजापुर ASP मयंक गुर्जर ने कही ये बात

इस पर IPS और बीजापुर ASP मयंक गुर्जर ने कहा कि पूरी जांच के दौरान डिजिटल और फिजिकल साक्ष्य को बारीकी से देखा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि चारों आरोपियों को मान्यनीय न्यायालय से सख्त से सख्त सजा मिले।

Mukesh Chandrakar Murder Case: सैप्टिक टैंक में मिला था शव

दरअसल 1 जनवरी 2025 को बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हो गई थी। ठेकेदार और उसके साथियों ने मिलकर मुकेश को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले की जांच SIT कर रही है। मुकेश की हत्या के मामले में SIT ने 1000 पेज की चार्जशीट तैयार की है। इसे आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया।

मुकेश चंद्राकर की खबर ने खोली थी भ्रष्टाचार की पोल

मुकेश चंद्राकर एक स्वतंत्र पत्रकार थे, जो स्थानीय मुद्दों और भ्रष्टाचार (Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case Update) के खिलाफ खबरें लिखते थे। उन्होंने बीजापुर जिले में एक सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोली थी, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।

ये है SIT के सदस्य

मयंक गुर्जर (IPS), ASP बीजापुर
रुचि वर्मा – SDOP दंतेवाड़ा
शरद जायसवाल – DSP बीजापुर
गीतिका साहू – DSP जगदलपुर
दुर्गेश शर्मा – TI बीजापुर
वीरेंद्र श्रीवास्तव – TI बीजापुर
चंद्रशेखर श्रीवास, TI फरसपाल (दंतेवाड़ा)
रिजवान अहमद , TI बीजापुर
गौरव तिवारी – TI जगदलपुर (रेंज साइबर थाना)
मुकेश पटेल – SI – बीजापुर विवेकानंद पटेल- SI

बिलासपुर। Bngladeshi arrested प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सभा को लेकर पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में बांगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह बांग्लादेश से ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बिलासपुर ले आया था। यहां उससे विवाह कर साथ में रखा था। नाबालिग को सीडब्लूसी के संरक्षण में रखा गया है। आरोपित युवक के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।

मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को भी दी जा रही है। इसके पहले रायपुर तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार हुए थे, जो रायपुर में रह रहे थे। Bngladeshi arrested यहां से वे सीरिया भागने की फिराक में थे। पुलिस बांग्लादेशी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वो यहां कब से रह रहा था। इसके साथ ही वो कब सीाम पार करके भारत में आया था।

पीएम मोदी के दौर से पहले कार्रवाई

बिलासपुर में बांग्लादेशी मिलने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां भी इससे पूछताछ करने बिलासपुर आ सकती हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को छत्तीगसढ़ आएंगे, इसके पहले पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बिलासपुर में वे आमसभा करेंगे। Bngladeshi arrested ऐसे में पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रही है। किसी भी संदिग्ध हरकत पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें हैं।

रायपुर। Train Cancelled एक बार फिर रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। कुल 43 ट्रेनें प्रभावित होगी। ये ट्रेनें 11 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच प्रभावित रहेगी।

Train cancelled दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन को कनेक्टिविटी का कार्य एवं इस सेक्शन में चौथी लाइन में विद्युतीकृत का कार्य किया होगा। जो 11 से 23 अप्रैल, 2025 तक तक किया जाएगा। इससे कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी NCC रायपुर के कैडेट्स से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि जशपुर के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार युवाओं को पायलट बनने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही, उन्होंने NCC कैडेट्स को जशपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जिला है, जहां काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और सेब जैसी फसलों की खेती की जाती है।

1 महीने चलेगी NCC ट्रेनिंग

जिले में 7 मार्च से हर सुबह छोटे विमान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगडीह हवाई पट्टी से 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी NCC रायपुर के 100 चयनित कैडेट्स को हल्के विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहली बार रायपुर के बाहर जशपुर जिले में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण को लेकर कैडेट्स में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को विमान उड़ाने की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है, जो लगभग एक माह तक चलेगी।

ट्विन-सीटर SW-80 विमान

आगडीह हवाई पट्टी की लंबाई 1200 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है। सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस SW-80 विमान से NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 20 हजार फीट तक उड़ान भरने में सक्षम है। हालांकि, फिलहाल प्रशिक्षण के दौरान 1000 फीट तक ही उड़ान संचालित की जा रही है। कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की नींव रख रहा है। एनसीसी के एयर विंग के सी-सर्टिफिकेट परीक्षा में अच्छे ग्रेडिंग से उत्तीर्ण होने वाले कैडेट्स सीधे एयर फोर्स के इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।

जिले में पहली बार ट्रेनिंग

जशपुर जिले में इस तरह का यह पहला NCC प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिससे स्थानीय युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है। सरकार द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से जशपुर के युवाओं को न सिर्फ उड़ान भरने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे अपने सपनों को साकार भी कर सकेंगे।

बिलासपुर। Accident in cg girl dead कोटा के ग्राम कुसुमखेड़ा में एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बाइक ने 9 वर्षीय मासूम बच्ची साक्षी पाव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। साक्षी ग्राम लुफा में अपने पिता शिवमहराज पाव के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी मां रामकली पाव उसे नाना के घर कुसुमखेड़ा छोड़ गई थी।

होली खेल रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे साक्षी अपने सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी दुर्गेश खैरवार अपनी बाइक (क्र. CG 10 BM 2069) को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वहां से गुजरा और साक्षी को टक्कर मार दी। घटना के वक्त बच्ची के मामा मुकेश कुमार पाव करीब 100 मीटर दूर अन्य ग्रामीणों के साथ होली के फाग गीत गा रहे थे।

नहीं बच पाई मासूम

हादसे के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण उसे गंभीर हालत में बिलासपुर के यूनिटी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गमगीन परिजन शव को लेकर गांव लौटे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। चौकी बेलगहना पुलिस ने बाइक चालक दुर्गेश खैरवार के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

भिलाई . ट्विनसिटी में होली के त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के कॉलेजों में स्टूडेंट्स की होली की शुरुआत तो कई दिन पहले ही हो गई। होली के मौके पर रंगों से सजी ऐसी ही एक शानदार शाम गुरुवार को रूंगटा आर-१ इंजीनियरिंग कॉलेज में देखने को मिली। यहां स्टूडेंट्स और फैकल्टीज के लिए विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूरी तरह से हर्बल रंगों की इस होली में फूलों और अबीर-गुलाल के साथ होली खेलकर उत्सव की शुरुआत हो गई।

फैकल्टी ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले राधा रानी और भगवान कृष्ण पर गुलाल चढ़ाया। इसके बाद रंगों की फुलकारी में सभी मग्न हो गए। गहरें रंगों की यह शाम यादगार बन गई। फैकल्टीज ने एक-दूसरे पर गुलाल बम फेकें। एक दूसरे को पिचकारी और गीले रंगों ने सराबोर कर दिया। ढोल मृदंग और मजीरे की थाम भी रूंगटा कैंपस में शानदार अहसास करा रही थी। सभी अपने सार्थियों को इस होली दिल खोलकर रंगों को अपनाने की अपील करते दिख रहे थे। रूंगटा परिवार के मुखिया चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर सोनल रूंगटा, डॉ. सौरभ रूंगटा और तमाम ग्रुप डायरेक्टर्स ने भी इस होली में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी निभाई और फैकल्टीज के साथ जमकर होली खेली।

फाग गीतों से गूंजा आर-1 कैंपस

कॉलेज के डीन ईसीएस डॉ. सत्यधर्म भारती ने बताया कि, रूंगटा कैंपस में खेली गई होली का उल्लास केवल रंगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भजन-कीर्तन और फाग गीतों के माध्यम से पूरे वातावरण को रंगमय बना दिया। सभी ने आज बिरज में होली रे रसिया और रंग बरसे भीगे चुनर वाली जैसे पारंपरिक फाग गीत गाए। इस मौके पर सभी फैकल्टीज ने होली के गीतों पर जमकर डांस भी किया। रंग बिरंगे गुलाल के बीच सभी ने इस होली मिलन कार्यक्रम को खूब पसंद किया। कैंपस की इस खास होली में फैकल्टीज ने कई सारे गेम्स भी खेले।

होली के पकवान बने खास

रूंगटा कैंपस के इस होली मिलन कार्यक्रम में फैकल्टीज ने भाग लिया और अपने सार्थियों के साथ जमकर होली खेली। इस मौके पर सभी के लिए ठंडाई का इंतजाम भी रखा गया था। कार्यक्रम में बिखर रहे रंगो के बीच सभी के लिए होली स्पेशल स्वल्पाहर की व्यवस्था भी की गई। इसमें दही बड़े, कचौडिय़ां, गुजिया, रसगुल्ला, भजिए, चाट पकौड़े आदि शामिल रहे। सभी ने इन होली स्पेशल पकवानों का खूब लुत्फ उठाया।

एकता का संदेश देती होली

चेयरमैन संतोष रूंगटा ने संदेश दिया कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि अन्याय के अंत और धर्म की स्थापना का पर्व है। यह पर्व प्रेम, सद्भाव और एकता को मजबूत करता है। इसी उद्देश्य से होली के दिन लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं और आपसी वैमनस्य को भूलकर प्रेमपूर्वक रंग खेलते हैं।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर. बिलासपुर में धर्मांतरण (religious Conversion) बवाल हो लेकर हिंदूवादी संगठन से झड़प और अवैध शराब मामले में कोनी टीआई नवीन देवांगन को सस्पेंड कर दिया गया है। टीआई ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपियों के पुराने मामलों की जानकारी कोर्ट में पेश नहीं किया था। जिस कारण आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गई। वहीं हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने कोनी टीआई (TI) पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि, इलाके में पिछले तीन महीने से धर्मांतरण का खेल चल रहा है। जिसका विरोध करने पर टीआई उनका बचाव करने लगे।

CG PRIME NEWS

हिंदूवादी संगठन से झड़प करने वाला TI निलंबित, SP ने लगाई फटकार

9 लोगों की हुई थी मौत
बिलासपुर के कोनी के लोफंदी गांव में कुछ दिनों पहले महुआ शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद एसपी रजनेश सिंह ने अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। तब पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया था।

इसलिए की गई निलंबन की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पुराने मामलों की जानकारी अपनी जांच में शामिल नहीं किया। आरोपियों ने न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन लगाया। इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी। इसलिए एसपी रजनेश सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कोनी टीआई नवीन देवांगन को फटकार लगाई और निलंबित कर दिया है।

हिंदूवादी संगठन ने लगाया था दुव्र्यवहार का आरोप
बिलासपुर में रविवार को धर्मांतरण के आरोप में जमकर बवाल हुआ था। कोनी में हिंदूवादी संगठनों ने धर्मसभा की आड़ में भोले-भाले लोगों से धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। विरोध करने पहुंचे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने कोनी टीआई पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया था

वीडियो हुआ वायरल
छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में रविवार को धर्मांतरण के आरोप में जमकर बवाल हुआ है। न्यायधानी के कोनी में हिंदूवादी संगठनों ने धर्मसभा की आड़ में भोले-भाले लोगों से धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। विरोध करने पहुंचे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. बिलासपुर में एक देवर ने अपने ही भाभी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद वह खुद भी सुसाइड करने की फिराक में था लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूरा मामला शहर के सीपत थाना इलाके की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम मृत महिला की खाट पर बंधी हुई लाश उसके घर पर ही मिली थी। वारदात के बाद देवर ने अपनी बेटी को कॉल कर कहा कि, तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया। इसलिए उसे मार डाला। अब वो आत्महत्या कर लेगा। उसकी तलाश मत करना।

यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ की राजधानी में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल

बेटी को किया कॉल

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी देवर सूरज ने अपनी बेटी को कॉल किया था। उसने अपनी बेटी से कहा कि, तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया था। इस कारण उसकी हत्या कर दी है। अब मैं भी आत्महत्या कर लूंगा। मेरी तलाश मत करना। फिर फोन काट दिया। उसके बाद आरोपी सूरज ने अपने एक दोस्त को भी कॉल किया था। उसने दोस्त से कहा कि, वह उससे आखिरी बार बात कर रहा है। इसके बाद उसके पास कोई कॉल नहीं आएगा। दोस्त ने जब उससे बात करनी चाही तो कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि, खैरा गांव की रहने वाली मृतक राजकुमारी बर्मन (38) की शादी तेलसरा में रहने वाले रामलाल बर्मन से हुई थी। करीब 8 साल पहले महिला अपने पति और बच्चों को लेकर मायके में रहने लगी। उसने अपना अलग मकान भी बना लिया। लेकिन सालभर पहले रामलाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। आरोपी मृतक महिला का रिश्ते में देवर लगता है। दोनों के बीच अफेयर की बात सामने आ रही है।

महिला से उसके घर मिलने गया था सूरज

शुक्रवार को महिला का देवर सूरज बृजवासी घर आया था। दोपहर को बच्चे स्कूल चले गए। तब वो घर पर ही था। जब स्कूल से बच्चे घर आए, तो उनकी मां का शव खाट पर बंधा हुआ था। उसके गले में गमछा बंधा था। बच्चों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।

 

 

बिलासपुर। नेशनल हाईवे 53 पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कर ट्रक से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से लोगों में जमावड़ा हो गया। बता दें कि यह घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के पास हुई है।

टायर फटने से दुर्घटना की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। क्रेन की मदद से शवों को निकाला जा रहा है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त XUV कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है। शव के शत-विक्षत होने से अभी तक मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। कार के टायर फटने से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।

नारायपुर में पलटी बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली

वहीं, एक हादसे की खबर नारायणपुर जिले से भी आ रही है। जहां सड़क के गड्ढों से ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो की हालात गंभीर बताई जा रही है।