Home » bilaspur police » Page 8
Tag:

bilaspur police

बिलासपुर। Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया। यहां एक सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर बेलगहना पुलिस, FSL टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोटा थाना इलाके के बेलगहना चौकी क्षेत्र की है। मृतक पति सुखलाल बैगा ने अपनी पत्नी कुंवारिया बाई से पैसे की मांग की। पैसा नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि सुखलाल ने कुल्हाड़ी से उमरिया बाई पर हमला कर हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची बेलगहना पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि रविवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। पुलिस को आशंका है कि पति ने हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है। पीएम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट होगा।

Murder Case: रोजी-मजदूरी करता था मृतक

बताया जा रहा है कि ग्राम उमरिया निवासी सुखसिंह बैगा (55) रोजी-मजदूरी करता था। वो अपनी पत्नी कुंवारिया बाई (50) और बेटे दिलेश (11) के साथ रहता था। उसका बड़ा बेटा चुन्नी लाल बैगा दूसरे गांव में रहकर मजदूरी करता है।

मां की पिटाई देख बेटा भाग गया मामा के यहां

प्राथमिक पूछताछ में दिलेश ने बताया कि रविवार की रात उसके पिता सुखसिंह मां कुंवरिया बाई से रुपए मांग रहे थे। मना करने पर उसने कुंवरिया बाई की पिटाई शुरू कर दी। इसे देख दिलेश डर गया और वह भागकर पास में ही रहने वाले अपने मामा के घर चला गया था। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों ने ध्यान नहीं दिया।

इधर दिलेश अपने मामा के घर पर ही सो गया। सुबह जब वह घर पहुंचा तो मां की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली। कमरे में पिता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। वह दौड़कर बाहर निकला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी बेलगहना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

बिलासपुर जिले के सक्ती से एक खौफनाक घटना का मामला देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि नगरदा थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी को दर्दनाक मौत दे दी। जानकारी मुताबिक आरोपी पति ने हंसिया से गला रेतकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसकी वजह जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल, आरोपी पति ठंडी राम उरांव को अपनी पत्नी फुलेश्वरी बाई उरांव के चरित्र पर शक था, जिसके चलते आरोपी आव देखा न ताव देखा सीधे हंसिया से पत्नी का गला रेत डाला। फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस खौफनाक घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा ऐप के फलते-फूलते बाजार को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती बरती है। बता दें कि इस महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के चलते छत्तीसगढ़ में अपराध काफी बढ़ गया है, जिसमें आम लोगों से लेकर पुलिस विभाग और अधिकारी भी संलिप्त हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविन्द वर्मा की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई की।

हाईकोर्ट ने दिया सख्त निर्देश

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने राज्य सरकार, गृह विभाग और केंद्र सरकार को शपथपत्र से हलफनामा दाखिल कर जवाब मांगा है, इसमें महादेव ऐप उजागर होने के बाद अब तक कितने अन्य एप्स पर एक्शन लिया गया, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। मामले की अगली सुनवाई 6 मई को होगी। वहीं एक सक्रिय सट्टा एप को भी याचिका में शामिल किया गया है।

सट्टा एप को लेकर याचिका रायपुर निवासी सुनील नामदेव ने अधिवक्ता अमृतो दास के माध्यम से दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि कई सट्टा एप्स आज भी सक्रिय हैं। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इन सक्रिय एप्स को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जाए।

सट्टा एप्स के बढ़ते चलन पर कोर्ट ने जताई चिंता

Mahadev Satta App: मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कहा कि लोग अब मेहनत से नहीं, शॉर्टकट से पैसा कमाना चाह रहे हैं, जो समाज और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए खतरनाक है। कोर्ट ने सरकार को यह भी याद दिलाया कि वैध और अवैध के बीच की रेखा टूटनी नहीं चाहिए।

हाई कोर्ट में दायर याचिका में आईपीएल जैसे क्रिकेट के आयोजनों के दौरान सट्टा एप्स के बढ़ते चलन पर भी चिंता जताई गई है। इसके साथ ही निगरानी के लिए एक स्थायी तंत्र बनाए जाने की मांग भी की गई है। हाई कोर्ट ने कहा कि जिन एप्स पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें तुरंत चिन्हित किया जाए।

बिलासपुर। Gang Rape: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से गैंगरेप का मामला सामने आया है। प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को मिलने बुलाकर गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं इस घटना में उसके चाचा की भी भूमिका रही। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती और देवरीखुर्द के सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले राजऋषि सिंह (32) के बीच दोस्ती थी। दोनों आपस में बातचीत करते थे। फिर युवक ने उससे प्यार का इजहार किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। इस बीच युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा भी किया था।

मिलने बुलाकर चाचा के साथ मिलकर किया रेप

प्यार में दीवानी युवती अपने प्रेमी राजऋषि के भरोसे में आ गई। इसी बीच एक दिन आरोपी ने अपनी प्रेमिका को मिलने बुलाया और शादी करने का झांसा दिया। युवक की बातों में आकर युवती उसके साथ चली गई। इसके बाद 1 अप्रैल को युवक उसे अपने चाचा सुरेंद्र कुमार सिंह (56) के घर नहरपारा सफेद खदान लेकर गया। जहां पहले युवक ने शारीरिक संबंध (Gang Rape) बनाए। यह सब देख उसके चाचा की नियत खराब हो गई और उसने भी जबरदस्ती युवती से शारीरिक संबंध बनाए।

Gang Rape: बॉयफ्रेंड ने चाचा के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, बंधक बनाकर बारी-बारी से बुझाई हवस की प्यास, फिर...

युवती को बंधक बनाकर किया रेप

बता दें कि दोनों ने युवती को बंधक बना लिया। डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चाचा-भतीजे ने युवती से गैंगरेप किया लेकिन किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर युवती ने 2 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बिलासपुर। भारत माता स्कूल में छात्रों के बीच चाकू बाजी का मामला सामने आया है। सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम के बाद छात्रों में गाली गलौज हुई और चाकू से हमला कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई, बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। दरअसल, तोरवा थाना क्षेत्र स्थित भारत माता स्कूल के बाहर मंगलवार को 8 वीं के छात्र पर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे छात्र घायल हो गया।

कैसे हुई घटना?

Crime News: भारत माता स्कूल में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार को 10वीं कक्षा का छात्र यश थामॅस (पिता राजा थामॅस) परीक्षा देकर बाहर निकला और अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करने चला गया। (Student AttackO) इसी दौरान हेमूनगर के रहने वाले एक अन्य छात्र ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। यश ने विरोध किया तो गुस्साए छात्र ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

इस हमले में घायल छात्र को लेकर परिजन शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी बच्चे के परिजन भी थाने पहुंचे। बच्चों का मामला होने पर समझौता हो गया। तारबाहर थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित पक्ष ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लिहाजा आगे की कार्रवाई नहीं की गई है।

परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Student Attack: वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है और उचित कार्रवाई नहीं कर रही। जबकि, इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों की मांग है कि हमलावर छात्र पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला प्रशासन ने नॉनवेज खाने वालों को टेंशन दी दी है। हालांकि यह टेंशन नॉनवेज प्रिय लोगों के बेहतरी के लिए है। बता दें कलेक्टर चन्दन संजय त्रिपाठी ने कहा कि तीन महीने तक या आगामी आदेश तक अंडे व चिकन बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इंफेक्टेड जोन एक किलोमीटर को घोषित किया गया है।

Meat Shop Closed: अंडे-चिकन बिक्री पर प्रतिबंध

दरअसल मामला यह है कि शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में में बर्ड फ्लू (एवियन एंफ्लुएन्जा) संक्रमण की पुष्टि (Chhattisgarh Bird Flu) होने के बाद सोमवार को रातों-रात 34 हजार से अधिक 34 हजार चूजे, अंडे और मुर्गियोें को दफना दिया गया। साथ ही जिले की सीमा पर नाकेबंदी कर अगले तीन महीने तक इंफेक्टेड और सर्विलांस जोन अंडे-चिकन बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

डोर टू डोर डिलीवरी भी रोकी गई

Meat Shop Closed: वहीं पूर्व दिशा में हेचरी से जनकपुर, पश्चिम दिशा में हेचरी से धौराटिकरा, उत्तर दिशा में हेचरी से खुटहनपारा और दक्षिण दिशा में हेचरी से एमएलए नगर तक सीमा निर्धारित है। वहीं सर्विलांस जोन हेचरी से 10 किलोमीटर है। (Chhattisgarh Bird Flu) जो इंफेक्टेड जोन की सीमा से महोरा पुल से शंकरपुर, छरछा बस्ती और बड़गांव तक प्रतिबंधित है।

जानकारी मुताबिक जहां इंफेक्टेड जोन से पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। सर्विलांस जोन में पोल्ट्री और सह उत्पाद मुर्गे, अंडे के बाजार और दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही डोर टू डोर डिलीवरी भी रोकी गई है।

वहीं कोरिया जिले के बैकुंठपुर में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। (Meat Shop Closed in Chhattisgarh) कलेक्टर ने 01 किलोमीटर क्षेत्र को इन्फेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है। इस दौरान पोल्ट्री उत्पादों पर प्रतिबंध रहेगा। इससे निपटने के लिए हजारों मूर्गियां, बटेर और अंडे को नष्ट किया गया है।

दुर्ग।  शादी-विवाह के सीजन में लोग सबसे अधिक आना जाना करते हैं। ऐसे में रेलवे ने रेल यात्रियों को ट्रेन कैंसिलेशन का बड़ा झटका दे दिया है। गर्मी के पीक सीजन के करीब दो महीने के दौरान अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनें कैंसिल होंगी। अब ऐसे में लोगों को बसों में ज्यादा किराया देकर सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Train Cancelled List: 6 ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल

दरअसल, रेलवे मंगलवार से टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-सबलपुर सेक्शन में ब्लॉक लेने जा रहा है। एक महीने के इस ब्लॉक में पुल पुनर्निर्माण कार्य चलेगा। इससे 1 अप्रैल से मई के बीच रायपुर और बिलासपुर रूट (Bilaspur-Raipur route) की 6 ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल की जा रही हैं।

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेलमंडल के टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लेकर कार्य कराएगा।

Train Cancelled List: यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल को टिटलागढ़ से चलने वाली 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।

01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर नहीं चलेगी।

02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली 58528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी ।

03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई को रायपुर से चलने वाली 58527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर नहीं चलेगी।

02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई को रायपुर से चलने वाली 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर नहीं चलेगी।

03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।

रायपुर। Looteri Dulhan: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन लड़कों को सामाजिक ग्रुप में बायोडाटा भेज कर अपने प्यार में फंसाती है। फिर शादी होने के बाद दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर पैसे ऐंठ लेती है। इस पूरे कांड में उसकी मां भी शामिल थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, रायपुर में एक लुटेरी दुल्हन ने 3-4 बार शादी कर अपने पतियों को धोखा दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पति शुभम देवांगन ( बदला हुआ नाम) के मुताबिक पत्नी पूजा बैंक के लॉकर में रखे जेवरात निकालकर अपनी मां गायत्री को दे दिए। इसके बाद उसने पैसों की लगातार मांग शुरू कर दी और पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। युवक को शक हुआ तो उसने पुलिस और कोर्ट का सहारा लिया। तब जाकर दुल्हन (Looteri Dulhan) और उसकी मां के खिलाफ मुजगहन थाने में FIR दर्ज हुई।

शादी के कुछ महीनों बाद दूरियां बढ़ा ली

शुभम ने बताया कि उसकी शादी साल 2023 मई में पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि से हुई थी। पूजा मूल रूप से आरंग की रहने वाली है। एक सामाजिक ग्रुप में उसका बायोडाटा आया था। शुभम के परिवार वालों ने पूजा से (Looteri Dulhan) अप्रोच किया। धीरे-धीरे पूजा और शुभम के बीच बातचीत होने लगी। इस दौरान पूजा ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और जल्दी शादी की जिद करने लगी। इसके बाद दोनों की शादी हो गई, लेकिन कुछ दिन बाद ही पूजा ने शुभम से दूरियां बढ़ा ली।

Looteri Dulhan: बड़ी शातिर है ये लुटेरी दुल्हन, 4 शादियां कर पतियों को किया ब्लैकमेल, पैसे न देने पर कर बैठी ये बड़ा कांड!

ज्यादा मायके जाने पर हुआ शक

इतना ही नहीं वह घर में विवाद करने लगी और अलग रहने की जिद करने लगी। पूजा की इन हरकतों से तंग आकर दोनों रायपुर से अंबिकापुर शिफ्ट हो गए। पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगा। लेकिन अलग होने बाद भी पूजा शुभम को परेशान करती थी। महिला वहां से अपने मायके जाने की जिद करने लगी। इसके बाद वह लंबे समय तक मायके में रही। इस दौरान पीड़ित को शक भी हुआ। जिसके बाद इस पूरे कांड का खुलासा हुआ। फिलहाल मुजगहन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिलासपुर। Suicide or murder सरकंडा के सुभाष चौक स्थित सीपत रोड पर रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक कृष्ण कुमार खेत्रपाल घर में अकेले थे, उनकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी और उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है।जानकारी के अनुसार, दोपहर जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के रिश्तेदारों को शक हुआ। दरवाजे से झांककर देखने पर वे स्तब्ध रह गए, क्योंकि अंदर वृद्ध का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।

Suicide or murder आखिर कैसे हुई घटना

घटना की सूचना तुरंत सरकंडा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि स्वजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। Suicide or murder फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या या अन्य किसी वजह की संभावना को लेकर पड़ताल कर रही है।

बिलासपुर। Mahamaya temple रतनपुर के प्राचीन महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा झटका लगा है। मंदिर परिसर स्थित पवित्र कुंड में बीती रात अज्ञात लोगों ने मछली पकड़ने के लिए जाल डाल दिया, जिसमें फंसकर करीब 20 से 25 कछुओं की मौत हो गई। आज सुबह जब श्रद्धालुओं ने कुंड के किनारे मृत कछुओं को देखा, तो पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। लोगों का मानना है कि इस कुंड में रहने वाले जीव देवी मां का आशीर्वाद होते हैं और उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है।

Mahamaya temple आस्था पर किया प्रहार

महामाया मंदिर ट्रस्ट ने इस घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी है, वहीं प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। यह कुंड हमेशा से जीवों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता था, लेकिन इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। Mahamaya temple अब मंदिर प्रशासन भी ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पर विचार कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटना दोबारा न हो सके। वन विभाग अब कछुओं की मौत का असली कारण पता लगाने में जुटा है।

बिलासपुर। Manglam mahotsav मंगलम कला विकास संस्था सोसाइटी और नृत्योदया इंस्टीट्यूट ऑफ कथक डांस के संयुक्त तत्वावधान में 27 से 29 जून तक बिलासपुर में मंगलम् महोत्सव कराया जाएगा। यह महोत्सव बिलासपुर के लखिराम अग्रवाल ममोरियल ऑडिटोरियम में होगा। उद्घाटन सत्र के मौके पर 27 जून को कथक, ओडिशी के साथ रबींद्रनृत्य की प्रस्तुति होगी। इसके अगले दिन 28 जून को कलाकार भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी और मोहनीअट्टम की पेश करेंगे। 29 जून को वेस्टर्न और बॉलीवुड डांस, सेमीक्लासिलक और फोक डांस की प्रस्तुतियां होंगी। इस कार्यक्रम के लिए देश और विदेश के कलाकार बिलासपुर पहुंचेंगे।

Manglam mahotsav जानिए क्या है एज क्राइटेरिया

महोत्सव के लिए पंजीयन करने के दौरान कलाकारों को सब जूनियर केटेगरी में 5 से 9 साल के बच्चे शामिल हो सकेंगे। इसके बाद जूनियर केटेगरी के लिए आवेदकों की आयु 10 से 13 साल के बीच होनी चाहिए। सीनियर वर्ग के कलाकार 14 से 20 वर्ष के होंगे, जिनको अलग से पंजीयन करना होगा। वहीं ओपन केटेगरी में 20 साल से अधिक उम्र का कोई भी कलाकार पंजीयन कराने के बाद प्रस्तुति दे सकेगा।

कितनी चुकानी होगी फीस

मंगलम महोत्सव के लिए क्लासिकल प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को दो हजार रुपए एंट्री फीस चुकानी होगी। सेमीक्लासिलकल और अन्य के लिए शुल्क 1500 रुपए है। डुएट परफॉर्मेंस के लिए 2500 रुपए बतौर एंट्री फीस चुकाने होंगे। ऐसे कलाकार जो ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां देना चाहते हैं, उनके लिए एंट्री फीस ३ हजार रुपए रखी गई है। इसके अलावा फेस्टिवल डांस (ओनल क्लासिलकल) के लिए 3000 रुपए बतौर एंट्री फीस भुगतान करना होगा। किसी भी तरह की पूछताछ के लिए प्रोग्राम डायरेक्टर गरिमा सिंह परिहार और प्रोग्राम कॉर्डिनेटर के. हरीश से संपर्क किया जा सकता है। संपर्क नंबर इमेज में दिया गया है।

बलौदाबाजार। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने निरीक्षक, एएसआई, हेड कांस्टेबल समेत 86 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में 2 अलग अलग आदेश जारी किए गए है।

आदेश के मुताबिक, 86 पुलिसकर्मियों में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक (ASI), 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को अब भाटापारा भेजा गया है।

यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले

इस तबादले में यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले गए हैं, जिनमें सिमगा, भाटापारा और बलौदा बाजार के प्रभारी शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को भाटापारा, गोपाल सिंह धुर्वें को यातायात से गिधपुरी, प्रवीण मिंज को यातायात सिमगा और उनेश देशमुख को राजदेवरी से यातायात थाना बलौदाबाजार का प्रभारी बनाया गया है।