Home » Balrampur news » Page 9
Tag:

Balrampur news

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हो गया। यह घटना दोपहर करीब 2:25 बजे हुई, जब फ्लाइट की लैंडिंग के बाद गेट तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुल सका।

इस कारण फ्लाइट में सवार 35 से अधिक यात्री करीब 40 मिनट तक विमान के अंदर फंसे रहे। बता दें कि इस फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे भी शामिल थे।

जानें क्या था मामला?

दिल्ली से आई फ्लाइट रायपुर में सुरक्षित लैंड हुई। लैंडिंग के बाद जब यात्री उतरने की तैयारी में थे, तभी विमान का गेट लॉक हो गया। गेट से जुड़ी स्क्रीन पर कोई कमांड नहीं दिखा रहा था, जिससे दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। तकनीकी टीम ने लगभग 40 मिनट की मशक्कत के बाद गेट खोला। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

रायपुर महापौर मीनल चौबे का बयान

वहीं इस मामले पर मीनल चौबे ने कहा कि फ्लाइट की लैंडिंग बिल्कुल सुरक्षित हुई थी, लेकिन गेट में जो स्क्रीन रहती है, उसमें कुछ भी नहीं दिख रहा था, इसलिए गेट नहीं खुल रहा था। इससे देरी हुई, लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं थी।

कोरबा। नगर निगम कोरबा के सर्वमंगला वार्ड क्रमांक 62 में पदस्थ एक शिक्षक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक भानु प्रताप यादव नशे की हालत में भाजपा कार्यकर्ताओं और सदस्यों को अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहा है। मामले ने तूल पकड़ते ही स्थानीय पार्षद ने शिक्षक को कार्यालय बुलाया, जहां उसने हाथ जोड़कर सार्वजनिक माफी मांगी।

नशे में गाली, फिर कैमरे पर माफी

वीडियो में शिक्षक भानु प्रताप यादव भाजपा के सर्वमंगला मंडल के कार्यकर्ताओं को गालियां देते नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, वह सूरज ढलने के बाद प्रतिदिन शराब पीने का आदी बताया गया है। इस हरकत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और वार्ड पार्षद से शिकायत की।

शिकायत के बाद शिक्षक को पार्षद कार्यालय बुलाया गया, जहां उसने हाथ जोड़ते हुए कहा पीए खाए में हो जाथे, मैं हाथ जोड़ के माफी मांगत हो, मोला माफ कर देवा।” इस वीडियो के बाद वहां मौजूद पार्षद और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षक की आलोचना करते हुए उसे कड़ी समझाइश भी दी।

DEO को दी गई जानकारी, अब तक नहीं आया जवाब

मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय को भी दी गई है और वायरल वीडियो भेजा गया है। जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में जानकारी देंगे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

अंबिकापुर। CG Murder News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ससुर ने कुल्हाड़ी से वार कर बहू की हत्या कर दी और लाश को घर से 50 मीटर दूर ले जाकर दफन भी कर दिया। आरोपी के इस खौफनाक करतूत से लोगों में दहशत का माहौल है। डरे-सहमे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी गई है। यह पूरा मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिमा के अमलीटीकरा मोहल्ले का है।

पति के मुताबिक, आरोपी ससुर अपनी बहू पर गलत नियत रखता था और छेड़छाड़ करता था, जिसका बहू विरोध करती थी। घटना की शाम शराब के नशे में धुत ससुर घर आया तब अपनी बहू से खाना मांगा और बहू ने खाना देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से बहु सरस्वती के गले में वार कर दिया। ताबड़तोड़ हमले से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कब्र की खुदाई की पुलिस कर रही तैयारी

वारदात को अंजाम देने के बाद डर की वजह से आरोपी ने लाश को दफन कर छुपाने की कोशिश की। यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पुलिस कब्र की खुदाई कर लाश बरामद करने की तैयारी कर रही है।

बालोद। Police Raid: जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने विगत दिवस विभिन्न होटलों, लॉज और रेस्टोरेंट में एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत जिला मुख्यालय स्थित मयूर होटल में रविवार रात करीब 10 बजे पुलिस ने दो कपल को एक कमरे से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से जिले के और भी होटलों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों कपल होटल के रजिस्टर में दर्ज नहीं थे और बिना पहचान सत्यापन के उन्हें कमरा उपलब्ध कराया गया था। इस घटना के बाद जिले के अन्य होटलों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई है। फिलहाल पुलिस अभी यह पूछताछ कर रही है कि आखिर पकड़े गए लोग कहां के हैं और कब से आ रहे हैं।

बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

बता दें कि इस तरह से कपल को रूम उपलब्ध कराने वाले होटल संचालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसका नतीजा कई तरह की आपराधिक घटनाएं भी सामने आने लगी है। पुलिस का मानना है कि बिना वैध पहचान और सूचना के कमरा उपलब्ध कराना कानून का उल्लंघन है, जिससे आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिल सकता है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह विशेष छापेमार कार्रवाई की गई है। होटल, लॉज, रेस्टोरेंट आदि में गतिविधियों की निगरानी आवश्यक हो गई थी। मयूर होटल से दो संदिग्ध कपल को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस का रुख सख्त, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में होटल और लॉज में चेकिंग अभियान और अधिक तीव्र किया जाएगा। जिले के सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे हर आगंतुक का पूरा विवरण दर्ज करें और संदिग्ध स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

सूरजपुर। कई बार अधिकारी अपने मातहतों की ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा जांचने ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं कि उनकी वाहवाही होती है। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र से सामने आया है। रविवार की देर रात बीएमओ डॉ. राकेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरपानी का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया। वे गर्भवती महिला का वेश धारण कर अस्पताल में दाखिल हुए। उन्होंने शॉल ओढ़ रखा था ताकि उनकी पहचान न हो सके। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आराम फरमा रहे थे।

बीएमओ जब उनके कमरे में पहुंचे और चेहरे से शॉल हटाया तो कर्मचारियों के होश उड़ गए। वे तत्काल उठ गए। इस दौरान बीएमओ ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि रात के वक्त भी यदि कोई मरीज आता है तो उसे तत्काल रिस्पॉंस करें।

उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहें, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। यहां से निकलने के बाद बीएमओ ने भटगांव सीएचसी व बंजा स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विभिन्न विभागों, वार्डों व उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। यहां मिली कमियों को जल्द दूर करने प्रभारियों को कहा।

स्वच्छता पर फोकस रखने के निर्देश

बीएमओ डॉ. राकेश सिंह ने अस्पतालों में स्वच्छता रखने के अलावा साफ पेयजल, शौचालय की साफ -सफाई रखने तथा भर्ती मरीजों का योजना अंतर्गत नियमानुसार आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के निर्देश दिए।

बीएमओ ने यह भी कहा कि यदि कोई कर्मचारी निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को लेकर चेतावनी के बाद भारत सतर्क हो गया है। उसने तेहरान में रहने वाले सभी भारतीय लोगों से जल्द से जल्द बाहर निकलने को कहा है। ईरान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर लिखा, ‘चेतावनी। सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों (PIO) को, जो अपने स्वयं के संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी जाती है। बात दें कि ईरान में कामकाज के लिए छत्तीसगढ़ के कई लोग भी फंसे होने की जानकारी मिल रही है। सरकार इनसे संपर्क करने के प्रयास कर रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या दी है चेतावनी

भारतीय दूतावास ने दूसरी बार सलाह जारी की है। पहले उसने दूतावास से संपर्क बनाने और सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा था। उधर, ट्रंप कनाडा के कनानास्किस में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे, लेकिन जरूरी काम का हवाला देकर वहां से चले गए। इसके बाद उन्होंने ट्रुथ पर लिखा कि ईरान को परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, उसके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता, सभी लोगों को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।

इजरायल और ईरान के बीच जारी है बमबारी

ईरान और इजरायल के बीच मिसाइल और ड्रोन के भीषण हमले जारी है। दोनों देशों ने अपनी मिसाइल रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर लिया है। ईरान तेल अवीव को निशाना बना रहा है।ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कम से कम 224 लोग मारे गए हैं और 1,200 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।वहीं, इजरायल में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और 592 अन्य घायल हुए हैं।

रायपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रायपुर एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने हालिया फैसले में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का वेन्यू घोषित किया है। यह मुकाबला 23 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।

बता दें कि इससे पहले 3 दिसंबर को इंडिया Vs साउथ अफ्रीका का वनडे मैच भी होगा। वहीं इस फैसले से पूरे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड टीम करेगी भारत का दौरा

भारतीय टीम साल 2026 की शुरुआत तीन वनडे मैचों से करेगी, जिसमें उसका सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाना है। इस सीरीज के के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी, जो अलग-अलग वेन्यू में होंगे।

रायपुर में अब तक एक ही इंटरनेशनल मैच खेला गया

गौरतलब है कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक ही इंटरनेशनल मैच खेला गया है। जबकि आईपीएल, रोड सेफ्टी जैसी कई प्रतियोगिताओं का यहां सफल आयोजन किया जा चुका है। ऐसे में वनडे और इंटरनेशनल मैच आयोजन किया जाना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

दंतेवाड़ा। Cg unique delivery in toilet छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र से एक झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढने वाली एक छात्रा ने नवजात बच्चे को जन्म दिया और नवजात को उसने कमोड में डाल फ्लैश चला दिया। जिससे कान-नाक में पानी जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।कहा जा रहा है कि परिजनों ने छात्रा को कटेकल्याण अस्पताल में बुखार और स्वांस में दिक्कत होने की बात कहकर भर्ती कराया था।

Cg unique delivery in toilet टॉयलेट में पैदा हुआ बच्चा

छात्रा को जब दर्द हुआ तो वह सीधा टॉयलट गई और वहां नवजात बच्ची को जन्म दिया। छात्रा ने बच्ची को कमोड में डाल फ्लैश चला दिया, उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो बच्ची आठ माह की थी और उसका वजन दो किलो से ऊपर था। हालांकि इस नवजात का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। जिला अस्पताल से जुड़े सूत्रों की मानें तो नवजात की मौत की वजह नाक-कान में पानी घुसना है। पुलिस मामले की पड़ताल करने में लगी हुई है।

सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र सवालों के घेरे में

जिस सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण में छात्रा का इलाज चल रहा था, वहां तो इस बात की भनक भी नहीं थी कि छात्रा गर्भवती है। वे तो बुखार और स्वांस में समस्या का उपचार कर रहे थे। नवजात बच्ची को कमोड में फेंकने के बाद उसकी तबियत खासी बिगडऩे लगी तो कटेकल्याण से जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में आने के बाद मामले का भेद खुला।

आखिर कौन था लड़का

छात्रा की मां मितानिन है। मितानिन तो गर्भवती माताओं पर ही काम करती है। वह भी कह रही है कि मालूम नहीं था कि उसकी बेटी गर्भवती है। बेटी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कटेकल्याण का ही लडक़ा है। हांलांकि पुलिस के संज्ञान में मामला आ चुका है, पर अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

विद्यालय में सातवीं की छात्रा

दंतेवाड़ा के एकलव्य आवासी विद्यालय मे छात्रा अध्यनरत थी। वह कक्षा सातवीं की परीक्षा देकर अपने गांव चली गई थी। वह गांव से वापस भी नहीं आई थी। सवाल संस्था प्रबंधन पर भी उठता है कि रुटीन चेकअप के बाद भी छह माह का गर्भ स्वास्थ्य विभाग की टीम क्यों नहीं पकड़ सकी? क्या संस्था ने मामले को दबाने के लिए पर्दा डाल दिया या रुटीन चेकअप के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। आदिवासी विकास विभाग का सीधा हस्तक्षेप होने के बाद भी अधिकारी कह रहे हैं एकलव्य संस्था उनके अधीन नहीं है।

बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया 

मेडिकल ऑफीसर प्रयंका सक्सेना ने बताया कि छात्रा को कटेकल्याण से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन ने और वहां के स्टॉफ से कहा था कि बुखार और स्वांस में दिक्कत हो रही है। उसी आधार पर ईलाज चल रहा था। इस दौरान उसको ब्लीडिंग भी हो रही थी। सोनोग्राफी और अन्य जांच करवाई गई तो पता चला कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। इसके बाद उसका प्रॉपर ईलाज शुरू किया गया। छात्रा अभी नाबालिग है।

मामले की जांच की जा रही

एसपी गौरव राय कहते हैं कि यह बेहद गंभीर मामला है। सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

चेन्नई। Company gift their employees SUV यहां की स्टार्ट-अप कंपनी अगिलिसियम ने अपनी स्थापना के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस अवसर पर कंपनी ने अपने उन 25 कर्मचारियों को एसयूवी कार उपहार में दी, जो शुरुआत से ही कंपनी के साथ हैं और कठिन समय में भी उनका साथ नहीं छोड़ा। इस पहल का उद्देश्य उन कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण को सम्मानित करना था, जो लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़े रहे।

शामिल हुए 500 कर्मचारी

यह समारोह चेन्नई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित अगिलिसियम के मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के अनुसार, कार उपहार की योजना को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, जिसके कारण प्राप्तकर्ताओं के परिवार इस उपहार से उत्साहित और आश्चर्यचकित हुए।

गिफ्ट को रखा सरप्राइस

प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली कंपनी अगिलिसियम ने अपनी स्थापना के बाद से उल्लेखनीय प्रगति की है। लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को एसयूवी से पुरस्कृत करने का निर्णय कंपनी की कठिन परिश्रम और निष्ठा को मान्यता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन एसयूवी प्राप्तकर्ताओं ने पिछले एक दशक में कंपनी की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी निष्ठा ने प्रतिस्पर्धी प्रौद्योगिकी उद्योग में अगिलिसियम की सफलता और विकास में योगदान दिया है।

इन कर्मचारियों को सम्मानित करके, अगिलिसियम ने न केवल उनके योगदान को मान्यता दी है, बल्कि भविष्य के कर्मचारियों के लिये भी एक मिसाल कायम की है।

सरगुजा। Bike stunt video goes viral: जिले में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर बाइकर्स गैंग खुलेआम नेशनल और स्टेट हाईवे पर स्टंटबाजी कर रहे हैं। ये स्टंट न केवल उनकी जान के लिए खतरा बन रहे हैं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

इसी बीच सड़क पर बाइक से स्टंट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो सरगुजा पुलिस ने एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक को कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही खतरनाक तरीके से बाइक राइडिंग करने पर दो हजार रुपए का चालान भी काटा गया है।

सोशल मीडिया में करते हैं अपलोड

यह पूरा मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र की है। यहां राइडर मोहित नामक युवक ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपने गैंग के साथ मिलकर सड़कों में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए का वीडियो अपलोड कर रहा है। बाइक चालक द्वारा अलग-अलग सड़कों पर खतरनाक तरीके से बाइक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसमें थोड़ी सी भी हुई चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

देखें वायरल VIDEO

रायपुर। राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र उरला की एक डामर फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार छा गया। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही 4 से 5 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि आग वेस्टर्न तार प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में लगी थी। इस फैक्ट्री में डामर यानी तारकोल का निर्माण किया जाता है।

आखिर कैसे लगी आग

प्रारंभिक जानकारी में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और उरला पुलिस मौके पर पहुंची। उरला थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर के मुताबिक घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। अन्य दिनों की तरह आज भी फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के भीतर काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग काफी तेजी से फैलने लगी।

हताहत होने की सूचना नहीं

इसे देख वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर तत्काल ही फैक्ट्री से बाहर निकल गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते आग पूरे फैक्ट्री में फैल गई। जिससे काले धुएं का गुबार उठने लगा। काले धुएं का गुबार देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में भी हड़कंप मच गया था।

दमकल कर्मियों की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जांजगीर चांपा। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर से हुए झगड़े का है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौच और धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

चांपा थाने में विधायक के खिलाफ उनके पड़ोसी ने शिकायत की है कि, उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है। AC की आउटडोर यूनिट हटाने को लेकर ये विवाद हुआ है। हालांकि विधायक ने भी पड़ोसी के खिलाफ काउंटर केस कराया है।

जानें क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला चांपा थाना का है। शिकायतकर्ता चंद्रशेखर राठौर ने बताया कि विधायक साहू के घर के दो एसी (AC) की आउटडोर यूनिट और चिमनी से निकलने वाला धुआं उनकी जमीन की ओर छोड़ा गया है। राठौर का कहना है कि उन्होंने कई बार इस पाइपलाइन और यूनिट को हटाने को कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

10 जून को उन्होंने विधायक के नौकर को पाइप हटाने के लिए कहा। इसके बाद विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद गहराया और विधायक ने उनके साथ गाली-गलौज की। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि साहू ने राठौर, उनकी पत्नी, मां और जीजा के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।

तुझे गोली मरवा दूंगा…

आरोप है कि, विधायक बालेश्वर साहू ने जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने कहा, गेट से बाहर निकलकर दिखा, तुझे गोली मरवा दूंगा। जीजा जब घटना मोबाइल से​ रिकॉर्ड कर रहे थे, तभी विधायक ने उन्हें तीन-चार थप्पड़ मारा और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत की गई।

दोनों ने दर्ज कराई एक दूसरे खिलाफ शिकायत

एडिशनल एसपी जांजगीर चांपा उमेश कश्यप ने बताया कि चांपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैजैपुर क्षेत्र के स्थानीय विधायक और पड़ोसी के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने आवेदन दिया। दोनों पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराया है। मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि पूरे विवाद के पीछे पुरानी रंजिश है।