Big News: भिलाई में ED का छापा, राइस मिलर सुधाकर राव के घर दबिश

CG Prime News@भिलाई. Chhattisgarh custom miling scam भिलाई के हुडको और तालपुरी इलाके में ED ने गुरुवार सुबह छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार राइस मिलर सुधाकर राव के घर पर ED की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। यह छापा छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 140 करोड रुपए के कस्टम में मिलिंग घोटाला केस से जुड़ा हुआ है।

आरोपियों से मिले इनपुट

इससे पहले EOW ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा और रायपुर के होटल कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर ही ED ने भिलाई में छापेमारी की है।

सुबह-सुबह पहुंची टीम

गुरुवार सुबह 6:00 बजे ED की चार सदस्यों की टीम राइस मिलर सुधाकर राव के भिलाई स्थित घर पहुंची है। ED की टीम दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े कागजों की छानबीन कर रही है। फिलहाल ED की तरफ से अभी कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

यह है कस्टम मिलिंग घोटाला

अलग-अलग राइस मिलर्स नागरिक आपूर्ति निगम और FCI में कस्टम मिलिंग का चावल जमा कराते थे। इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की वसूली की गई। जांच में पता चला है कि संगठन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर लेवी वसूलते और अफसरों को जानकारी देते। रुपए नहीं मिलने पर उनका भुगतान रोक दिया जाता था। आरोप है कि 140 करोड रुपए से ज्यादा की अवैध वसूली की गई है। इसमें अफसर से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल है।