पैसे के लेनदेन को लेकर पूर्व गृह मंत्री के बेटे और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष के बीच जमकर मारपीट, थाने पहुंचा मामला

रायपुर. CG Prime News@ छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार शाम भाजपा के दो नेताओं के बीच पैसे को लेन देन को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इनमें से एक पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर बेटे संदीप कंवर हैं। दूसरे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय। मामला पैसे के लेनदेन का है। दोनों पक्षों की ओर से रामपुर पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे बुधवार शाम देवेंद्र पांडेय के एमपी नगर, निहारिका स्थित घर गए थे। उन्हें देवेंद्र से 20 लाख रुपए लेने हैं। संदीप ने आरोप लगाया है कि लेनदेन को लेकर बात चल रही थी। इसी दौरान देवेंद्र पांडेय के बेटे शुभम उग्र हो गए। उन्होंने बंधक बनाकर मारपीट करना शुरू कर दी।

संदीप पर जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट का आरोप
देवेंद्र पांडेय की ओर से भी क्रॉस एफआईआर लिखवाई गई है। आरोप है कि संदीप कंवर उनके घर आकर जबरदस्ती विवाद करने लगे। इस पर उन्हें समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल है विवाद की जड़
रजगामार रोड पर सृष्टि हॉस्पिटल और नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की पहल ननकीराम कंवर ने की थी। जिसके संचालन समिति के बोर्ड में देवेंद्र पांडेय का वर्चस्व रहा है। हॉस्पिटल को लेकर इन दोनों ही पक्षों में विवाद की स्थिति होने की चर्चाएं रही हैं। माना जा रहा है कि बुधवार रात हुई घटना भी इसी विवाद का कारण है।

Leave a Reply