– जेल में नाबालिग समेत तीन आरोपी, दो फरार की तलाश में पुलिस
भिलाई@CG Prime News. कैंप-1 में पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से प्राणघातक में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हाफ मर्डर में नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मौत के बाद अब हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं इस मामले में फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि आर्यन अपने दोस्त विकास साहू के साथ नेहरु चौक कैम्प-1 में खड़ा था। प्रगति नगर केम्प 1 निवासी आरोपी मोहसीन उर्फ राजा ने पुरानी रंजिश को लेकर आर्यन को उंगली दिखाकर विवाद कर रहा था। विवाद बढऩे पर आरोपी मोहसीन ने अपने नाबिलग साथियों के साथ आर्यन को घेर लिया। उस पर एक नाबालिग ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए विकास पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
चाकू के गंभीर वार से घायल युवक को नहीं बचा सके डॉक्टर, मौत
पुलिस ने बताया कि चाकू के हमला से घायल विकास साहू का इलाज चल रहा था। बुधवार को सुबह इलाज के बीच उसने दम तोड़ दिया। आरोपियों ने इतना गंभीर वार किया था कि डॉक्टर उसे नहीं बचा सके. मामले में मर्ग कायम कर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 को जोड़ा गया है।