शादीशुदा महिला ने पुलिस अधिकारी पर लगाया Rape का आरोप, थाने में FIR दर्ज, SDOP बोले-फंसा रही महिला

CG PRIME NEWS

CG Prime News@अंबिकापुर. Married woman accused police officer of rape in balrampur छत्तीसगढ़ बलरामपुर में पदस्थ डीएसपी (DSP) रैंक के पुलिस अधिकारी पर एक महिला ने रेप (Rape) का केस दर्ज कराया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी पर आईजी सरगुजा के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया है। बलरामपुर डीएसपी (DSP) कार्यालय में तैनात एसडीओपी याकूब मेनन के खिलाफ आईजी सरगुजा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी के खिलाफ रायपुर की एक महिला ने केस दर्ज कराया है। सरगुजा पुलिस ने मामला शून्य पर दर्जकर केस डायरी टिकरापारा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। एएसपी पश्चिम ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारी पर महिला को डरा-धमकाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है।

एसडीओपी बोले- फंसा रही महिला

दरअसल पीडि़त महिला ने शिकायत की है कि एसडीओपी (SDOP) याकूब मेमन ने रायपुर में पोस्टिंग के दौरान उसका रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे बार-बार धमकाया। वहीं दूसरी ओर एसडीओपी याकूब मेमन ने आईजी से शिकायत की है कि महिला ने पहले उनसे आर्थिक मदद मांगी, फिर जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाईं और वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। अब तक डेढ़ लाख रुपए दे चुके हैं। साथ ही, मकान अपने नाम करवाने का दबाव भी बनाया। जब उन्होंने मना किया, तो महिला ने झूठा केस दर्ज करवा दिया।

राष्ट्रपति पदक मिल चुका है

बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन साल 1998 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन में योगदान उनके लिए साल 2016 में राष्ट्रपति पदक और 2021 में राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

ड्यूटी से गायब हैं SDOP याकूब मेमन

याकूब मेनन टीआई (TI) से प्रमोट होकर SDOP बनाए गए हैं। वर्तमान में वे बलरामपुर पुलिस अनुविभाग के SDOP हैं। शिकायत सामने आने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।