CG Prime News@कोरिया. छत्तीसगढ़ में होली के दूसरे दिन दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर (Road accident in koriya) में चार युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। पूरी घटना कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोनहत के कटगोड़ी के पास शनिवार देर रात को हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वाले सभी युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।
इनकी हुई सड़क दुर्घटना में मौत
रोहित चौधरी, निवासी ग्राम मधला
राहुल पनिका, निवासी ग्राम घुघरा
अमित प्रजापति, निवासी ग्राम कछार
कृष्णा यादव, निवासी ग्राम कछार
सोनहत थाना पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके परिजनों को भी सूचना दी गई। वहीं हादसे में घायल एक युवक रोहित चेरवा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
एक बाइक में 3 लोग थे सवार
कोरिया जिले में हुए इस भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें 2 अलग-अलग बाइक में सवार होकर 5 लोग बैकुंठपुर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक आमने सामने टकरा गई। एक बाइक पर तीन और दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे। जिसमें से चार युवकों को मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल युवक का उपचार जारी है।
भिलाई में विधायक के दामाद की मौत
भिलाई में शुक्रवार देर रात झारखंड के एक विधायक के दामाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक धर्मेंद्र सिंह बिहार का रहने वाला था। वह बाइक से आ रहा था इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

