निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले दुर्ग कलेक्टर की दिल्ली प्रतिनियुक्ति, केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दुर्ग कलेक्टर और 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी अब केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं देंगी। केंद्र सरकार ने उन्हें डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा अप्वॉइंटमेंट ऑर्डर छत्तीसगढ़ सरकार को भेज दिया गया है।

CG PRIME NEWS
निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले दुर्ग कलेक्टर की दिल्ली प्रतिनियुक्ति, केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी

चुनाव के बाद किया जाएगा रिलीव
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार को भेज गए पत्र के मुताबिक उन्हें तीन सप्ताह के अंदर रिलीव होकर दिल्ली में ज्वाइन करना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार उन्हें चुनाव के बाद ही रिलीव करेगी। ऋचा प्रकाश चौधरी दुर्ग से पहले जांजगीर चांपा कलेक्टर थी।

दुर्ग में 11 फरवरी को वोटिंग
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए 11 फरवरी को वोटिंग होना है। प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल नगर निगमों में से एक दुर्ग नगर निगम में भी 11 फरवरी को वोटिंग है। यहां मेयर के साथ ही 60 वार्डों में पार्षदों का चुनाव होना है।