137 फिक्स प्वाइंट, 70 रिजर्व बल समेत 800 जवान तैनात, हुड़दंगियों से निपटने पुलिस तैयार

– SP, ASP, कमिश्नर और CSP ने किया पैदल मार्च

भिलाई@CG Primenews. एसी प्रशांत कुमार ठाकुर ने दो-टूक शब्दों में कहा कि शांति भंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। धारा 144 की उलंघन करने वाले पर सख्ती से निपटना है। इसके लिए शहर के चौक चौराहों के अलावा गली मोहल्ले में 800 जवानों का पहरा लगाया गया है। 70 रिजर्ब बल भी तैनात किए गए है। होलिका दहन होने के पूर्व ही शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिले के पांच अन्य विभागों में पृथक रूप से पुलिस व्यवस्था लगाई गई है।

बता दें दुर्ग वी-वाईपी जिला है। यहां होली में पर्व पर जीरो अपराध का लक्ष्य रखते हुए पुलिस ने तैयारी की है। पहले अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्र की स्कुटनिंग की। इसके बाद जिले के पांच अन्य विभागों में पृथक रूप से पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। 137 फिक्स प्वाइंट बनाएं गए है। इसमें राजपत्रित पुलिस अधिकारी-10, निरीक्षक-32, उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक -135, मोबाइल पेट्रोलिंग- 67, महिला पेट्रोलिंग-3, एडी स्क्वाड -8, हाईवे पेट्रोलिंग- 4, डायल 112, सुमो वाहन- 30, 14 – बाइकों के अतिरिक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष में 70 रिजर्व बल वाहनों के साथ तैनात किए गए है। 800 पुलिस जवान मिलकर हुड़दंहियों से मौर्चा सभांलेगे। इस बीच बिना किसी लाग लपेट के उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

कोरोना के खतरे में होली, एसपी, एएसपी, कमिश्नर, सीएसपी, एसडीएम उतरे सड़क पर
होली पर्व और कोरोना के खतरे में है। संक्रमण से बचाने धारा १४४ लागू है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक साथ कार्रवाई कर रहे है। एक तरफ सिविक सेंटर से दुर्ग पुलिस का फ्लैग मार्च प्रारम्भ हुआ जो जिले के विभिन्न इलाकों से होते हुए लोगों को जागरुक किया। वहीं दूसरी तरफ एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी संजय ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर हरीश मंडावी, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, दुर्ग एसडीएम विनय पोयाम समेत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सड़क पर उतरे। फ्लैग मार्च के माध्यम से दुर्ग के विभिन्न बस्तियों एवं मोहल्लों में जाकर कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी दी। पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया। आम लोगों से यह अपील कर सावधानी से होली मनाने की सुझाव दिए। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन कर सुरक्षित रहने की हिदायत दी। 5 या 5 से अधिक व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर उपस्थित होंगे। उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पैदल सभी मास्क लगाकर किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च पटेल चौक से होते हुए इंदिरा मार्केट ग्रीन चौक सिकोला भाटा उरला गया नगर राजीव नगर चंडी मंदिर से होते हुए तकिया पारा इंदिरा मार्केट में पूर्ण हुआ। सभी अधिकारी व कर्मचारी मास्क लगाए हुए थे। पैदल मार्च करते हुए जिन व्यक्तियों ने मास्क का प्रयोग नहीं किया था। उस पर फाइन भी किया गया। कोरोना संबंधित निर्देशों का पूर्णता पालन करने की हिदायत दी गई।

Leave a Reply