भिलाई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से दु:खी भिलाई की सातवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बुधवार रात की है। जिस वक्त बच्ची ने यह खौफनाक कदम उठाया वह सुशांत की मूवी देख रही थी। घर पर उसके माता-पिता नहीं थे। जब लौटे तो बच्ची फंदे पर लटकते मिली थी। भिलाई नगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर-7, सड़क-7 निवासी 7 वीं कक्षा की छात्रा ने घर पर खुदकुशी कर ली। मोहल्ले के लोगों ने घटना की जानकारी दी।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
नाबालिग को फंदे से परिजन उताकर पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सुसाइडल नोट मिला है। जिसमे उसने सुशांत की मौत का जिक्र किया है। मिली जानकारी के अनुसार वह सुशांत सिंह राजपूत की फैन थी। अक्सर उसकी पिक्चरें टीवी पर देखती रहती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ की गई है।