भिलाई. लॉकडाउन में नियमों की अनदेखी करके होटल और मिष्ठान भंडार में मिठाई तैयार करवा रहे संचालकों पर निगम ने जुर्माना लगाया है। भिलाई नगर निगम की उडऩदस्ता टीम ने गुरुवार सुबह शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कार्रवाई की। नियमों का उल्लंघन करने वालों से लगभग 50 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया। चेतावनी देते सात दिन तक दुकान नहीं खोलने की हिदायत भी दी ।
लड्डू बनाते मिले श्रमिक लगाया 25 हजार जुर्माना
शहर के बैकुंठधाम क्षेत्र के गुप्ता मिष्ठान भंडार में कई श्रमिक लड्डू बनाते हुए मिले। जिसके बाद छापेमारी कार्रवाई करने पहुंची जोन 2 की आयुक्त ने दुकान संचालक को जमकर फटकार लगाई और 25 हजार जुर्माना भी किया। श्रमिकों को सामाजिक दूरी में सुरक्षित रखने के लिए भी कहा।