भिलाई@CG Prime News. उतई ग्राम खोपली के किसान के कोठार में रखी पैरावट में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि किसान के घर तक पहुंच गई। मौके पर पहुंचे दुर्ग अग्निशमन के दल ने आग को काबू किया।

मचादुर चौकी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह की घटना है। ग्राम खोपली के किसान हंस लाल नारंग ने घर के समीप बने कोठार में पैरावट रखा था। जहां अचानक धुंआ उठने लगा। थोड़ी ही देर में आग पकड़ ली। आग इतनी भीषण हो गई कि आगे बढ़ी और किसान के घर में लग गई। गांव में अफरा तेरी मच गया। दमकल दल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर नियंत्रण कर लिया। इस आगजनी को बुझाने ४ गाड़ी के पानी का इस्तेमाल किया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है।
