साल्हेवारा. धान खरीदी केन्द्र नचनिया साल्हेवारा का आज दोपहर एक बजे आकस्मिक निरीक्षण करने कलेक्टर पूरी टीम के साथ पहुंचे। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने धान खरीदी केन्द्र पहुंचने के बाद समिति प्रबंधक को निर्देश दिए कि किसी प्रकार से कोचियों का धान किसानों के माध्यम से न खरीदी जाये और ऐसे लोगों पर नज़र रखे जो कोचियों के धान को खपाने में लगे रहते हैं। धान बेचने के लिए आये कृषक पहल सिंह नेताम से बात कर धान की गुणवत्ता भी जांचे, धान खरीदी केन्द्र की अच्छी व्यवस्था को लेकर प्रसन्नता जाहिर किए।
चेक पोस्ट भी पहुंचे
साल्हेवारा प्रवास के दौरान कलेक्टर ने अन्य प्रदेशों से अवैध धान रोकने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सीमा में बने चेकपोस्ट खादी एवं भाजीडोंगरी का भी निरीक्षण किए और ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अवैध धान का परिवहन इस चेकपोस्ट से न हो ऐसी तगड़ी व्यवस्था करें ।निरीक्षण के दौरान जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील वर्मा,गंडई एस डी ओ पी सुषमा सिंह,जिला खाद्य अधिकारी सोमेवार, सहकारिता विस्तार अधिकारी शशि कांत श्रीवास, खाद्य निरीक्षक गरीमा सोरी मौजूद रहे।
