Thursday, December 4, 2025
Home » Blog » Big News: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 12 माओवादी मारे गए

Big News: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 12 माओवादी मारे गए

यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर चल रही है, बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. Major Naxalite encounter in Chhattisgarh, 3 soldiers martyred, 12 Maoists killed छत्तीसगढ़ में बुधवार को बड़ा नक्सली मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ में डीआरजी (DRG) के तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर चल रही है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

बीजापुर डीआरजी के तीन जवान शहीद

मिली जानकारी के अनुसार मारे गए सभी माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, एनकाउंटर में डीआरजी के दो जवान हो गए हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के जवान हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे शहीद हो गए। गंगालूर थाना इलाके के जंगलों में जवानों की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज हमारे बहादुर जवानों की बहादुरी से इतिहास लिखा

वहीं नक्सलियों के मारे जाने के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज हमारे बहादुर जवानों की बहादुरी से इतिहास लिखा जा रहा है। नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। SP जितेंद्र यादव ने बताया कि DRG, STF, COBRA और CRPF की जॉइंट टीम बुधवार सुबह 9 बजे से बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन इलाके में सर्च ऑपरेशन पर थी। जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मारे गए।

18 नवंबर को मारा गया था खूंखार नक्सली हिड़मा

देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल माड़वी हिड़मा छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर 18 नवंबर को मरेडमिल्ली जंगल में एनकाउंटर में मारा गया। जवानों ने हिड़मा की पत्नी राजे उर्फ रजक्का और 4 अन्य नक्सलियों को भी ढेर किया था।

राइफल और गोला-बारूद भी बरामद

SP ने बताया कि जवानों ने एनकाउंटर वाली जगह से SLR राइफल, 303 राइफल और गोला-बारूद भी बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मौके पर सर्च जारी है। इलाके को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैकअप पार्टी भी भेजी गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए डिटेल्स शेयर नहीं की जा सकतीं। ऑपरेशन पूरा होने के बाद डिटेल्ड अपडेट जारी किया जाएगा।

You may also like