छत्तीसगढ़ की फुलबासन ने कौन बनेगा करोड़पति में जीता 50 लाख रुपए, कर्मवीर एपिसोड में रेणुका के साथ किया मंच साझा

राजनांदगांव. CG Prime News. महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश-विदेश में नाम कमाने वाली राजनांदगांव के सुकुलदैहान गांव की पद्मश्री फुलबासन यादव ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के कर्मवीर सेगमेंट में 50 लाख रुपए की राशि जीती है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर 14 वें सवाल का सही जवाब देकर फुलबासन ने इस राशि को अपने नाम कर केबीसी के इस सीजन की सबसे बडी़ राशि जीती है।

राजनांदगांव जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर सुकुलदैहान गांव की रहने वाली फुलबासन यादव महिला स्वसहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की दिशा में पिछले करीब दो दशक से उल्लेखनीय काम कर रही हैं। फुलबासन के कार्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में मिनीमाता सम्मान मिला और वर्ष 2012 में भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया। फुलबासन के कार्यों को देखते हुए टेलीविजन के प्रसिद्ध कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर सेगमेंट में उन्हें आमंत्रित किया गया। फुलबासन के शो की शूटिंग बीते दिनों मुंबई में हुई थी और आज शुक्रवार रात कार्यक्रम का प्रसारण हुआ।

केबीसी के इस सीजन में अब तक की सबसे बडी़ राशि फुलबासन ने जीतकर इतिहास रच दिया है। महज सातवीं तक की पढ़ाई करने वाली फुलबासन ने हॉट सीट में अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों का पूरे आत्मविश्वास से जवाब दिया और 50 लाख रूपए के लिए 14 वें सवाल पर वो एक बार फिर अटकी और अब तक सुरक्षित रखे एक्सपर्ट लाइफ-लाइन का उन्होंने इस्तेमाल किया और सही जवाब देकर यह रकम जीती।

Leave a Reply