Home » #durg bhilai breaking news
Tag:

#durg bhilai breaking news

उड़नदस्ता ने वसूल 3 लाख 50 हजार

दुर्ग। परिवहन विभाग की उड़नदस्ता (RTO) टीम ने जिले में बस (buses) परिचालकों के लाइसेंस को लेकर सघन जांच अभियान चलाया। बिना परिचालक लाइसेंस के बस संचालित करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। परिवहन मुख्यालय द्वारा पहले ही निर्देश जारी किए गए थे कि सभी बस परिचालकों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए बस ऑपरेटरों और बस यूनियन के साथ बैठक कर विशेष शिविर भी आयोजित किए गए थे, जिसमें कई परिचालकों ने लाइसेंस बनवाए। बावजूद इसके, कई बसें अब भी बिना लाइसेंसधारी परिचालकों के संचालित हो रही हैं, जिस पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।

यह भी पढ़ेः भिलाई: बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में घोंपा चाकू, शादी समारोह में दहशत

परिवहन उड़नदस्ता दुर्ग ने जनवरी और फरवरी माह में जिले के विभिन्न मार्गों पर बसों की सघन जांच की। इस दौरान 125 बसें बिना परिचालक वर्दी के पाई गईं, जबकि 31 बसों में किराया सूची नहीं मिली। सबसे गंभीर मामला उन 180 बसों का रहा, जिनमें परिचालक बिना लाइसेंस के कार्यरत थे। इन सभी बसों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, आठ बसें बिना परमिट और दस बसें अखिल भारतीय पर्यटक परमिट पर अवैध रूप से संचालित होती पाई गईं। इन पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।

कार्रवाई जारी रहेगी

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना परिचालक लाइसेंस वाली बसों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। सभी बस संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने परिचालकों का लाइसेंस बनवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई बस बिना लाइसेंसधारी परिचालक के चलती पाई गई, तो उस पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

3 लाख 5 हाज़र शमन शुल्क वसूले

जनवरी और फरवरी माह में  381 बसों पर कार्रवाई करते हुए लगभग तीन लाख पाँच हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया, जिसे शासन के खाते में जमा कराया गया है। परिवहन विभाग की इस सख्ती के बाद बस संचालकों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने दोहराया है कि यात्री सुरक्षा और परिवहन नियमों के पालन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

CG Prime News@भिलाई. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी में प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई के तहत आरोपी के खिलाफ धारा-7, पीसीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला नेहरू नगर निवासी विवेक साहू की शिकायत पर सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सहरिल और शेखर प्रजापति नामक दो भाइयों ने उसका महंगा मोबाइल तोड़ दिया था। इस मामले की जांच स्मृति नगर चौकी के प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा कर रहे थे।

सिन्हा ने विवेक साहू से मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद विवेक ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की टीम ने ट्रैप के तहत रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

निवेशकों की शिकायत पर धोखाधड़ी और विश्वासधात करने का प्रकरण दर्ज

CG Prime News@भिलाई. धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद आरोपी डॉ. एमके खंडूजा के खिलाफ स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक और धोखाधड़ी और व्यवसायिक विश्वासघात करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉ. खंडूजा ने अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल में निवेश करने पर अधिक ब्याज का झांसा दिया। जब निवेशकों ने रकम इनवेस्ट किया तो उनकी रकम को गबन किया और अस्पताल को बेचकर भाग गया था। निवेशकों की शिकायत पर जांच के बाद अमानत में खयानात ख्यातनाममामला पंजीबद्ध किया है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पानिकर ने बताया कि सुपेला राधिका नगर निवासी बीएसपी से सेवानिवृत्त शारदा प्रसाद सिन्हा (71 वर्ष) ने शिकायत की। आरोपी नेहरु नगर ईस्ट निवासी डॉ. एमके खंडूजा से उसका परिचय था। उसने और मैत्री कुंज निवासी अपने मैनेजर राजेश राय के माध्यम से ठगी की दुकान खोलकर झांसा दिया। उसने विश्वास दिलाया कि अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल का मालिक हूं। बीएसआर हेल्थ वेंचर प्राइवेट लिमिटेड नया व्यवसाय विकसित कर रहा है, जिसमें इनवेस्ट करने पर 15 प्रतिशत का लाभांश देगा। उसके झांसे में आकर ५ लाख रुपए इनवेस्ट कर दिया। इसके अलावा उसके अन्य साथियों ने भी 1 करोड़ 6 लाख 90 हजार रुपए निवेश कर दिया। लेकिन आरोपी डॉ. एमके खंडूजा सभी निवेशकों की रकम नहीं लौटाया। जब उससे पैसे मांगने जाते थे। वह अपोलो हॉस्पिटल बेच कर निवेशकों की रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन इस बीच पता चला कि वह अस्पताल को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया और यहां से फरार हो गया। मामले की जांच के बाद आरोपी डॉ. एमके खंडूजा के खिलाफ धारा 420, 409, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

इन निवेशकों को लगाई चपत

टीआई ने बताया कि आरोपी डॉ. एमके खंडूजा ने बीएसआर हॉस्पिटल को बेच दिया। बीएसआर हेल्थ वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल लिया, जिसमें रकम निवेश कराया। निवेश करने में पीवीएन राव ने 4 लाख 50 हजार, दीपक केशरवानी 2 लाख, मानसिंह राठौर 4 लाख, मनमोहन श्रीवास्तव 8 लाख, दिनेश कुमार ७ लाख, बिंदुलता 3 लाख, बेनीराम विश्वकर्मा 6 लाख, ललीत कुमार 8 लाख, के लक्ष्मी 3.5 लाख, दीपिका 2 लाख, के विजय लक्ष्मी 1 लाख, दिलीप चंद्राकर 5 लाख, एमआर गावर्डे 5.5 लाख, कुसुम कोरी 4 लाख, शांति देवी देवांगन 4 लाख, शशि देवांगन 3 लाख, नंदकुमार 1 लाख, मूलचंद जैन 4 लाख, प्रेमलाल मेश्राम 5 लाख, आशाराम 6 लाख, किशन लाल 1 लाख, विरेन्द्र गुप्ता 2.40 लाख, राम मूर्ति भंडारी 6 लाख, प्रवीण भंडारी 5 लाख, रवि भंडारी 1 लाख और अन्य निवेशकों से चेक व नकद रकम लेकर इनवेस्ट कराया है।

हॉस्पिटल बेच कर फरार हुआ डॉ. एमके खंडूजा

वर्ष 2011 से 2016 तक उक्त निवेशकों से रकम लिया। विश्वास जताने के लिए कुछ महीने तक लाभांश भी दिया। इसके बाद बंद कर दिया। जब उससे निवेश की राशि को लौटाने की मांग करने लगे। तब डॉ MK Khanduja टालमटोल करने लगा। जब दबाव बनाने लगे तब उसने अपने खाता का चेक दिया। जब चेक को बैंक में लगाया गया। तब डॉ. खंडूजा को पता चला तो उसने फिर झांसा दिया कि वह अस्पताल को बेचकर रकम को लौटाएंगा, लेकिन इस बीच अस्पताल को बेचा और निवेशकों की रकम गबन कर फरार हो गया।

जेल में बंद है डॉ. एमके खंडूजा

टीआई ने बताया कि संतोष रुंगटा ग्रुप के डायरेक्टर से अस्पताल का सौदा किया था। उससे भी एडवांस राशि 19 लाख 40 हजार रुपए ले लिया और अस्पताल को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी की। इस मामले में जांच करने के बाद फरार आरोपी डॉ. एमके खंडूजा को कलकत्ता से गिरफ्तार कर लाया गया। न्यायिक रिमांड पर वह जेल में समय व्यतीत कर रहा है।

फरार आरोपी ने चारामा से आकर रानीतारई खार के पेड़ में लगाई फांसी

CG Prime News @भिलाई. रानीतराई थाना अंतर्गत एक खार के पेड़ से 12 फीट ऊपर लटकती हुई लाश मिली। खेती किसानी करने वालों ने देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मर्ग कायम किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर में कपड़े का नाप देने आई युवती के साथ बलात्कार किया। इसके बाद रस्सी से उसका गला घोटकर मौते के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद खूद घर से फरार हो गया।

पाटन एसडीओपी प्रभारी हरीष पाटिल ने बताया कि 19 व 20 नवम्बर दरमियानी रात की घटना है। 20 नवंबर सुबह ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक का शव रानीतराई के खार में एक पेड़ से लटका हुआ है। टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। देखा  युवक 12 फीट ऊपर पेड़ में चढ़कर गमछा से फंदा बनाकर झूल गया। पंचनामा कर शव को नीचे उतारा गया। मृतक के जेब की तलाशी ली गई। उसमें लाइसेंस और गाड़ी पेपर मिला। जिससे वार्ड- 6 चरामा सरारपारा निवासी दीपचंद देवांगन (31 वर्ष) के रुप में पहचान हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी।

    घातक नशा 14 ग्राम कीमत 1 लाख 20 हज़ार चिट्टा जब्त

    CG Prime News@ भिलाई. भारत-पाकिस्तान बार्डर से सटे पंजाब के तरनतारन से हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवार्ई की।

    एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने गुरुवार को पत्रवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चिट्टा के खिलाफ पूर्व में प्रभावी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद से चिट्टा की सप्लाई करने वाले नशे के कारोबारी शहर छोड़कर भाग गए थे। कुछ दिन पहले फिर से सूचना मिली कि पाकिस्तान बार्डर से हेरोइन (चिट्टा) मंगाया है और उसे 1000 और 1500 की पुडियों से खपा रहा है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी और क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना और एसीसीयू की टीम मिलकर संयुक्त कार्यवाई की। इस बीच आरोपी कैंप-1 वृंदानगर निवासी आरोपी बब्लू अली पिता लियाकत अली (40 वर्ष) और कैंप-1, 18 नम्बर रोड संग्राम चौक निवासी हरपाल सिंह पिता सुखदेव सिंह (24 वर्ष) नशा की सप्लाई करते हुए रंगेहाथ वृंदानगर दक्षु बाड़ी मैदान के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा नशा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

    लोगों के जेहन में जहर घोलने का काम करने लगा

    एसपी ने बताया कि हेरोइन (चिट्टा) मामले में अब तक अच्छी कार्रवाई की गई। सूचना मिली है कि काफी हद इसकी सप्लाई करने वाले लोग दूर हो चुके है, लेकिन जब हरपाल से पूछताछ की गई। उसने बताया कि पहले वह अपने भाई मौत और उसके साथी जहर को पैसा देकर चिट्टा मंगाता था। फिर उस मध्यम वर्गीय लोगों के जेहन में जहर घोलने का काम करने लगा। शहर छोड़कर फरार मौत और जहर की तलाश की जा रही है। 

    पाकिस्तान बार्डर पंजाब के तरनतारन से लाते थे चिट्टा

    एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि  पूछताछ में आरोपी बब्लू अली ने बताया कि हरपाल सिंह से उसकी दोस्ती है। उसने कहा कि पंजाब से चिट्टा लाना है। किसी से फोन पर बात किया और 23 हजार रुपए देकर भेज दिया। ट्रेन और बस के जरिए पंजाब के तरनतारन पहुंचा। हरपाल के दिए हुए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया। वह पाकिस्तान का बार्डर तरनतारन में मिला। उसे 23 हजार रुपए दिया तो 14 ग्राम चिट्टा लेकर भिलाई आ गया। जिसमें 10 ग्राम चिट्टा हरपाल सिंह को दिया और 6 ग्राम नशा अपने पास रखा। जब बब्लू को पकड़ा गया तो उसके पास से 4 ग्राम चिट्टा मिला। बाकि 2 ग्राम को वह खपा दिया था।

    2 घंटों की जद्दोजहद के बाद मामला हुआ शांत फिर चौकी का घेराव

    CG Prime News@भिलाई. स्मृति नगर चौकी अंतर्गत डेरा बस्ती के लोग आक्रोशित हो कर पुलिस पर पथराव कर दिया। बीच बचाव कर रही पुलिस अपने को बचाकर चौकी पहुंचे। इसके बावजूद एक जवान की उंगली में पत्थर पड़ा। वहीं दूसरी तरफ पथराव कर रहे एक व्यक्ति को भी पत्थर पड़ा। उसके सिर फट गया और खून बहने लगा। पुलिस ने घायल को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। मामले बिगड़ता देख भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाया और करीब २ घंटे तक चले जद्दोजहद के बाद मामला शांत हुआ।

    स्मृति नगर चौकी टीआई वंदिता पानिकर ने बताया कि 18 सितम्बर से दुर्ग सेंट्रल जेल में पिंटू नामक युवक बंद है। उसने अपने दो साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। करीब 33 दिन बाद जेल में पिंटू की तबियत बिगड़ गई। जेल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रबंधन ने रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। जैसे ही यह खबर उसके परिजनों को मिली। परिजन और बस्ती के लोग पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो गए। पुलिस अपने बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज चार्ज किया। तब प्रदर्शनकारी तितर वितर हुए।

    चौकी के सामने पथराव

    परिजन बुधवार को भड़क गए और डेरा बस्ती के लोग अक्रोशित होकर स्मृति नगर चौकी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश की। सभी तैश में आकर पुलिस के साथ झूमाझटका शुरू कर दी। देखते ही देखते पत्थर चलाने लगे। इस बीच स्मृति नगर चौकी में पदस्थ एक जवान के उंगली में पत्थर लगी। उंगली फटने से खून बहने लगा। तब पुलिस ने पीछे होकर आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद अतिरिक्त बल बुलाया गया।

    प्रदर्शनकारी एक युवक घायल, जवान की उंगली चोटिल

    टीआई ने बताया कि तब बस्ती के लोग पथराव करने लगे। उसमें एक युवक के सिर पर पत्थर पड़ा और खून बहने लगा। तत्काल उसे अपने कब्जे में लेकर चौकी के अंदर बैठाया। ताकि भीड़ आक्रोशित न हो सके। इसके बाद उसे इलाज के लिए भेजा गया। सूचना पर भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी घटना स्थल पर दल बल के साथ चौकी पहुंचे। इधर बस्ती के लोग चौकी में घुसने का प्रयास कर रहे थे। सीएसपी ने बताया कि पिंटू का इलाज चल रहा है। उसकी तबियत में सुधार है। काफी समझाइश के बाद डेरा बस्ती के लोगों उनकी बात को समझे और मामले में शांत हुए।
    वर्जन
    जेल में बंद आरोपी पिंटू बीमार हो गया। उसका मेकाहारा में इलाज तल रहा है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए विवाद कर लिया। पुलिस के साथ झूमाझटकी की। पथराव जैसी कोई घटना नहीं है।

    सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी भिलाई नगर

    आत्मघाती कदम उठाने पर पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और एमडी की होगी

    CG Prime News@भिलाई. विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक पर कर्मचारी की पत्नी ने प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कंपनी के चेयरमेन रोहित यादव को पत्र लिखकर पूरे वाकिए की जानकारी दी है। पूरा मामला ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है। उन्होंने प्रबंध निदेशक के खिलाफ उचित और आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। इस मामले में अवसाद में आने के कारण कर्मचारी की ओर से यदि कोई आत्मघाती कदम उठाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और प्रबंध निदेशक पर होने की बात कही।

    बिजली कंपनी बलरामपुर में पदस्थ कर्मचारी बी नागेश्वर राव की पत्नी बी त्रिवेणी ने आरोप लगाया है कि वर्ष २०१७ में वर्तमान प्रबंध निदेशक भीम सिंह कवर को श्रम न्यायालय ने दंडित किया था, जिसके बाद उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसके पति और कर्मचारी बी नागेश्वर राव को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताडि़त करते हुए घोर नक्सली क्षेत्र मानपुर डीसी में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद अंबिकापुर रिजन के मनेन्द्रगढ़ संभाग के कालापानी कहे जाने वाला स्थान जनकपुर वितरण केन्द्र (डीसी) फिर पत्थलगांव उपसंभाग और वर्तमान में बलरामपुर उपसंभाग कर दिया। नागेश्वर राव ने पारिवारिक और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ट्रांसफर करने का आग्रह किया, जिस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। ऐसे में बच्चों के भविष्य और पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

    एमडी दे रहे ट्रांसफर उद्योग को बढ़ावा

    बी त्रिवेणी ने आरोप लगाया कि प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर के संरक्षण में ट्रांसफर उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में उनके पति बी नागेश्वर राव द्वारा अवसाद में आकर यदि कोई आत्मघाती कदम उठाया जाता है तो इसकी पूर्ण जवाबदेही कंपनी प्रबंधन और एमडी भीम सिंह कंवर की होगी। बी त्रिवेणी ने चेयरमेन से ट्रांसफर आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है। इसके साथ ही एमडी भीम सिंह कंवर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग रखी।

      शार्ट सर्किट से लगी आग

      CG Prime News@भिलाई. बीएसपी के टाउनशिप सेक्टर-2 के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर बीएसपी दमकल टीम मौके पर पहुंची। घर पर खड़े स्कूटी और बाइक मिलाकर पांच वाहन चल गए। इधर मकान में फंसे मां और दो बेटियों का दमकल दल ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। आग को फैलने से पहले बुझा लिया गया।

      बीएसपी के सहायक अग्नि शमन अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 5.49 बजे आग लगने की सूचना मिली। वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-2 के ब्लॉक में 4 मकान ऊपर नीचे हैं। मकान में घुसने के लिए जहां सीढ़ी बनी थी। उसी के पास गाडिय़ा खड़ी थी। शॉर्ट सर्किट से गाडिय़ों में आग लगी थी। दमकल दल ने बिल्डिंग के पीछे से सीढ़ी के सहारे घर में घुसे। आग को बुझाने लगे और आग फेलने नहीं दिया। बिल्ंिडग के लोगों को सकुशल नीचे उतारा गया।

      ऊपर मामले में फंसी थी मां और दो बेटी

      दमकल दल ने बताया कि बिल्डिंग में रहने वाले सभी को नीचे उतार लिया गया, लेकिन इइसी बीच पता चला कि ऊपर की मंजिल में रहने वाली मुन्नी देवी अपनी 15 व 18 वर्ष की बेटी के साथ फंसी हुई है। अग्नि शमन कर्मियों ने लेडर की मदद से ऊपर मंजिल में पहुंचे और एक एक कर दोनों बेटियों और उसकी मां को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर पहुंचाया।

      ड्यूटी जा रहे कर्मी ने दी सूचना

      बताया जा रहा है कि जिस समय बिल्डिंग में आग लगी। मकान में रहने वाले सोए हुए थे। सुबह शिफ्ट में ड्यूटी जा रहे बीएसपी कर्मी ने देख लिया और अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए बीएसपी के दमकल दल को फोन पर आग लगने की जानकारी दी। दूसरे कर्मी ने आसपास रहने वाले लोगों को इसकी खबर दी। लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इधर बीएसपी फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई और आग पर काबू कर लिया।

      भिलाई. स्मृति नगर चौकी अंर्तगत जुनवानी रोड में अपोलो बीएसआर अस्पताल शुरू करने वाले शिशु रोग विशेशज्ञ डॉ. एमके खंडूजा को छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संतोष रुंगटा ग्रुप से अस्पताल का सौदा कर 19 करोड़ 14 लाख की चपत लगाया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था।

      छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि डॉ. एमके खंडूजा ने 80 करोड़ रुपए में अपोलो बीएसआर को बैक में लोन लिया था। बैंक लोन को चुकाने के लिए डॉ. खंंडूजा ने 96 करोड़ रुपए में अस्पताल का सौदा संतोष रुंगाटा ग्रुप के डायरेक्टर सोनल रुंगटा से किया। इसके बाद 19 करोड़ 14 लाख रुपए एडवांस लिया था। एडवांस का लेने छावनी थाना अंतर्गत हुआ था। छावनी पुलिस ने मामले में अमानत पर खयानत का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। वह काफी समय से फरार था। जब उसके लोकेशन को सर्च किया गया। तब पता चला कि वह साउथ कोलकाता के भवानीपुर थाना अंतर्गत हेल्थ मैक्स डायग्नोस्टिक लैब चला रहा है। टीम को कोलकाता रवाना किया गया। लैब में ही आरोपी को दबोच लिया गया। उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि आरोपी डॉ MK खंडूजा ने इसके पहले बीएसपी कार्मिकों समेत दर्जन भर लोगों से इनवेस्ट कराया और लाभ का झांसा देकर 83 लाख रुपए की ठगी की है।

      खुर्सीपार पंडित जवाहर लाल नेहरु स्कूल की घटना

      भिलाई. खुर्सीपार पंडित जवाहर लाल नेहरु स्कूल में गरबा को लेकर विवाद हो गया। बदमाश युवकों ने चाकू से हमला करते हुए आकाश चौहान, राहुल केसरवानी और सुनील धृतलहरे को घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकि आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।

      खुर्सीपार टीआई अंबर भारद्वाज ने बताया कि शनिवार रात 11.30 बजे पंडित जवाहर लाल नेहरु स्कूल की घटना है। मां वैष्णव उत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा को स्थापित किया जाता है। इस मौके पर गरबा का आयोजन होता है। जिसमें समिति बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं देती है। नियमानुसार रात 10.30 बजे गरबा बंद कर देते है। शनिवार को खुर्सीपार के ही आरोपी जुगनू, हरिशंकर, लोकेश्वर साहनी और कृष्णा शर्मा पहुंचे। समिति के पदाधिकारियों से कहने लगे कि गरबा चालू करो। समिति के लोगों को उन्हें बताया कि समय के अनुसार बंद कर दिया गया है। वैसे भी बाहरी को प्रवेश नहीं है। चारों युवक साउंड बजाने की जिद करने लगे। इसी पर विवाद हो गया। आरोपी जुगनू, हरिशंकर, लोकेश्वर साहनी और कृष्णा शर्मा चाकू निकाल लिए। चाकू से हमला करने लगे। इस हमले में आकाश चौहान, राहुल केसरवानी और सुनील धृतलहरे को चोट आई है। तीनों को श्रीशंकराचार्य मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें आकाश चौहान गंभीर है। मामले में फरार आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।

      दुर्ग पुलिस लाईन में शस्त्रों की विधि-विधान से पूजा कर की गई सुख-शांति की कामना

      दुर्ग. पुलिस लाईन शस्त्रागार में विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा किया गया। शस्त्र पूजा में SP जितेन्द्र शुक्ला की धर्मपत्नि संगीता शुक्ला शामिल हुईं। इसके बाद जितेन्द्र शुक्ला उनके साथ माता दुर्गा की पूजा एवं शस्त्रों की पूजा मंत्र उच्चारण के साथ की गई। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दी गई।

      पूजा की परंपरा विधि विधान से संपन्न होने के बाद SP जितेंद्र शुक्ला ने हवाई फायरिंग की। तत्पश्चात वाहन शाखा रक्षित केन्द्र दुर्ग में वाहनों की भी पूजा की गई। पुलिस के आला अफसरों से लेकर सिपाहियों तक तथा ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ के तहत् गुजरात राज्य से आए हुए पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने शस्त्र पूजा में हिस्सा लेकर शस्त्रों की पूजा कर माता से आशीर्वाद लिया। दशहरा के दिन पुलिस लाईन में शस्त्र पूजा के लिए विशेष इंतजाम किया गया था। शस्त्र पूजा में मां भवानी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है ताकि बुराई का अंत कर अच्छाई पर जीत प्राप्त की जा सके। इस कार्यक्रम में ASP सुखनंदन राठौर, ASP वेदव्रत सिरमौर, ASP अभिषेक झा, CSP  चिराग जैन जिला, CSP सत्यप्रकाश तिवारी, CSP हरीश पाटिल, SDOP आशीष बन्छोर, DSP  हेमप्रकाश नायक,  DSP चन्द्रप्रकाश तिवारी, सेनानी डी विश्वकर्मा, RI नीलकंठ वर्मा, सहायक उप निरीक्षक (एमटी) शेख मुस्ताक, शस्त्रागार प्रभारी पी सोलोमान, सउनि पुरूषोत्तम यादव, रक्षित केन्द्र, दुर्ग एवं रक्षित केन्द्र के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

      CG Prime News@भिलाई. शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को नक्सली इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार मंडावी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

      भिलाई नगर भट्टी टीआई राजेश साहू ने बताया कि वर्ष 2023 में पीड़िता पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई थी। पढ़ाई के दौरान फेसबुक के माध्यम से आरोपी बालोद ग्राम बेलरगोंडी निवासी दिनेश मंडावी पिता स्वर्गीय छन्नू लाल मंडावी (34 वर्ष) से बातचीत शुरू हुई। दिनेश उससे चिकनी चुपड़ी बाते कर प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बना लिया। जब पीडि़ता उसे शादी करने पर दबाव बनाने लगी। उससे शादी करने से इनकार कर दिया और उसके साथ संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद युवती ने शिकायत की।

      गिरफ्तारी की डर से नक्सली इलाके में छुपा था

      टीआई ने बताया कि आरोपी दिनेश मंडावी की खोजबीन शुरू की। पता चला कि वह बालोद से फरार है और नक्सली इलाके में आपने मामा के यहां रहने लगा। एएसआई प्रमोद सिंह के साथ आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी, युगल देवांगन को रवाना किया। दुर्ग से 200 किलो मीटर दूर नक्सली इलाके में पहुंचे। वहां ठेकेदार और सुपरवाइजर बनकर टीम ने गांव में सर्वे किया। तब जाकर आरोपी दिनेश को दबोच लिया। दुर्ग पुलिस की चंगुल से नहीं बच सका। अंतत: उसे गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया।