Home » 100 Naxalites surrender in Chhattisgarh
Tag:

100 Naxalites surrender in Chhattisgarh

CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. 100 Naxalites surrender in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में लाल आतंक अब अपने हाशिए पर आ गया है। इसका बड़ा उद्धाहरण बुधवार को देखने मिला जब कांकेर जिले में करीब 100 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया। उत्तर बस्तर कांकेर के पंखाजूर में सरेंडर करने वालों में नक्सलियों का टॉप लीडर राजू सलाम, कमांडर प्रसाद और मीना शामिल है।

CG PRIME NEWS

छत्तीसगढ़ में 100 नक्सलियों ने किया सरेंडर, रावघाट में आतंक का पर्याय राजू सलाम ने साथियों के साथ डाला हथियार

सरेंडर नक्सलियों को लाया गया बीएसएफ कैंप में

जंगलों से बाहर आकर इन नक्सलियों ने कामतेड़ा बीएसएफ कैंप (BSF CAMP) में हथियार डाले हैं। सभी नक्सलियों को बस के जरिए कैंप लाया गया। जिसके बाद गुरुवार को बस्तर में सभी सरेंडर नक्सली, गृह मंत्री विजय शर्मा के सामने हथियार डालेंगे। इसे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में सरकार की बड़ी सफलता बताया जा रहा है।

रावघाट में आतंक का दूसरा नाम था राजू सलाम

मिली जानकारी के अनुसार सरेंडर करने वाले नक्सली राजू सलाम डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) कंपनी नंबर 5 का कमांडर था। वह रावघाट एरिया में सक्रिय था। राजू सलाम कांकेर में पिछले 20 साल में घटी सभी बड़ी घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है।

सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ रहे नक्सली

बस्तर आईजी (bster IG) सुंदरराज पी ने कहा कि पिछले 20 महीनों में अब तक 1,876 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ ले रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में और भी माओवादी इस सकारात्मक रास्ते को अपनाएंगे।

भूपति ने 60 साथियों के साथ किया सरेंडर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुख्यमंत्री के सामने मंगलवार को 6 करोड़ के इनामी और पोलित ब्यूरो सदस्य (CCM) भूपति ने अपने 60 साथियों के साथ महाराष्ट्र में सरेंडर किया था। सुकमा में भी 50 लाख के इनामी 27 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें 10 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं। कोंडागांव जिले में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम (40) ने भी हथियार छोड़ दिए हैं।