दीपावली के दिन पहले बेटा फंदे पर लटका फिर पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

राजनांदगांव. शहर के कामठी लाइन इलाके में दीपावली के दिन पिता-पुत्र की आत्महत्या से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। घरेलू विवाद मेें पहले जवान बेटे ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। बेटे की मौत से दु:खी पिता ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार शाम की है। एक साथ दो आत्महत्या की सूचना के बाद जीआरपी और बसंतपुर की पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है।

दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस ने बताया कि मृतक बेटे की पहचान 35 साल के विकास अग्रवाल जबकि पिता की पहचान राजेश उर्फ गोविंद अग्रवाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दीपावली के दिन बाप-बेटे के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया। जिसके बाद बेटे ने फांसी लगा ली। वहीं बेटे की मौत के बाद सदमे में पिता ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया।

Leave a Reply