कलेक्टर के आरटीओ दफ्तर पहुंचने से मचा हड़कंप, नदारत 6 अधिकारी-कर्मचारी का कटेगा एक दिन का वेतन

cgprimenews.com@दुर्ग/राजनांदगांव. अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के दलालों के भरोसे चलने और यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के नदारद रहने के चलते आम लोगों को हो रही परेशानी की शिकायतों के बाद कलेक्टर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने सोमवार को कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर वर्मा को कार्यालय में कई स्तर पर गड़बड़ी दिखी। अनुपस्थित 6 अधिकारी-कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

आरटीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने कार्यालय में साफ-सफाई न देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कार्यालय भवन, शौचालय एवं कार्यालय के आस-पास सफाई अभियान चलाकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर को दिए। उन्होंने स्थापना एवं लेखा शाखा, सर्वर रूम, लाईसेंस नवीनीकरण, लर्निंग लाईसेंस, स्मॉट चिप रूम, बॉयोमेट्रिक, स्टोर रूम, नवीन पंजीयन कक्ष, कार एवं परिवहन यान पंजीयन कक्ष, कर शाखा का निरीक्षण किया।

इनको मिली सजा
कलेक्टर वर्मा ने कार्यालय में अनुपस्थित परिवहन सब इंसपेक्टर रघुवीर सिंह धु्रव, विष्णु धु्रव सहायक ग्रेड-1 अधीक्षक, सहायक ग्रेड-1 शिवलाल सिंह कंवर, सहायक ग्रेड-1 रामकुमार रात्रे, सहायक ग्रेड-3 लाल राजीव सिंह, सहायक ग्रेड-3 हरक राम नेताम का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से कटौती करने के निर्देश दिए।

ये भी रहे नदारद
कलेक्टर ने कार्यालय में स्थित चिप्स के दो कर्मचारी विजय भत्ते एवं जोगेन्द्र शर्मा को भी अनुपस्थित रहने के संबंध में पृथक से पत्र लिखने के आरटीओ अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यालय में सभी आवश्यक फाईल व्यवस्थित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply