राजनांदगांव.CG Prime News @ शहर के कंचनबाग में एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है। वहीं मृत युवक का साथी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
घटना सोमवार रात करीब 11 बजे के बाद की है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़े हुए मिली। सिटी कोतवाली टीआई वीरेंद्र चतुर्वेदी और सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने घटना स्थल पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार कंचनबाग के पानी टंकी के पास परवेज कुरैशी नाम के युवक पर धारदार हथियार से चार-पांच युवकों ने एक साथ हमला किया। जब तक युवक की मौत नहीं हो गई तब तक वे उस पर टंगिया से वार करते रहे।
