भिलाई. CG Prime News @ चरोदा भिलाई विद्युत लोको शेड में सिनियर सेक्शन इंजीनियर कोरोना पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया। जहां रेलवे कर्मचारी टूल डाउन कर बाहर निकल गए। रेलवे कर्मी काम बंदकर शेड की सैनिटाइज कराने की मांग कर रहे है। ताकि काम करने वाले सभी कर्मचारी सुरक्षित रहे।

गौरतलब है कि विद्युत लोको शेड में पिछले दिनों सीनियर डीईई की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। इसके बाद फिर सिनियर सेक्शन इंजीनियर,अटेंडेट समेत अन्य की कोविड-१९ रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इससे कर्मचारियों में दहशत फैल गई है। संक्रमण के डर से सभी कर्मचारी सुबह पाली के काम छोड़कर बाहर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि पहले १० दिन के लिए काम को बंद कर दिया जाए। प्रॉपर लोको शेड को सैनिटाइज कराया जाए। ताकि संक्रमण रहित हो सके। कर्मचारी बिना भयभीत हुए फिर से गुणवत्तापूर्वक कार्य कर सके।
