CG Prime News@दुर्ग. Durg: 6 members of drug selling gang arrested दुर्ग जिले में पंजाब से लाकर हिरोईन (चिट्टा) बेचने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को मंगलवार को मोहन नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में इस गिरोह के 24 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। नशे के विरूद्ध ऑपरेशन विश्वास चलाकर दुर्ग पुलिस लगातार गिरोह के चेन को ध्वस्त करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
संगठित होकर करते हैं नशे का कारोबार
मोहन नगर थाना पुलिस के अपराध धारा 20 ख, 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2) ख बीएनएस 2023 के मामले की विवेचनाक्रम में गिरफ्तार सभी आरोपीगण एक दुसरे के सम्पर्क में रहकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। आरोपी योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने के लिए अवैध रूप से चिट्टा/हेरोईन लाकर इसकी खरीदी-बिक्री करते है।
ऑनलाइन करते हैं लेन-देन
आरोपीगण वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार कैश व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान करते हैं। आरोपीगण एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार का कार्य पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक करते है। इस कार्रवाई में एसीसीयू टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1. जयदीप साहू उम्र 29 वर्ष संतोषी चौक जामुल
2. दीपक गुप्ता उम्र 35 साल न्यू खुर्सीपार
3. सागर जायसवाल उम्र 27 साल हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल
4. अजय शर्मा उम्र 31 साल कुरूद थाना जामुल
5. आकाश चौधरी उम्र 26 सालकुरूद थाना जामुल
6. अंकित वर्मा उम्र 28 साल कुरूद थाना जामुल




