Home » cg road accident
Tag:

cg road accident

cg prime news

CG Prime News@अंबिकापुर. जंगल में लगी आग बुझाने जा हरे दो बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार हाइवा ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों युवक की मौत हो गई। घटना अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावा में अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग, एनएच 130 तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक  (Road accident death) को चपेट में ले लिया। बाइक सवार जैसे ही नेशनल हाईवे के ओव्हरब्रिज पर पहुंचे, हाईवा से उनकी टक्कर हो गई।

नाबालिग सहित दो लोगों की मौत

उदयपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाइवा की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ग्राम पंचायत डांडगांव निवासी सुनील (24), मुन्ना पिता कैलाश (15) वर्ष उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस की टीम समेत 112 की वाहन से तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों को सीएचसी उदयपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जंगल की आग बुझाने जा रहे थे दोनों युवक

हादसे में मृत बाइक सवार सुनील और कैलाश दोनों रामगढ़ के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए कोटमी जा रहे थे। उन्हें वन विभाग ने आग बुझाने के लिए ब्लोअर मशीन दी थी। घटना को लेकर परिजनों के साथ वन विभाग के लोग भी सकते में हैं। दोनों पहले भी आग बुझाने का काम कर चुके थे। दोनों के शवों का उदयपुर सीएचसी में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

cg prime news

CG Prime News@कोरिया. छत्तीसगढ़ में होली के दूसरे दिन दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर (Road accident in koriya) में चार युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। पूरी घटना कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोनहत के कटगोड़ी के पास शनिवार देर रात को हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वाले सभी युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।

इनकी हुई सड़क दुर्घटना में मौत

रोहित चौधरी, निवासी ग्राम मधला
राहुल पनिका, निवासी ग्राम घुघरा
अमित प्रजापति, निवासी ग्राम कछार
कृष्णा यादव, निवासी ग्राम कछार

सोनहत थाना पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके परिजनों को भी सूचना दी गई। वहीं हादसे में घायल एक युवक रोहित चेरवा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

एक बाइक में 3 लोग थे सवार

कोरिया जिले में हुए इस भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें 2 अलग-अलग बाइक में सवार होकर 5 लोग बैकुंठपुर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक आमने सामने टकरा गई। एक बाइक पर तीन और दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे। जिसमें से चार युवकों को मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल युवक का उपचार जारी है।

भिलाई में विधायक के दामाद की मौत

भिलाई में शुक्रवार देर रात झारखंड के एक विधायक के दामाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक धर्मेंद्र सिंह बिहार का रहने वाला था। वह बाइक से आ रहा था इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के पावर हाउस ओवर ब्रिज में एक रेत से भरा हाइवा दुर्घटना का शिकार हो गया। सीएसपी ऑफिस से महज चंद मीटर दूर हाइवा लोहे की पोल से टकराया गया। वहीं रास्ते से गुजर रहे एक बीएसपी कर्मी (BSP worker) को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बीएसपी कर्मी का पैर टूट गया है। पूरी घटना मंगलवार सुबह की है। तेज रफ्तार हाइवा बुरी तरह से लोहे के पोल से टकराया जिससे चालक और हेल्पर केबिन में ही फंस गए। उन्हें तीन घंटे की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

भागने की फिराक में था चालक
छावनी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 बजे एक रेत से भरा हाइवा सीजी 07 सीएन 2697 सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से जा रहा था। हाइवा चालक इतनी तेज रफ्तार में आ रहा था कि उसने पहले ब्रिज के ऊपर बाइक सीजी 07 एई 0907 चालक बीएसपी कर्मी को टक्कर मारी।
इससे बीएसपी कर्मी का पैर टूट गया। इसके बाद वहां हाइवा को ना रोककर वो भागने की फिराक में था। जल्दबाजी और तेज रफ्तार में वो ब्रिज के पास लगे लोहे के बड़े पोल से जा टकराया।

गैस कटर से काटा केबिन को
लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेयरिंग के बीच में ही फंसा हुआ था। उसे निकालने के लिए छावनी पुलिस ने गैस कटर मंगाया है। ट्रक के सामने केबिन का हिस्सा काटकर ड्राइवर को निकाला गया। एक महीने पहले भी एक तेज रफ्तार ट्रक सीएसपी ऑफिस की बाउंड्री से जा टकराई थी।

 

CG prime news@दुर्ग. लिटिया-सेमरिया चौकी अंतर्गत रविवार सुबह स्क्रैप से ओवर लोड ट्रक का पहिया अचानक से निकल गया। उस दौरान अनियंत्रित ट्रक आगे किनारे से चल रहे किसान से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

लिटिया-सेमरिया चौकी पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह करीब 6.30 बजे की है। ग्राम हिर्री का रहने वाला बोधन विश्वकर्मा पिता चैतराम विश्वकर्मा (45 वर्ष) सुबह तड़के अपने खेत पर गया था। करीब सवा 6 बजे पैदल-पैदल घर जाने के लिए निकला। उस दौरान सड़क किनारे चल रहा था। पीछे से लोहे के स्क्रैप से ओवर लोड ट्रक (सीजी09 जेई 6561) आ रहा था। ट्रक के ओवर लोड होने की वजह से उसका कंडक्टर साइड का पीछे का पहिया निकल गया और आगे चल रहे किसान बोधन विश्वकर्मा को अपनी चपेट में ले लिया।

किसान के सिर में गंभीर चोट लगाने से उसकी मौके पर ही मौत हो ग। घटना की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो डॉक्टरों की मौत हो गई। वहीं एक डॉक्टर और दो मेडिकल स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। सड़क हादसे में मृत डॉक्टर गुजरात और राजस्थान के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार दो कारों की टक्कर के चलते यह एक्सीडेंट हुआ है। हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में मारे गए डॉ. स्मित रिम्स से एमडी और ऋषभ प्रसाद एमबीबीएस में इंटर्नशिप कर रहे थे। वहीं डॉ. शशांक एमडी, जियांशु एमबीबीएस, शशांक शक्ति पिड्रियाटिक और पल्लव राय व पवन कुमार राठी एनेस्थेटिक की पढ़ाई कर रहे हैं।

ड्यूटी खत्म करके लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, गुजरात निवासी डॉ. इस्मित पटेल, राजस्थान के कोटा निवासी डॉ. ऋषभ प्रसाद, डॉ. शशांक और मेडिकल स्टूडेंट जियांशु चारों क्रेटा कार में सवार होकर सुबह करीब 6 बजे गोढ़ी स्थित रिम्स (रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) जा रहे थे। अभी वे जिंदल चौक के पास पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर क्रॉस कर सड़क के दूसरी ओर चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही मारुति कार से उनकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि, दूसरी कार में रिम्स में मेडिकल स्टूडेंट और ट्रेनी डॉक्टर शशांक शक्ति, पल्लव राय और पवन कुमार राठी ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे।

सिर पर आई गंभीर चोट
हादसे में डॉ. स्मित पटेल और डॉ. ऋषभ प्रसाद के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को मरच्यूरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम होगा।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में एक पिकअप फिर हादसे की शिकार हो गई है। कवर्धा हादसे के बाद परिवहन और पुलिस विभाग की सख्ती के बाद भी पिकअप में सवारी ढोना बंद नहीं हो रहा है। रविवार को बिलासपुर में ट्रक से टक्कर के बाद यात्रियों से भरी पिकअप पलट गई। इसके चलते उसमें सवार 9 महिलाएं और 3 बच्चों सहित 25 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 20 लोगों की हालत गंभीर है। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।

माता के दर्शन करने जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग मरहीमाता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान रतनपुर-बेलगहना के बीच रानी बछाली मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सड़क किनारे पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पिकअप में 30 लोग सवार थे।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां गंभीर देख 20 लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है। सभी घायल बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले हैं।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जशपुर. जशपुर में दो कारों की आमने-सामने टक्कर में बिजली विभाग के सहायक अभियंता की मौत हो गई है। वहीं घायल जूनियर इंजीनियर की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र की है। हादसे में विद्युत विभाग कांसाबेल के सहायक अभियंता मनहर की मौत हो गई है। जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो और ठेकेदार रमेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच
विद्युत विभाग की टीम बगिया गांव में बिजली व्यवस्था के काम से जा रही थी। इसी दौरान बेलाघाट में दोनों गाडिय़ों की आमने सामने टक्कर हो गई। 2 महीने पहले ही सक्ती संभाग के हसौद वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री से पदोन्नत होकर सहायक यंत्री कांसाबेल के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भिलाई. CG Prime News. भिलाई में लोहे के एंगल से भरी एक अनियंत्रित ट्रेलर आधी रात को दो मकान की दीवारों को तोड़ते हुए घर में घुस गई। एक मकान को ढहाते हुए दूसरे मकान में यह ट्रेलर घुसा गया, दोनों मकानों में बच्चों सहित परिवार के 12 लोग सो रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस कमरे में सभी सो रहे थे वहां तक ट्रेलर नहीं पहुंचा और सभी लोगों की जान बच गई। ट्रेलर चालक इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना न्यू खुर्सीपार ट्रांसपोर्ट नगर रोड की। बुधवार देर रात का यह हादसा हुआ है।

बेमेतरा. CG Prime News. खड़े ट्रक से बोलेरो के टकराने से बोलेरो चालक की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। नवागढ़ -बेमेतरा मार्ग के ग्राम अतरिया मोड़ के निकट यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बेमेतरा सिटी कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक ग्राम हरदी नवागढ़ क्षेत्र का निवासी है। दुर्घटना की सूचना के बाद उसे जिला चिकित्सालय ले गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में जान गंवान वाले मृतक यशवंत कुर्रे उम्र 40 साल के परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक की शिकायत पुलिस में की है।

भिलाई. CG Prime news. नेशनल हाइवे-53 पर कुम्हारी के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से रिसाली प्रियदर्शनी नगर के नित्यानंद की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा तैयार कर शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।

कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि रिसाली प्रियदर्शनी नगर निवासी नित्यानंद शिट मंगलवार को घर से बाइक पर सवार होकर रायपुर के लिए निकला था। कुम्हारी निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पहुंचा। सामने से बाइक सवार आ रहा था। उसे बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वही पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। उसे रौंदता हुआ निकल गया। नित्यानंद की मौके पर ही मौत हो गई।
हेलमेट पहनने के बावजूद नित्यानंद की जान नहीं बची पाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नित्यानंद रायपुर की तरफ जा रहा था। एक बैग पीठ पर लटकाया हुआ था। हेलमेट पहना हुआ था। इसके बाद भी ट्रक का पहिया उसे रौंदता हुआ निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में उसका भेजा बाहर आ गया।

राजनांदगांव. CG prime news. पेट्रोल भराने निकले हाई कोर्ट के जज का बेटा दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रेलर और कार की टक्कर से जज के बेटे की मौत हो गई। घटना राजनांदगांव शहर में आज सुबह तड़के 5:30 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर बर्फानी आश्रम के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज गौतम चौरडिय़ा के पुत्र प्रियांश चौरडिय़ा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रियांश चौरडिय़ा अपनी कार सीजी 07 ए आर 1300 में पेट्रोल डालने के लिए कामठी लाइन स्थित अपने निवास से निकला था। बर्फानी आश्रम के पास पहुंचा ही था कि ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि गाड़ी के सामने के परखच्चे ही उड़ गए। प्रियांश को जैसे- तैसे गाड़ी से बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर ले जाया गया । जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।