भिलाई@CG Prime News. सेक्टर-10 में फ्लडलाइट रस्साखींच प्रतियोगिता हुई। जिसमें बिलासपुर, रायपुर दुर्ग-भिलाई, बालोद राजाहरा, की 16 टीमों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में सभी टीमों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमें छत्तीसगढ़ अखाड़ा की टीम चैंपियन बनी। दूसरे स्थान पर भिलाई अखाड़ा, तीसरा स्थान मॉर्निंग ग्रुप और एसआर मसलमेनिया ने चौथा स्थान हासिल किया।
टग ऑफ वार सीजन-2 के आयोजक प्रशम दत्ता ने बताया की बालिका ग्रुप में बालोद प्रथम, दल्ली राजहरा की टीम द्वितीय और भिलाई की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के सभी जिला से आए प्रतिभागियों ने उमदा प्रदर्शन किया। मैच काफी रोमांचक हुआ। इस मौके पर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रशम ने बताया कि इस आयोजन में बतौर चीफ गेस्ट श्रीराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष व यंगिस्तान के चेयरमैन मनीष पांडेय और समाजसेवी इंद्रजीत सिंह शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में विनोद सिंह, सुमित अग्रवाल, गगन पांडेय, सुरजीत दत्ता, पी सोलोमन, देवव्रत कर, राजा बनर्जी अजय सिन्हा आदि शामिल हुए। आयोजन को मुख्य रूप से सफल बनाने में छत्तीसगढ़ रस्सा खींच एसोसिएशन के महासचिव श्रीकांत, विनय सेन, आसीम और गजेंद्र समेत अन्य का विशेष योगदान रहा। मैच में रैफरी की भूमिका श्रीकांत ने निभाई।