CG Suicide: दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले… इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, फैली सनसनी

गरियाबंद। CG Suicide: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। पैराडाईज हेयर आर्ट नामक सेलून के संचालक गोलू सेन (32-35 वर्ष) ने अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली। इससे पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला और पंखे से लटके शव को बरामद किया। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।

यह पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र की है। जहां मंगलवार की रात म्रुतक गोलू ने अपने ही दुकान में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था- “मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि मरने के बाद दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले।”

इलाके में फैली सनसनी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर निगरानी शुरू कर दी। बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का दृश्य देखा, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गोलू सेन अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके सहकर्मियों ने बताया कि वह सामाजिक रूप से सक्रिय और खुशमिजाज व्यक्ति थे, लेकिन अंदरूनी पीड़ा से जूझ रहे थे। इस खबर से पूरे शहर में मातम पसर गया, और बड़ी संख्या में लोग उनके सेलून के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

CG Suicide: “मरने के बाद दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले”… इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, सनसनी

प्रारंभिक जांच में घरेलू तनाव को वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस (CG Suicide) अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। आखिर गोलू ने मौत को क्यों गले लगाया? पुलिस जांच में जुटी हुई है।