Wednesday, December 3, 2025
Home » Blog » दुर्ग में प्रदर्शनकारी 5 जमीन कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

दुर्ग में प्रदर्शनकारी 5 जमीन कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

5 दिनों से कई जिलों में प्रदर्शन जारी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Five protesting land dealers arrested in Durg छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों की सोमवार को पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने उग्र प्रदर्शन कर डयूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से झूमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बिना किसी अनुमति और सूचना के मार्ग अवरूद्ध कर प्रदर्शन करने वाले 5 लोगों को जेल भेजा गया है।

cg prime news

दुर्ग में जमीन कारोबारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जमीन की नई गाइडलाइन कर रहे विरोध

इन धाराओं के तहत की कार्रवाई

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 609/2025धारा 221, 126(2), 191(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 121(1),132 61(2). 125 (क) जोड़ा गया है। मामले के गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर प्रकरण के 5 आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। अन्य आरोपियों का पता तलाश की जा रही है।

इन व्यापारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. अनिल वासनिक उम्र 43 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर दुर्ग
2. विक्की चंद्राकर उम्र 32 वर्ष निवासी शीतला नगर दुर्ग
3. दिनेश पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी गयानगर दुर्ग
4. राकेश यादव उम्र 38 वर्ष निवासी गयानगर दुर्ग
5. जितेन्द्र बत्रा उम्र 41 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग

पुलिसकर्मियों पर झंडा और पानी के पाउच फेंके

पुलिस के मुताबिक व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों पर झंडा और पानी के पाउच फेंके थे। एक पाउच एएसपी सुखनंदन राठौर पर भी गिरा। इसके बाद उन्होंने लाठीचार्ज शुरू किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

लाठीचार्ज निंदनीय

जमीन व्यापारी कन्हैया मिश्रा ने कहा कि जमीन ही व्यापारियों के लिए रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया है। यही हमारा काम है। कई व्यापारी बुजुर्ग हैं। इस उम्र में वे न तो कोई नई नौकरी कर सकते हैं और न ही कोई दूसरा काम कर सकते हैं। लाठीचार्ज निंदनीय है।

5 दिनों से कई जिलों में प्रदर्शन जारी

छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइंस की वजह से जमीन की कीमतें 5-9 गुना बढ़ गई हैं। पिछले 5 दिनों से कई जिलों में प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सोमवार को दुर्ग में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जमीन व्यापारियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने 8 व्यापारियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। 5 जमीन व्यापारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, जबकि 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

You may also like