सरगुजा। Surguja Suicide Case: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 10वीं की छात्रा ने धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया। इसके बाद गले से निकला खून जमीन पर फैल गया। बहन ने जब यह मंजर देखा तो उसने परिवार के अन्य सदस्यों को मामले की जानकारी दी। आनन-फानन में नेहा को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना रविवार को करीब 2:30 बजे की है। जहां 16 वर्षीय नेहा बरगाह ने धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि नेहा बरगाह रविवार दोपहर घर लौटी थी। तेज धूप में बाहर घूमने को लेकर पिता राजेंद्र प्रसाद ने उससे सवाल किया, “इतनी धूप में तुम लोग कहां घूम रहे थे?” यह सवाल नेहा को नागवार गुजरा। नाराज होकर वह अपने कमरे में चली गई और वहां धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया।
बहन ने खून से लथपथ नेहा को देखा
घटना के दौरान गले से निकला खून जमीन पर फैल गया। नेहा की बहन ने जब कमरे में यह भयावह मंजर देखा, तो वह जोर-जोर से चिल्लाई, जिससे परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। बिस्तर पर पड़ा खून से सना ब्लेड देखकर सभी सन्न रह गए। आनन-फानन में परिवार ने नेहा को निजी वाहन से अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। परिवार से पूछताछ के जरिए नेहा की मानसिक स्थिति और इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि नेहा पढ़ाई में अच्छी थी, लेकिन छोटी-छोटी बातों को लेकर वह जल्दी आहत हो जाती थी।

