दुर्ग@CG Prime News. धर्मान्तरण को लेकर रविवार को पुलगांव थाने में जमकर बवाल हो गया। गुस्साएं ग्रामीणों ने धर्मांतरण कराने वाले विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर थाने का घेराव कर दिया। पीपरछेड़ी में रहने वाले चार परिवारों के खिलाफ दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। करीब 3 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद सीएसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और शिकायत जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की आश्वासन के बाद ग्रामीण घर लौटे।
रविवार को पीपरखेड़ी गांव की महिला पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचा और थाना का घेराव कर बैठ गए। उनका आरोप था कि गांव में चार मसीही समुदाय का परिवार आ गया है। जो गांव के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण करवा रहे है। उनके खिलाफ कई बार थाना में शिकायत की गई। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुआ। करीब 70 की संख्या में विरोध करने ग्रामीण थाना पहुंच गए। उस परिवार के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग करने लगे।