जांजगीर-चांपा। थाना सारागांव पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर अनाचार करने वाले आरोपी को कोरबा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। नाबालिग पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई।
घटना 6 अगस्त 2025 की रात की है, जब आरोपी हितेश कुमार साहू ( 20 वर्ष), निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाया गया था। परिजन की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में मामला दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरू की गई।
त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमनी सिदार के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों का उपयोग कर आरोपी को कोरबा क्षेत्र से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुभाष चौबे, थाना प्रभारी सारागांव, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े एवं आरक्षक दीपक ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।