Home » mainpaat news
Tag:

mainpaat news

अंबिकापर। मैनपाट की खूबसूरती देखने लोग हर दिन पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां का मेहता प्वाइंट एक्सीडेंटल स्पॉट बनता जा रहा है। दरअसल 1 जून को यहां खाई में अंबिकापुर के पर्यटकों की कार गिर गई थी। 6 जून को इसी स्थल पर पर्यटकों से भरी स्कॉर्पियो करीब 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में उसमें सवार 9 लोगों को चोटें आई हैं। सभी को नर्मदापुर अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट में कई टूरिस्ट प्वाइंट हैं। यहां के टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, फिश प्वाइंट, दलदली, उल्टापानी, पाताल कुआं समेत अन्य स्पॉट टूरिस्टों के पसंदीदा स्थल हैं। इन जगहों पर काफी संख्या में पर्यटक हर दिन पहुंचते हैं।

बन गया एक्सीडेंट स्पॉट

मैनपाट के मेहता प्वाइंट से प्रकृति का खूबसूरत नजारा देख जा सकता है। लेकिन पिछले 6 दिनों से यह स्थान एक्सीडेंटल स्पॉट के रूप में जाना जा रहा है।

दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के कांसाबेल से रविवार की दोपहर करीब 2 बजे 9 लोग मैनपाट के मेहता प्वाइंट पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 DQ 7951 करीब 40 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे ने सभी को चोटें आईं।